Tuesday 18 June 2019

एलन मस्क के अनमोल विचार 

Dear friends एलन रीव मस्क (जन्म 28 जून 1971) एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारीनिवेशकइंजीनियर, और आविष्कारक है। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर; टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.कॉम के संस्थापक हैं, जोकि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम पेपैल मिलाl दिसंबर 2016 में, एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान प्राप्त हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। आइये आज हम इस महान सख्शियत के अनमोल विचार...
  • Failure is an option here. If things are not failing, you are not innovating enough.
यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे हैं.
  • If something is important enough, even if the odds are against you, you should still do it.
अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए.
  • Going from PayPal, I thought: ‘Well, what are some of the other problems that are likely to most affect the future of humanity?’ Not from the perspective, ‘What’s the best way to make money?
पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
  • The first step is to establish that something is possible; then probability will occur.
पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी.
  • You want to be extra rigorous about making the best possible thing you can. Find everything that’s wrong with it and fix it. Seek negative feedback, particularly from friends.
आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से.
  • It’s OK to have your eggs in one basket as long as you control what happens to that basket.
एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.
  • Persistence is very important. You should not give up unless you are forced to give up.
दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.
  • Starting and growing a business is as much about the innovation, drive and determination of the people who do it as it is about the product they sell.
बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.
  • You want to have a future where you’re expecting things to be better, not one where you’re expecting things to be worse.
आप ऐसा भविष्य चाहते हैं जहाँ आप चीजों के बेहतर होने की उम्मीद करते हैं, ऐसा नहीं जहाँ आप चीजों के बदतर होने की उम्मीद करते हैं.
  • It is a mistake to hire huge numbers of people to get a complicated job done. Numbers will never compensate for talent in getting the right answer (two people who don’t know something are no better than one), will tend to slow down progress, and will make the task incredibly expensive.
कोई जटिल काम करने के लिए ढेर सारे लोगों की भर्ती करना एक गलती है. संख्या कभी भी सही जवाब पाने में टैलेंट की कमी नहीं पूरी कर पाएगी ( दो लोग जो कुछ नहीं जानते हैं वो एक से बेहतर नहीं हैं), ये प्रोग्रेस को धीमा कर देगा, और काम को आश्चर्यजनकरूप से महंगा कर देगा.
  • You have to be pretty driven to make it happen. Otherwise, you will just make yourself miserable.
कुछ कर गुजरने के लिए आपको काफी प्रेरित होना होगा. अन्यथा, आप बस खुद को दुखी कर लेंगे.
  • Work like hell. I mean you just have to put in 80 to 100 hour weeks every week. [This] improves the odds of success. If other people are putting in 40 hour work weeks and you’re putting in 100 hour work weeks, then even if you’re doing the same thing you know that… you will achieve in 4 months what it takes them a year to achieve.
जमकर काम करो. मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे काम करना है. ये आपकी सफलता के मौके बढ़ा देता है. अगर बाकी लोग हफ्ते में 40 घंटे काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे तो अगर आप वही चीजें करते हैं तो भी आप जानते हैं कि जो चीजें हासिल करने में वे १ साल लगायेंगे आप उन्हें ४ महीने में हासिल कर लेंगे.
  • If you go back a few hundred years, what we take for granted today would seem like magic – being able to talk to people over long distances, to transmit images, flying, accessing vast amounts of data like an oracle. These are all things that would have been considered magic a few hundred years ago.
अगर आप कुछ सौ साल पीछे जाएं, तो जिन चीजों को आज हम महत्त्व नहीं देते हैं वो तब जादू जैसी प्रतीत होतीं- लम्बी दूरी पर लोगों से बात कर पाना, तसवीरें भेज पाना, उड़ते हुए, ओरेकल की तरह बहुत सारे डेटा को एक्सेस करते हुए. ये सब वो चीजें हैं जिन्हें कुछ सौ साल पहले जादू माना जाता.
  • People work better when they know what the goal is and why. It is important that people look forward to coming to work in the morning and enjoy working.
