Monday 20 May 2019

ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

Dear friends ब्रह्माकुमारी शिवानी जी आज एक जाना पहचाना नाम है और उन्होंने अपने विचारो द्वारा लाखो लोगो को प्रभावित किया है और उन्हें जीवन को जीने की एक नयी कला सीखाई है.वे एक Motivational Speaker व आध्यातिम्क शिक्षक है. ब्रह्माकुमारी शिवानी जी के प्रमुख और बेहतरीन अनमोल वचन आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है ...
  • हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन न करिए. एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं. आपका, उनका और सच.
Do not believe every heard and heard.  There are always three aspects of a story.  Yours, His and the Truth
  • दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये. आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना.
Keep away from these four things that make you sad.  Criticize, complain, condemn and compare.
  • अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए तो वो कुछ देर रोयेगा मगर संस्कार ना दिए जाएं तो वो जीवन भर रोयेगा.
If a child is not given a gift, he will cry for sometime but if the rites are not given, he will cry for a lifetime.
  • हमेशा इतने खुश रहे कि जब दूसरे आपको देखें तो वो भी खुश हो जाएं.
Always be so happy that when others see you, they too are happy.
  • दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें. कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट ना कर दें क्योंकि भगवान आपको वही देता है जिसमे आपको आनंद मिलता है.
Do not enjoy the trouble of others.  Somewhere God will not give you that gift because God gives you what you enjoy.
  • एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें.
We lose our love from a small fight, so it is better that we finish our fight with love.
  • अगर आप किसी की हेल्प करते है और फिर बदले में कुछ वापस चाहते हैं तो आप बिजनेस कर रहे होते हैं काइंडनेस नहीं.
If you do someone's help and then want something back in return, then you are doing business, not Kindness.
  • जीवन में सफल होने के लिए उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना किया है, लेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए.
To be successful in life, forget the problems you have encountered, but do not forget the lessons learned from those problems.
  • अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो वह सबसे बढ़िया भाग्य होता. हमारा भाग्य हमारे कर्म और हमारी मुक्त इच्छा से निर्मित होता है, भगवान् की इच्छा से नहीं.
If God were to write our destiny, then he would have been the best fate.  Our destiny is created by our actions and our free will, not by the will of God.
  • हम सभी पर्वत की चोटी पर जीना चाहते हैं लेकिन हमे खुशियाँ तब मिलती हैं जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते है.
We all want to live on the top of the mountain but we have the joys when we are climbing the mountains.
  • जन्म और मृत्यु के बीच में एक छोटा सा अंतराल है. इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए. जीवन के हर पल का आनंद लीजिये.
There is a small gap between birth and death.  So be happy in this interval and please others.  Enjoy every moment of life.
  • किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना इतना मुश्किल नहीं है, लेकिन उस इंसान को खोज पाना बहुत मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी का सम्मान करे.
It is not so difficult to sacrifice anything for anyone, but it is very difficult to find a person who respects your sacrifice.
  • हम सब के अन्दर एक मैजिक है जो हमारी उर्जा बदल देता है और हमारे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है. उसे ईमानदारी कहते हैं.
We all have a magic inside that changes our energy and changes the perception of others towards us.  Say it honestly.
  • हज़ारों सम्बन्ध रखना कोई बड़ा चमत्कार नहीं है. चमत्कार यह है की आप एक ऐसा सम्बन्ध बनाये जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हज़ारों आपके खिलाफ हो जाये.
Keeping thousands of relationships is not a big miracle.  The miracle is that you make such a relationship that still stands with you when thousands of people turn against you.
  • सभी यही कहते है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन मेरा मानना है की गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है.
Everyone says that mistake is the first step of success but I believe that improving the mistake is the first step of success.
  • लोग आपको हर्ट करते है लेकिन भगवान आपको हील करेंगे.
People hurt you but God will heal you.
  • ये दुनिया आपको जज करती हैं लेकिन भगवान आपको जस्टिफाई करेंगे.
These people judge you but God will justify you.
  • ईगो.. अपनी एक गलत इमेज के साथ अटैचमेंट है. मेरा शरीर, मेरा नाम, मेरा परिवार, मेरी डिग्री हर वो कुछ जो मेरा है, हम इसे ”मैं” कहते हैं और असली “मैं” को भूल चुके हैं.
Ego .. Its an attachment with a wrong image.  My body, my name, my family, my degree is everything that belongs to me, we call it "I" and have forgotten the real "I".
  • हैप्पीनेस कोई बनी बनाई चीज नहीं है बल्कि ये आपके अपने कर्मों द्वारा आती है.
Happiness is not a made thing but it comes by your own actions.
  • बदलाव का पहला कदम स्वीकार करना है जब आप एक बार खुद को स्वीकार कर लेते हैं तो आप बदलाव के दरवाजे खोल देते है.
To accept the first step of change, once you accept yourself, you open the door to change.
  • सच एक डेबिट कार्ड की तरह है – पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें वही झूठ एक क्रेडिट कार्ड की तरह है – पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं.
The truth is like a debit card - first pay the price and enjoy later. The same lie is like a credit card - first enjoy and pay later.
  • आपका माइंड एक मैगनेट की तरह है. अगर आप ब्लेसिंग्स के बारे में सोचेंगे तो आप ब्लेसिंग्स को attract करेंगे। अगर आप प्रोब्लम्स के बारे में सोचेंगे तो आप Problems को Attaract करेंगे. इसलिए हमेशा अच्छे विचारों के बारे में सोचें और हमेशा Positive रहे.
