Tuesday 18 June 2019

वॉरेन बफे के अनमोल विचार

Dear friends वारेन एडवर्ड बफेट (जन्म 30 अगस्त, 1930) एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, निवेशक, स्पीकर और परोपकारी हैं, जो बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य करते हैं।  उन्हें दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक माना जाता है और 4 मई, 2019 तक उनकी कुल संपत्ति 89.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का तीसरा सबसे धनी व्यक्ति बनाता है। तो आज जानते हैं उनके अनमोल विचार...


  • Never depend on single income. Make investment to create a second source.
एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये. दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.
  • If you buy things you do not need, soon you will have to sell things you need.
यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है.
  • Do not save what is left after spending, but spend what is left after saving.
खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचावें, लेकिन बचत करने के बाद बच जाता है उसे खर्च करें.
  • Someone’s sitting in the shade today because someone planted a tree a long time ago.
आज कोई पेड़ की छाँव में बैठा है तो इसलिए कि किसी ने बहुत समय पहले एक पेड़ लगाया था.
  • Rule No.1: Never lose money. Rule No.2: Never forget rule No.1.
नियम नंबर १: कभी पैसा मत गंवाइये. नियम नंबर २: कभी नियम नंबर १ मत भूलिए.
  • Risk comes from not knowing what you’re doing.
जोखिम तब है जब आपको पता नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं.
  • Predicting rain doesn’t count. Building arks does.
वर्षा के पूर्वानुमान का कोई महत्व नहीं, पोत निर्माण का है.
  • It takes 20 years to build a reputation and five minutes to ruin it. If you think about that, you’ll do things differently.
साख बनाने में बीस साल लग जाते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.
  • Price is what you pay. Value is what you get.
कीमत वो है जो आप चुकाते हैं. मूल्य वो है जो आप पाते हैं.
  • In the business world, the rearview mirror is always clearer than the windshield.
व्यवसायिक जगत में, रियरव्यू मिरर सर्वदा विंडशील्ड से ज्यादा साफ़ होता है.
  • Chains of habit are too light to be felt until they are too heavy to be broken.
आदतों की श्रृंखला तब तक बहुत हल्की महसूस होती है जब तक वे तोड़ने के हिसाब से बहुत भारी नहीं हो जाती.
  • I always knew I was going to be rich. I don’t think I ever doubted it for a minute.
मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने वाला हूँ. मैं नहीं सोचता कि मैंने इस पर एक मिनट के लिए भी कभी शक किया.
  • It’s better to hang out with people better than you. Pick out associates whose behavior is better than yours and you’ll drift in that direction.
अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है. ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे.
  • You only have to do a very few things right in your life so long as you don’t do too many things wrong.
आपको अपने जीवन में तब तक बहुत थोड़ी ही चीज़ें सही करनी होती है, जब तक आप बहुत सारी चीज़ें गलत नहीं कर देते.
  • Time is the friend of the wonderful company, the enemy of the mediocre.
समय अच्छी कंपनियों का मित्र होता है और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन.
  • The investor of today does not profit from yesterday’s growth.
आज का निवेशक कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता.
  • Derivatives are financial weapons of mass destruction.
डेरीवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं.
  • When you combine ignorance and leverage, you get some pretty interesting results.
जब आप अज्ञानता और उत्तोलन को संयुक्त करते है, तब आप कुछ बहुत ही रोचक परिणाम प्राप्त करते हैं.
  • It’s far better to buy a wonderful company at a fair price than a fair company at a wonderful price.
एक शानदार कंपनी को ठीक-ठाक कीमत पर खरीदना एक ठीक-ठाक कंपनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है.
  • We simply attempt to be fearful when others are greedy and to be greedy only when others are fearful.
जब अन्य लोग लालची हो, तो हम साधारणतः डरे हुए रहने की कोशिश करते हैं, और जब अन्य लोग डरे हुए हों, तो हम लालची बन जाते हैं.
  • We enjoy the process far more than the proceeds.
हम प्रक्रिया का परिणाम से कहीं अधिक आनंद उठाते हैं.
  • Our favorite holding period is forever.
हमारा पसंदीदा प्रतीक्षा काल सदैव है.
  • Risk is a part of God’s game, alike for men and nations.
व्यक्ति और देश से पृथक, जोख़िम भगवान के खेल का हिस्सा है.
  • If you get to my age in life and nobody thinks well of you, I don’t care how big your bank account is, your life is a disaster.
जब आप मेरी उम्र तक पहुँचेंगे और कोई भी आपके बारे में अच्छा नहीं सोचेगा, मुझे परवाह नहीं कि आपका बैंक अकाउंट कितना बड़ा है, आपका जीवन त्रासदी है.
  • The only way to get love is to be lovable. It’s very irritating if you have a lot of money. You’d like to think you could write a check: ‘I’ll buy a million dollars’ worth of love.’ But it doesn’t work that way. The more you give love away, the more you get.
प्रेम पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम पाने योग्य बनना है. यह बड़ा दु:खदायी है कि आप सोचना चाहेंगें कि आप एक चेक लिख सकते हैं : “मैं मिलियन डॉलर की कीमत का प्रेम खरीदूंगा.” किंतु यह उस तरीके से काम नहीं करता. जितना अधिक प्रेम आप देंगें, उतना अधिक प्राप्त करेंगें.
  • The smarter the journalists are, the better off society is. For to a degree, people read the press to inform themselves – and the better the teacher, the better the student body.
जितने बुद्धिमान पत्रकार, उतना ही बेहतर समाज. एक सीमा तक लोग खुद को सजग रखने के लिए प्रेस विज्ञप्ति पढ़ते हैं – और जितना बेहतर शिक्षक, उतने ही अच्छे छात्र.
  • Only buy something that you’d be perfectly happy to hold if the market shut down for 10 years.
बाज़ार के १० सालों के लिए बंद हो जाने पर भी आप जिसे पाकर पूर्णतः खुश रहेंगे, सिर्फ ऐसा कुछ खरीदिये.
  • Of the billionaires I have known, money just brings out the basic traits in them. If they were jerks before they had money, they are simply jerks with a billion dollars.
अरबपतियों के बारें मे मैंने जाना कि पैसा बस उनके मौलिक गुण बाहर लाता है. यदि दौलत पाने के पहले वे मूर्ख थे, तो अरबों डॉलर पाने के साथ भी मूर्ख ही हैं.
  • Look at market fluctuations as your friend rather than your enemy; profit from folly rather than participate in it.
बाज़ार के उतार-चढ़ाव को अपना शत्रु नहीं मित्र समझिये; दूसरों की मूर्खता से लाभ उठाइए, उसका हिस्सा मत बनिए.
  • I never attempt to make money on the stock market. I buy on the assumption that they could close the market the next day and not reopen it for five years.
मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और ५ साल तक नहीं खुलेगा. 
  • Never depend on single income. Make investment to create a second source.
एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये. दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...