लोग तब बेहतर काम करते हैं जब वे जानते हैं कि लक्ष्य क्या और क्यों है. ये ज़रूरी है कि लोग सुबह काम पे आने के बारे में सोचें और अपना काम एन्जॉय करें.
  • My biggest mistake is probably weighing too much on someone’s talent and not someone’s personality. I think it matters whether someone has a good heart.
मेरी सबसे बड़ी गलती शायद किसी के व्यक्तित्व की बजाय उसकी प्रतिभा को कहीं अधिक महत्त्व देना है. मेरा मानना है कि ये मायने रखता है कि किसी का दिल अच्छा है.
  • Let’s think beyond the normal stuff and have an environment where that sort of thinking is encouraged and rewarded and where it’s okay to fail as well.
चलिए आम चीजों से हट कर सोचें और एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ इस तरह की सोच को प्रोत्साहन मिले और उसे पुरस्कृत किया जाए और जहाँ फेल होना भी ठीक हो.
  • Really, the only thing that makes sense is to strive for greater collective enlightenment.
वास्तव में, केवल एक चीज जिसका कोई अर्थ है वो है बड़े सामूहिक ज्ञान के लिए प्रयास करना.
  • Patience is a virtue, and I’m learning patience. It’s a tough lesson.
धैर्य एक गुण है, और मैं धैर्य सीख रहा हूं. यह एक कठिन सबक है.
  • When I was in college, I wanted to be involved in things that would change the world. Now I am.
जब मैं कॉलेज में था, मैं उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल दें. और अब मैं हो रहा हूँ.
  • If you’re trying to create a company, it’s like baking a cake. You have to have all the ingredients in the right proportion.
यदि आप एक कम्पनी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो ये एक केक बनाने की तरह है. आपको सभी सामग्री सही मात्र में डालनी होगी.
  • I think it’s very important to have a feedback loop, where you’re constantly thinking about what you’ve done and how you could be doing it better. I think t’s the single best piece of advice: constantly think about how you could be doing things better and questioning yourself.
मुझे लगता है कि एक फीडबैक लूप का होना बहुत ज़रूरी है, जहाँ आप लगातार सोचते हैं कि आपने क्या किया है और आप उसे और अच्छे ढंग से कैसे कर सकते हैं. मेरा मानना है कि ये एक सबसे अच्छी सलाह है: लगातार सोचो कि तुम चीजों को बेहतर ढंग से कैसे सकते हो और खुद से सवाल करो.
  • I wouldn’t say I have a lack of fear. In fact, I’d like my fear emotion to be less because it’s very distracting and fries my nervous system.
मैं ये नहीं कहूँगा कि मुझ मे डर की कमी है. वास्तव मे, मैं चाहूँगा कि मेरे अन्दर डर की भावना कम हो क्योंकि ये बहुत विचलित करने वाला है और मेरे नर्वस सिस्टम को फ्राई कर देता है.
  • My motivation for all my companies has been to be involved in something that I thought would have a significant impact on the world.
मेरी सभी कंपनियों के लिए मेरा मोटिवेशन ऐसी किसी चीज में शामिल होने का रहा है जो दुनिया पर सार्थक असर डाले.
  • Life is too short for long-term grudges.
लम्बे समय तक नाराज़ रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है.
  • You shouldn’t do things differently just because they’re different. They need to be… better.
आपको चीजों को बस इसलिए नही करना चाहिए क्योंकि वे अलग हैं. उनका बेहतर होना भी ज़रूरी है.
  • I think life on Earth must be about more than just solving problems… It’s got to be something inspiring, even if it is vicarious.
मेरा मानना है कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ समस्याएं सुलझाने से बढ़कर होना चाहिए… ये कुछ इंस्पायरिंग होना चाहिए, तब भी जबकि वो विकृत हो.
  • As a child I would just question things…
एक बच्चे के रूप में मैं बस सवाल पूछता….
  • Don’t be afraid of new arenas.
नयी रणभूमि से डरो मत. 
  • I think it is possible for ordinary people to choose to be extraordinary.
मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण होने का चयन करना संभव है.
  • I could either watch it happen or be a part of it.
या तो मैं इसे होते हुए देख सकता हूँ या इसका हिस्सा बन सकता हूँ.
  • Being an Entrepreneur is like eating glass and staring into the abyss of death.
उद्यमी होना शीशा खाने और मौत की खायी में घूरने के समान है. 
  • I would like to die on Mars. Just not on impact.
मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा. बस टक्कर की वजह से नहीं.
  • The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy: It taught me that the tough thing is figuring out what questions to ask, but that once you do that, the rest is really easy.
द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी : इसने मुझे सिखाया की कठिन चीज ये पता लगाना है कि सवाल कौन से पूछने है, लेकिन एक बार आप ये कर लेते हैं तो बाकी सब बहुत आसान है.