Your mind is like a Magnet.  If you think of Blessings, you will attract Blessings.  If you think about the problems then you will Attaract Problems.  Therefore always think about good ideas and always be positive.
  • अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं बन सकते तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनके दुःख मिटा सके.
If you can not become a pencil writing someone's happiness, then get a good eraser that can get rid of their pain.
  • कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं. याद रखिये गोल्ड मैडल जीतने वाला भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है.
Never raise your head high in pride or arrogance.  Remember the Gold Medal winner also gets the medal only when he bows his head.
  • हर बार जब हम कहते हैं ऐसा परिस्थितियों और लोगों की वजह से हुआ तब हम अपनी मनोदशा के लिए उन्हें दोष दे रहे होते है.
Every time we say that due to circumstances and people, we are blaming them for our mood.
  • जब लोहे की रॉड गरम हो जाती है तो आप उसे किसी भी आकार में ढाल सकते हैं. कभी भी अपना मिजाज़ खराब मत करिए नहीं तो लोग आपको उसी तरह से ढाल देंगे जैसा वे चाहते है.
When the iron rod gets hot then you can mold it in any shape.  Do not spoil your mood anytime, otherwise people will mold you in the same way they want.
  • साइंस और आध्यात्म दोनी एक ही चीज कहते है की – विश्वास मत करो बल्कि अनुभव करो.
Both science and spirituality say the same thing - do not believe but rather experience.
  • नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जिया जा सकता इसलिए जितना हो सके अपने नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो.
Positive living can not be done with negative thinking, so as much as possible, turn your negative thoughts into positive thoughts.
  • सफल रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि हमारे बीच कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम कितने अच्छे से मिसअंडरस्टैंडिंग से बच पाते है.
Successful relationships do not depend on how good understanding is between us.  Rather it depends on how well we can escape from Missunderstand.
  • समस्या उतनी ही बड़ी होती है जितनी बड़ी हम पीड़ा उत्पन्न करते हैं. अगर हम स्थिर रहें तो समस्या बहुत छोटी और आसानी से सामना की जा सकने वाली लगती है.
The problem is as big as the pain we generate.  If we remain stable, then the problem seems to be very small and easily accessible.
  • जीभ में कोई हड्डी नहीं होती लेकिन एक टूटे हुए दिल के लिए यह शक्ति का स्तम्भ हो सकती है. इसे सावधानी से प्रयोग करिए.
There is no bone in the tongue but for a broken heart it can be a pillar of power.  Use it carefully.
  • जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है. हर कोई अपनी यात्रा पर है. अपने चुनावों, क्षमता, मूल्यों और सिद्धांतो के अनुसार जिएं.
Life is not a competition.  Everyone is on their journey.  Live according to your choices, capabilities, values ​​and principles.
  • आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर आप उसे कंट्रोल करते हैं लेकिन अगर आपका दिमाग आपको कंट्रोल करता है तो वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है.
Your brain is your best friend if you control it but if your brain controls you then it becomes your biggest enemy.
  • आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं. उसे अपने आंसुओ से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें.
Your smile is the sign of God on your face.  Do not let them wash with your tears or wipe with anger.
  • किसी को अपनी ज़ुबान द्वारा चोट मत पहुंचाइये. आप में भी गलतियाँ हैं और दुसरो के पास भी ज़ुबान है इसलिए सावधान रहिये.
Do not hurt anyone by your tongue.  You also have mistakes and others also have the word so be careful.
  • अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी सम्भव है.
If you trust yourself then nothing is possible.
  • अमीर होने के दो तरीके हैं. पहला है वो सब कुछ पा लेना जो आप चाहते हैं और दूसरा है जो कुछ आपके पास है उससे संतुष्ट हो जाना.
There are two ways to be rich.  The first is to find everything you want and the other is to be satisfied with whatever you have.
  • सबसे अच्छा रिश्ता वो है जिसमे कल की लड़ाई आज की बातचीत को ना रोके.
The best relationship is the one in which tomorrow's fight does not stop today's conversation.
  • अगर आप अपना विजन ऊँचा रखेंगे तो आपका सिर अपने आप उठा रहेगा.
If you keep your vision high then your head will lift itself.
  • अपने शब्दों के साथ सावधान रहे. एक बार वो कह दिए जाएं तो उन्हें सिर्फ माफ़ किया जा सकता है भुलाया नहीं जा सकता.
Be careful with your words.  Once he is told, he can only be forgiven, he can not be forgotten.
  • किसी का खराब काम देखकर क्रोध आना मामूली बात है लेकिन क्रोध के बजाय दुआ निकलना महान आत्मा के लक्षण हैं.
It is a minor matter to see anger by seeing someone's bad work, but getting anger instead of anger is the sign of the great soul.
  • खुश रहने के लिए हमें किसी वजह की तलाश नहीं करनी चाहिए. अगर आप किसी वजह से खुश हैं तो आप खतरे में हैं क्योंकि वो वजह आपसे कभी भी छिन सकती है.
We should not seek any reason to be happy.  If you are happy for some reason then you are in danger because that reason can never be missed by you.
  • जीवन की हर समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है इसलिए जब समस्या आये तो निराश मत होए उसका अंत आपकी उम्मीद से सुन्दर हो सकता है.
A gift is hidden within every problem of life, so when the problem comes, do not get frustrated, its end can be beautiful with your hope.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...