Wednesday, 12 June 2019

बिल गेट्स के अनमोल विचार 

Dear friends विलियम हेनरी गेट्स (जन्म 28 अक्टूबर, 1955) एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, निवेशक, लेखक, परोपकारी और मानवतावादी हैं।  उन्हें Microsoft Corporation के प्रमुख संस्थापक के रूप में जाना जाता है।  माइक्रोसॉफ्ट में अपने करियर के दौरान, गेट्स ने अध्यक्ष, सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर architect के पदों पर कब्जा किया, जबकि मई 2014 तक सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक भी रहे। तो आज जानते हैं उनके अनमोल विचार...

  • Your most unhappy customers are your greatest source of learning.
आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
  • Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
  • Life is not fair; get used to it.
जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।
  • It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
  • If you can’t make it good, at least make it look good.
यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वह अच्छा दिखे।
  • As we look ahead into the next century, leaders will be those who empower others.
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
  • Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important.
तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
  • We all need people who will give us feedback. That’s how we improve.
हम सभी को ऐसे लोगों की ज़रुरत होती है जो हमें फीडबैक दें। हम इसी तरह इम्प्रूव होते हैं।
  • Everyone needs a coach. It doesn’t matter whether you’re a basketball player, a tennis player, a gymnast or a bridge player.
हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर।
  • I really had a lot of dreams when I was a kid, and I think a great deal of that grew out of the fact that I had a chance to read a lot.
जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला।
  • This is a fantastic time to be entering the business world, because business is going to change more in the next 10 years than it has in the last 50.
कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है।
  • If you think your teacher is tough, wait until you get a boss.
अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।
  • The most amazing philanthropists are people who are actually making a significant sacrifice.
सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों।
  • I believe the returns on investment in the poor are just as exciting as successes achieved in the business arena, and they are even more meaningful!
मेरा मानना है कि गरीबों में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना ही रोमांचक है जितना व्यापार क्षेत्र में हासिल की गई सफलता, और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं!
  • Whether I’m at the office, at home, or on the road, I always have a stack of books I’m looking forward to reading.
चाहे मैं ऑफिस में होऊं, घर पे, या सड़क पर, मेरे पास हमेशा किताबों का एक ढेर होता है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूँ।
  • To win big, you sometimes have to take big risks.
बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।
  • Don’t compare yourself with anyone in this world. If you do so, you are insulting yourself.
अपने आप को किसी और के साथ कम्पेयर मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम अपनी बेइज्जती कर रहे हो।
  • About three million computers get sold every year in China, but people don’t pay for the software. Someday they will, though. As long as they are going to steal it, we want them to steal ours. They’ll get sort of addicted, and then we’ll somehow figure out how to collect sometime in the next decade.
चाइना में हर साल लगभग ३० लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं।
  • I choose a lazy person to do a hard job. Because a lazy person will find an easy way to do it.
कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।
  • In three years, every product my company makes will be obsolete. The only question is whether we will make them obsolete or somebody else will.
तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और।
  • People always fear change. People feared electricity when it was invented, didn’t they?
लोग बदलाव से हमेशा डरते हैं। लोग बिजली से डरते थे जब इसका आविष्कार हुआ था, है ना?
  • Every day we’re saying, ‘How can we keep this customer happy?’ How can we get ahead in innovation by doing this, because if we don’t, somebody else will.
हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा।
  • It’s easier for our software to compete with Linux when there’s piracy than when there’s not.
हमारे सॉफ्टवेयर के लिए लिनक्स से कम्पीट करना तब आसान है जब पाइरेसी हो ना की तब जब ये ना हो।
  • Patience is a key element of success.
धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • You will NOT make $60,000 a year right out of high school. You won’t be a vice-president with a car phone until you earn both.
आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।
  • If you mess up, it’s not your parents’ fault, so don’t whine about your mistakes, learn from them.
यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।
  • Your school may have done away with winners and losers, but life has not.
हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं।
  • I realized about 10 years ago that my wealth has to go back to society. A fortune, the size of which is hard to imagine, is best not passed on to one’s children. It’s not constructive for them.
लगभग 10 साल पहले मैंने महसूस किया कि मेरी दौलत समाज में वापस जानी चाहिए। इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है, वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए। ये उनके लिए सही नहीं है।
  • The Internet is becoming the town square for the global village of tomorrow.
इन्टरनेट कल के वैश्विक गाँव का टाउन स्क्वायर बन रहा है।
  • To create a new standard, it takes something that’s not just a little bit different; it takes something that’s really new and really captures people’s imagination — and the Macintosh, of all the machines I’ve ever seen, is the only one that meets that standard.
एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी उतरती है।
  • If you are born poor its not your mistake, but if you die poor its your mistake.
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है।

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...