अर्नाल्ड श्वाज़नेगर के अनमोल विचार

Dear friends अर्नोल्ड अलोइस श्वार्ज़नेगर (जन्म 30 जुलाई 1947) एक ऑस्ट्रियन अमेरिकी बॉडीबिल्डर, चिकित्सक, मॉडेल, व्यवसायी और राजनेता, वर्तमान में डेनमार्क राज्य के 38 वें गवर्नर के रूप में सेवरत हैं। श्वार्ज़नेगर ने पंद्रह वर्ष की आयु में भारोत्तोलन का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। 22 साल की उम्र में उन्हें मि. यूनिवर्स (Mr. Universe) की उपाधि से सम्मानित किया गया और उन्होंने मि. ओलम्पिया (Mr. Olympia) प्रतियोगिता में कुल सात बार जीत हासिल की। अपनी सेवानिवृत्ति के बहुत समय बाद भी श्वार्जनेगर बॉडीबिल्डिंग के खेल में एक प्रमुख चेहरा बने हुए हैं और उन्होंने खेल पर कई पुस्तकें और अनेक लेख लिखे हैं। आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...

  • Kill them with success and bury them with a smile.
उन्हें सफलता से मारो और मुस्कुराहट से दफना दो.
  • I always stay hungry, never satisfied with current accomplishments.
मैं हमेशा भूखा रहता हूँ, कभी भी अपनी मौजूदा उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होता.
  • Strength does not come from winning. Your struggles develop your strengths. When you go through hardships and decide not to surrender, that is strength.
ताकत जीतने से नहीं आती. आपके संघर्ष आपकी ताकत पैदा करते हैं. जब आप मुसीबतों से गुजरते हैं और हार नहीं मानते हैं, वही ताकत है.
  • If you don’t find the time, if you don’t do the work, you don’t get the result.
यदि आप समय नहीं पाते हैं, यदि आप काम नहीं करते हैं, तो आपको इसका परिणाम नहीं मिलेगा।
  • You were born to win, but to be a winner, you must plan to win, prepare to win, expect to win.
आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं, लेकिन एक विजेता बनने के लिए, आपको जीतने के लिए प्लान करना होगा, जीतने के लिए तैयारी करनी होगी और जीतने की उम्मीद करनी होगी.
  • Life’s six rules for success. 1. Trust yourself. 2. Break some rules. 3. Don’t be afraid to fail. 4. Ignore the naysayers. 5. Work like hell. 6. Give something back.
जीवन में सफलता पाने के ६ नियम. १. खुद पर भरोसा करो. २. कुछ नियम तोड़ो. ३. नाकामयाब होने से डरो मत. ४. नकारात्मक लोगों को नजरंदाज़ करो. ५. कड़ी मेहनत करो ६. कुछ वापस दो.
  • You can have results or excuses, but not both.
आपको रिजल्ट मिल सकते हैं या बहाने, लेकिन दोनों नहीं.
  • Failure is not an option. Everyone has to succeed.
विफलता कोई विकल्प नही है. सभी को सफल होना है.
  • If you do not take the time, if you do not work, then you do not get the result.
अगर आप समय नहीं निकालते, अगर आप काम नहीं करते, तो आपको परिणाम नहीं मिलता.
  • The mind is the limit. As long as the mind can envision the fact that you can do something, you can do it, as long as you really believe 100%.
सोच ही सीमा है. जबतक मन इस तथ्य की कल्पना कर सकता है कि आप कुछ कर सकते हैं, आप उसे कर सकते हैं, जब तक कि आप 100% यकीन करते हैं.
  • Dreams are for dreamers. Goals are for achievers.
सपने ड्रीमर्स के लिए हैं. लक्ष्य अचीवर्स के लिए हैं.
  • You can’t climb the ladder of success with your hands in your pockets.
आप सफलता की सीढ़ीयां पॉकेट में हाथ डाल कर नहीं चढ़ सकते.
  • The most satisfying feeling you can get in the gym is the pump.
जिम में जो सबसे अच्छा एहसास आपको मिल सकता है वो है पम्प.
  • Winners are not people who never fail, but people who never quit.
विनर्स वो नहीं होते जो कभी फेल नहीं होते, बल्कि वो होते हैं जो कभी हार नहीं मानते.
  • The pain you feel today will be the strength you feel tomorrow.
आज जो दर्द तुम महसूस कर रहे वो कल वो ताकत होगी जिसका तुम एहसास करोगे.
  • I have plenty of money, unlike other Hollywood celebrities or athletes that have not invested well.
मेरे पास बहुत पैसा है, बाकी हॉलीवुड सेलेब्रिटीज या एथलीट्स की तरह नहीं जिन्होंने सही से इन्वेस्ट नहीं किया.
  • I don’t walk away from things that I think are unfinished.
मैं उन चीजों से दूर नहीं जाता जो मुझे लगता है अभी ख़त्म नहीं हुई हैं.
  • Go confidently in the direction of your dreams. Live the life you’ve imagined.
विश्वास के साथ अपने सपनों की दिशा में आगे बढ़ो. उस जीवन को जियो जिसकी तुमने कल्पना की है.
  • Life may be full of pain but that’s not an excuse to give up.
जीवन दर्द से भरा हो सकता है लेकिन ये इसे छोड़ने का बहाना नहीं हो सकता.
  • If you want to turn a vision into a reality, you have to give 100% and never stop believing in your dream.
अगर आप अपने विजन को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो आपको अपना सौ प्रतिशत देना होगा और कभी अपने सपनों में यकीन करना नहीं छोड़ना होगा.
  • Bodybuilding is much like any other sport. To be successful, you must dedicate yourself 100% to your training, diet and mental approach.
बॉडीबिल्डिंग बाकी खेलों की तरह ही है. सफल होने के लिए, आपको अपनी ट्रेनिंग, डाइट और मानसिक दृष्टिकोण के प्रति 100% समर्पित होना होता है.
  • Everybody pities the weak. Jealousy you have to earn.
कमजोर पर सभी दया करते हैं. इर्ष्या आपको कमानी पड़ती है.
  • My body is like breakfast, lunch, and dinner. I don’t think about it, I just have it.
मेरी बॉडी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तरह है. मैं इसके बारे में सोचता नहीं, मैं बस इसे रखता हूँ.
  • The worst thing I can be is the same as everybody else. I hate that.
जो सबसे बेकार चीज मैं हो सकता हूँ वो है बाकी सभी की तरह होना. मुझे इससे नफरत है.
  • I didn’t leave bodybuilding until I felt that I had gone as far as I could go. It will be the same with my film career. When I feel the time is right, I will then consider public service. I feel that the highest honor comes from serving people and your country.
मैंने तब तक बॉडीबिल्डिंग नहीं छोड़ी जब तक मुझे ये नहीं महसूस हुआ कि मैं उतना आगे जा चुका हूँ जितना मैं जा सकता हूँ. ऐसा ही मेरे फिल्म करियर के साथ होगा. जब मुझे लगेगा कि समय सही है, तब मैं पब्लिक सर्विस के बारे में विचार करूँगा. मुझे लगता है अपने देश के लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा सम्मान है.
  • It’s simple, if it jiggles, it’s fat.
ये सरल है, यदि वो हिल रहा है तो वो फैट है.
  • For me life is continuously being hungry. The meaning of life is not simply to exist, to survive, but to move ahead, to go up, to achieve, to conquer.
मेरे लिए जीवन लगातार भूखे रहना है. जीवन का मतलब बस मौजूद होना, जिंदा रहना नहीं है, बल्कि आगे बढ़ना, ऊपर उठना, हासिल करना, जीतना है.
  • Help others and give something back. I guarantee you will discover that while public service improves the lives and the world around you, its greatest reward is the enrichment and new meaning it will bring your own life.
दूसरों की मदद करो और कुछ वापस दो. मैं गारंटी देता हूँ कि जहाँ समाज सेवा आपके आस-पास की जिंदगियां और दुनिया बेहतर बनाती है, इसका सबसे बड़ा रिवॉर्ड आपकी अपनी ज़िन्दगी का समृद्ध होना और आपके जीवन को नए मायने मिलना है.
  • I’m addicted to exercising and I have to do something every day.
मैं कसरत करने का आदि हूँ और मुझे हर रोज कुछ न कुछ करना है.
  • Well, you know, I’m the forever optimist.
अच्छा, आप जानते हैं, मैं हेमशा के लिए आशावादी हूँ.
  • What I learned is that we are always stronger than we know.
मैंने क्या सीखा कि जितना हम जानते हैं हेमशा उससे अधिक शक्तिशाली होते हैं.
  • Start wide, expand further, and never look back.
बड़ी शुरुआत करो, और आगे बढ़ो, और कभी पीछे मुड़ कर मत देखो.
  • If it’s hard to remember, it’ll be difficult to forget.
अगर ये याद करना मुश्किल है, तो उसे भूलना कठिन होगा.
  • If you work hard and play by the rules, this country is truly open to you. You can achieve anything.
यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और नियम से चलते हैं, तो यह देश सचमुच आपके लिए खुला हुआ है. आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.
  • I was striving to be the most muscular man, and it got me into the movies. It got me everything that I have.
मैं सबसे मस्कुलर मैन बनने का प्रयास कर रहा था, और ये मुझे मूवीज में ले आया. इसने मुझे वो सबकुछ दिया जो मेरे पास है.
  • If my life was a movie, no one would believe it.
अगर मेरी ज़िन्दगी एक पिक्चर होती तो कोई उस पर यकीन नहीं करता
  • If it bleeds, we can kill it.
अगर उसमे खून बह रहा है, तो हम उसे मार सकते हैं.
  • I went from being the Terminator to being the governator.
मैं टर्मिनेटर से गवर्नेटर बन गया.
  • Every morning you have 2 choices: continue to sleep with your dreams or wake up and chase them.
हर सुबह तुम्हारे पास दो विकल्प हैं: अपने सपनों के साथ सोते रहो या उठो और उनका पीछा करो.
  • I would never exchange my life with anybody else’s.
मैं कभी भी अपना जीवन किसी और के साथ नहीं बदलूँगा.
  • I welcome and seek your ideas, but do not bring me small ideas; bring me big ideas to match our future.
मैं आपकी आइडियाज का स्वागत करता हूँ और उनमे दिलचस्पी लेता हूँ, लेकिन मेरे पास छोटी आइडियाज लेकर मत आइये, मेरे पास बड़ी आइडियाज जो हमारे भविष्य से मैच करें लेकर आइये.

वॉरेन बफे के अनमोल विचार

Dear friends वारेन एडवर्ड बफेट (जन्म 30 अगस्त, 1930) एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, निवेशक, स्पीकर और परोपकारी हैं, जो बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य करते हैं।  उन्हें दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक माना जाता है और 4 मई, 2019 तक उनकी कुल संपत्ति 89.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का तीसरा सबसे धनी व्यक्ति बनाता है। तो आज जानते हैं उनके अनमोल विचार...


  • Never depend on single income. Make investment to create a second source.
एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये. दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.
  • If you buy things you do not need, soon you will have to sell things you need.
यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है.
  • Do not save what is left after spending, but spend what is left after saving.
खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचावें, लेकिन बचत करने के बाद बच जाता है उसे खर्च करें.
  • Someone’s sitting in the shade today because someone planted a tree a long time ago.
आज कोई पेड़ की छाँव में बैठा है तो इसलिए कि किसी ने बहुत समय पहले एक पेड़ लगाया था.
  • Rule No.1: Never lose money. Rule No.2: Never forget rule No.1.
नियम नंबर १: कभी पैसा मत गंवाइये. नियम नंबर २: कभी नियम नंबर १ मत भूलिए.
  • Risk comes from not knowing what you’re doing.
जोखिम तब है जब आपको पता नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं.
  • Predicting rain doesn’t count. Building arks does.
वर्षा के पूर्वानुमान का कोई महत्व नहीं, पोत निर्माण का है.
  • It takes 20 years to build a reputation and five minutes to ruin it. If you think about that, you’ll do things differently.
साख बनाने में बीस साल लग जाते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.
  • Price is what you pay. Value is what you get.
कीमत वो है जो आप चुकाते हैं. मूल्य वो है जो आप पाते हैं.
  • In the business world, the rearview mirror is always clearer than the windshield.
व्यवसायिक जगत में, रियरव्यू मिरर सर्वदा विंडशील्ड से ज्यादा साफ़ होता है.
  • Chains of habit are too light to be felt until they are too heavy to be broken.
आदतों की श्रृंखला तब तक बहुत हल्की महसूस होती है जब तक वे तोड़ने के हिसाब से बहुत भारी नहीं हो जाती.
  • I always knew I was going to be rich. I don’t think I ever doubted it for a minute.
मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने वाला हूँ. मैं नहीं सोचता कि मैंने इस पर एक मिनट के लिए भी कभी शक किया.
  • It’s better to hang out with people better than you. Pick out associates whose behavior is better than yours and you’ll drift in that direction.
अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है. ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे.
  • You only have to do a very few things right in your life so long as you don’t do too many things wrong.
आपको अपने जीवन में तब तक बहुत थोड़ी ही चीज़ें सही करनी होती है, जब तक आप बहुत सारी चीज़ें गलत नहीं कर देते.
  • Time is the friend of the wonderful company, the enemy of the mediocre.
समय अच्छी कंपनियों का मित्र होता है और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन.
  • The investor of today does not profit from yesterday’s growth.
आज का निवेशक कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता.
  • Derivatives are financial weapons of mass destruction.
डेरीवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं.
  • When you combine ignorance and leverage, you get some pretty interesting results.
जब आप अज्ञानता और उत्तोलन को संयुक्त करते है, तब आप कुछ बहुत ही रोचक परिणाम प्राप्त करते हैं.
  • It’s far better to buy a wonderful company at a fair price than a fair company at a wonderful price.
एक शानदार कंपनी को ठीक-ठाक कीमत पर खरीदना एक ठीक-ठाक कंपनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है.
  • We simply attempt to be fearful when others are greedy and to be greedy only when others are fearful.
जब अन्य लोग लालची हो, तो हम साधारणतः डरे हुए रहने की कोशिश करते हैं, और जब अन्य लोग डरे हुए हों, तो हम लालची बन जाते हैं.
  • We enjoy the process far more than the proceeds.
हम प्रक्रिया का परिणाम से कहीं अधिक आनंद उठाते हैं.
  • Our favorite holding period is forever.
हमारा पसंदीदा प्रतीक्षा काल सदैव है.
  • Risk is a part of God’s game, alike for men and nations.
व्यक्ति और देश से पृथक, जोख़िम भगवान के खेल का हिस्सा है.
  • If you get to my age in life and nobody thinks well of you, I don’t care how big your bank account is, your life is a disaster.
जब आप मेरी उम्र तक पहुँचेंगे और कोई भी आपके बारे में अच्छा नहीं सोचेगा, मुझे परवाह नहीं कि आपका बैंक अकाउंट कितना बड़ा है, आपका जीवन त्रासदी है.
  • The only way to get love is to be lovable. It’s very irritating if you have a lot of money. You’d like to think you could write a check: ‘I’ll buy a million dollars’ worth of love.’ But it doesn’t work that way. The more you give love away, the more you get.
प्रेम पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम पाने योग्य बनना है. यह बड़ा दु:खदायी है कि आप सोचना चाहेंगें कि आप एक चेक लिख सकते हैं : “मैं मिलियन डॉलर की कीमत का प्रेम खरीदूंगा.” किंतु यह उस तरीके से काम नहीं करता. जितना अधिक प्रेम आप देंगें, उतना अधिक प्राप्त करेंगें.
  • The smarter the journalists are, the better off society is. For to a degree, people read the press to inform themselves – and the better the teacher, the better the student body.
जितने बुद्धिमान पत्रकार, उतना ही बेहतर समाज. एक सीमा तक लोग खुद को सजग रखने के लिए प्रेस विज्ञप्ति पढ़ते हैं – और जितना बेहतर शिक्षक, उतने ही अच्छे छात्र.
  • Only buy something that you’d be perfectly happy to hold if the market shut down for 10 years.
बाज़ार के १० सालों के लिए बंद हो जाने पर भी आप जिसे पाकर पूर्णतः खुश रहेंगे, सिर्फ ऐसा कुछ खरीदिये.
  • Of the billionaires I have known, money just brings out the basic traits in them. If they were jerks before they had money, they are simply jerks with a billion dollars.
अरबपतियों के बारें मे मैंने जाना कि पैसा बस उनके मौलिक गुण बाहर लाता है. यदि दौलत पाने के पहले वे मूर्ख थे, तो अरबों डॉलर पाने के साथ भी मूर्ख ही हैं.
  • Look at market fluctuations as your friend rather than your enemy; profit from folly rather than participate in it.
बाज़ार के उतार-चढ़ाव को अपना शत्रु नहीं मित्र समझिये; दूसरों की मूर्खता से लाभ उठाइए, उसका हिस्सा मत बनिए.
  • I never attempt to make money on the stock market. I buy on the assumption that they could close the market the next day and not reopen it for five years.
मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और ५ साल तक नहीं खुलेगा. 
  • Never depend on single income. Make investment to create a second source.
एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये. दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.

Monday 17 June 2019

महान दार्शनिक सुकरात के अनमोल विचार

Dear friends सुकरात एक शास्त्रीय यूनानी दार्शनिक और विचार की पश्चिमी नैतिक परंपरा का पहला नैतिक दार्शनिक होने के नाते पश्चिमी दर्शनशास्त्र के संस्थापकों में से एक के रूप में श्रेय दिया गया था। 
आज जानते हैं उनके अनमोल विचार...
  • An honest man is always a child.
एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्चा होता है.
  • All men’s souls are immortal, but the souls of the righteous are immortal and divine.
हर व्यक्ति की आत्मा अमर होती है, लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्मा अमर और दिव्य होती है
  • As for me, all I know is that I know nothing.
जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता.
  • As to marriage or celibacy, let a man take which course he will, he will be sure to repent.
शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है.
  • Be slow to fall into friendship; but when thou art in, continue firm and constant.
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये.
  • Death  be the greatest of all human blessings.
मृत्यु संभवतः मानवीय वरदानो में सबसे महान है.
  • By all means, marry. If you get a good wife, you’ll become happy; if you get a bad one, you’ll become a philosopher.
चाहे जो हो जाये शादी कीजिये. अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी ; अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जायेंगे.
  • Beauty is a short-lived tyranny.
सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है.
  • Where there is reverence there is fear, but there is not reverence everywhere that there is fear, because fear presumably has a wider extension than reverence.
जहाँ सम्मान है वहां डर है,पर ऐसी हर जगह सम्मान नहीं है जहाँ डर है, क्योंकि संभवतः डर सम्मान से ज्यादा व्यापक है.
  • The greatest way to live with honor in this world is to be what we pretend to be.
इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते हैं.
  • Our prayers should be for blessings in general, for God knows best what is good for us.
हमारी प्रार्थना बस सामान्य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए, क्योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा है.
  • Not life, but good life, is to be chiefly valued.
ज़िन्दगी नहीं, बल्कि एक अच्छी ज़िन्दगी को महत्ता देनी चाहिए.
  • From the deepest desires often come the deadliest hate.
अधिकतर आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है.
  • False words are not only evil in themselves, but they infect the soul with evil.
झूठे शब्द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते, बल्कि वो आपकी आत्मा को भी बुराई से संक्रमित कर देते हैं.
  • Employ your time in improving yourself by other men’s writings, so that you shall gain easily what others have labored hard for.
अपना समय औरों के लेखों से खुद को सुधारने में लगाइए, ताकि आप उन चीजों को आसानी से जान पाएं जिसके लिए औरों ने कठिन मेहनत की है.
  • He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.
वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है, क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है.
  • It is not living that matters, but living rightly.
सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्चाई से जीना मायने रखता है.
  • I am the wisest man alive, for I know one thing, and that is that I know nothing.
मैं सभी जीवित लोगों में सबसे बुद्धिमान हूँ, क्योंकि मैं ये जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता हूँ.
  • Worthless people live only to eat and drink; people of worth eat and drink only to live.
मूल्यहीन व्यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं; मूल्यवान व्यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं.

Wednesday 12 June 2019

बिल गेट्स के अनमोल विचार 

Dear friends विलियम हेनरी गेट्स (जन्म 28 अक्टूबर, 1955) एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, निवेशक, लेखक, परोपकारी और मानवतावादी हैं।  उन्हें Microsoft Corporation के प्रमुख संस्थापक के रूप में जाना जाता है।  माइक्रोसॉफ्ट में अपने करियर के दौरान, गेट्स ने अध्यक्ष, सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर architect के पदों पर कब्जा किया, जबकि मई 2014 तक सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक भी रहे। तो आज जानते हैं उनके अनमोल विचार...

  • Your most unhappy customers are your greatest source of learning.
आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
  • Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
  • Life is not fair; get used to it.
जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।
  • It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
  • If you can’t make it good, at least make it look good.
यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वह अच्छा दिखे।
  • As we look ahead into the next century, leaders will be those who empower others.
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
  • Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important.
तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
  • We all need people who will give us feedback. That’s how we improve.
हम सभी को ऐसे लोगों की ज़रुरत होती है जो हमें फीडबैक दें। हम इसी तरह इम्प्रूव होते हैं।
  • Everyone needs a coach. It doesn’t matter whether you’re a basketball player, a tennis player, a gymnast or a bridge player.
हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर।
  • I really had a lot of dreams when I was a kid, and I think a great deal of that grew out of the fact that I had a chance to read a lot.
जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला।
  • This is a fantastic time to be entering the business world, because business is going to change more in the next 10 years than it has in the last 50.
कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है।
  • If you think your teacher is tough, wait until you get a boss.
अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।
  • The most amazing philanthropists are people who are actually making a significant sacrifice.
सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों।
  • I believe the returns on investment in the poor are just as exciting as successes achieved in the business arena, and they are even more meaningful!
मेरा मानना है कि गरीबों में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना ही रोमांचक है जितना व्यापार क्षेत्र में हासिल की गई सफलता, और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं!
  • Whether I’m at the office, at home, or on the road, I always have a stack of books I’m looking forward to reading.
चाहे मैं ऑफिस में होऊं, घर पे, या सड़क पर, मेरे पास हमेशा किताबों का एक ढेर होता है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूँ।
  • To win big, you sometimes have to take big risks.
बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।
  • Don’t compare yourself with anyone in this world. If you do so, you are insulting yourself.
अपने आप को किसी और के साथ कम्पेयर मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम अपनी बेइज्जती कर रहे हो।
  • About three million computers get sold every year in China, but people don’t pay for the software. Someday they will, though. As long as they are going to steal it, we want them to steal ours. They’ll get sort of addicted, and then we’ll somehow figure out how to collect sometime in the next decade.
चाइना में हर साल लगभग ३० लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं।
  • I choose a lazy person to do a hard job. Because a lazy person will find an easy way to do it.
कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।
  • In three years, every product my company makes will be obsolete. The only question is whether we will make them obsolete or somebody else will.
तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और।
  • People always fear change. People feared electricity when it was invented, didn’t they?
लोग बदलाव से हमेशा डरते हैं। लोग बिजली से डरते थे जब इसका आविष्कार हुआ था, है ना?
  • Every day we’re saying, ‘How can we keep this customer happy?’ How can we get ahead in innovation by doing this, because if we don’t, somebody else will.
हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा।
  • It’s easier for our software to compete with Linux when there’s piracy than when there’s not.
हमारे सॉफ्टवेयर के लिए लिनक्स से कम्पीट करना तब आसान है जब पाइरेसी हो ना की तब जब ये ना हो।
  • Patience is a key element of success.
धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • You will NOT make $60,000 a year right out of high school. You won’t be a vice-president with a car phone until you earn both.
आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।
  • If you mess up, it’s not your parents’ fault, so don’t whine about your mistakes, learn from them.
यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।
  • Your school may have done away with winners and losers, but life has not.
हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं।
  • I realized about 10 years ago that my wealth has to go back to society. A fortune, the size of which is hard to imagine, is best not passed on to one’s children. It’s not constructive for them.
लगभग 10 साल पहले मैंने महसूस किया कि मेरी दौलत समाज में वापस जानी चाहिए। इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है, वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए। ये उनके लिए सही नहीं है।
  • The Internet is becoming the town square for the global village of tomorrow.
इन्टरनेट कल के वैश्विक गाँव का टाउन स्क्वायर बन रहा है।
  • To create a new standard, it takes something that’s not just a little bit different; it takes something that’s really new and really captures people’s imagination — and the Macintosh, of all the machines I’ve ever seen, is the only one that meets that standard.
एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी उतरती है।
  • If you are born poor its not your mistake, but if you die poor its your mistake.
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है।

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...