Saturday 20 May 2023

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल स्थित लुम्बिनी में 563वीं ईसा पूर्व में एक राजपरिवार में हुआ था। गौतम बुद्ध के अनमोल विचार व्यक्ति को जीवन में सफल और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। भारत समेत कई देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। यदि आप अपने जीवन में ज्ञान का प्रकाश चाहते हैं और जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं, तो महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन को एक बार जरूर पढ़ें। आइये जानते है अनमोल विचारों को....

  • Do not dwell in the past, do not dream of the future, concentrate the mind on the present moment.

अतीत में मत रहो, भविष्य के सपने मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो।

  • Every morning we are born again. What we do today is what matters most.

हर सुबह हम फिर से जन्म लेते हैं।  आज हम क्या करते हैं यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।

  • You will not be punished for your anger, you will be punished by your anger.

तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे।

  • The trouble is, you think you have time.

परेशानी ये है कि तुम्हे लगता है तुम्हारे पास समय है।

  • If you light a lamp for somebody, it will also brighten your path.

अगर आप किसी के लिए दीया जलाएंगे तो वो आपका भी रास्ता रोशन करेगा।

  • Happiness will never come to those who fail to appreciate what they already have.

खुशी उन लोगों के पास कभी नहीं आएगी जो उनके पास पहले से मौजूद चीजों की सराहना करने में विफल रहते हैं।

  • Every morning we are born again. What we do today is what matters most.”

हर सुबह हम फिर से जन्म लेते हैं।  आज हम जो करते हैं वह सबसे ज्यादा मायने रखता है।

  • Your worst enemy cannot harm you as much as your own unguarded thoughts.

आपका सबसे बड़ा दुश्मन आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता जितना आपके खुद के बेपरवाह विचार।

  • Train your mind to see something good in everything.

हर चीज में कुछ अच्छा देखने के लिए अपने दिमाग को प्रशिक्षित करें।

  • The quieter you become, the more you can hear.

आप जितने शांत हो जाते हैं, उतना ही अधिक आप सुन सकते हैं।

  • No matter how hard the past, you can always begin.

अतीत कितना भी कठिन क्यों न हो, आप हमेशा शुरुआत कर सकते हैं।

  • With our thoughts, we make the world.

अपने विचारों के साथ, हम दुनिया बनाते हैं।

  • You only lose what you cling to.

तुम जिस के पीछे पड़ते हो उसी को खो देते हो।

  • Rule your mind or it will rule you.

अपने दिमाग पर शासन करें या यह आप पर शासन करेगा।

  • The root of suffering is attachment.

दुख का मूल आसक्ति है।

  • Nothing can harm you as much as your own thoughts unguarded.

कोई भी चीज़ आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकती, जितना कि आपके खुद के विचार बेपरवाह हैं।

  • Learn this from water: loud splashes the brook but the oceans depth are calm.

पानी से यह सीखो: नाला जोर से छलकता है लेकिन महासागर की गहराई शांत होती है।

  • Avoid evil deeds as a man who loves life avoids poison.

बुरे कर्मों से ऐसे बचें जैसे जीवन से प्रेम करने वाला व्यक्ति विष से बचता है।

  • Believe nothing, no matter where you read it, or who said it, no matter if I have said it, unless it agrees with your own reason and your own common sense.

कुछ भी विश्वास मत करो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने इसे कहाँ पढ़ा है, या किसने कहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने इसे कहा है, जब तक कि यह आपके अपने कारण और आपके अपने सामान्य ज्ञान से सहमत न हो।

  • Teach this triple truth to all: A generous heart, kind speech, and a life of service and compassion are the things which renew humanity.

यह तिहरा सत्य सभी को सिखाएं: एक उदार हृदय, दयालु भाषण, और सेवा और करुणा का जीवन ऐसी चीजें हैं जो मानवता को नवीनीकृत करती हैं।

  • However many holy words you read, however many you speak, what good will they do you if you do not act on upon them?

आप चाहे कितने भी पवित्र शब्द पढ़ लें, चाहे जितने बोल लें, यदि आप उन पर अमल नहीं करेंगे तो वे आपका क्या भला करेंगे?

  • Every human being is the author of his own health or disease.

प्रत्येक मनुष्य अपने स्वयं के स्वास्थ्य या रोग का लेखक है।

  • Nothing is permanent.

कुछ भी स्थायी नहीं है।

  • Set your heart on doing good. Do it over and over again and you will be filled with joy.

अच्छा करने पर अपना दिल लगाओ।  इसे बार-बार करें और आप आनंद से भर जाएंगे।

  • True love is born from understanding.

सच्चा प्यार समझ से पैदा होता है।

  • No one saves us but ourselves. No one can and no one may. We ourselves must walk the path.

हमें कोई नहीं बल्कि हम खुद ही बचाते हैं।  कोई भी इसे कर नहीं सकता और कोई भी इसे करने की कोशिश ना करे।  हमें खुद रास्ते पर चलना चाहिए।

  • Health is the greatest gift, contentment the greatest wealth, faithfulness the best relationship.

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे अच्छा रिश्ता है।

  • Believe nothing, no matter where you read it, or who said it, no matter if I have said it unless it agrees with your own reason and your own common sense.

कुछ भी विश्वास न करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे कहां पढ़ते हैं, या किसने इसे कहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने इसे कहा है, जब तक कि यह आपके अपने कारण और आपके सामान्य ज्ञान से सहमत न हो।

  • If we could see the miracle of a single flower clearly our whole life would change.

यदि हम एक फूल के चमत्कार को स्पष्ट रूप से देख सकें तो हमारा पूरा जीवन बदल जाएगा।

  • It is better to conquer yourself than to win a thousand battles. Then the victory is yours. It cannot be taken from you.

हज़ारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर है खुद पर जीत हासिल करना।  फिर जीत आपकी है।  इसे आपसे नहीं लिया जा सकता है।

  • Peace comes from within.  Do not seek it without.

शांति भीतर से आती है।  इसके बिना मत खोजो।

  • Three things can not hide for long: the Moon, the Sun and the Truth.

तीन चीजें अधिक समय तक नहीं छुप सकतीं: चंद्रमा, सूर्य और सत्य।

  • Holding on to anger is like grasping a hot coal with the intent of throwing it at someone else; you are the one who gets burned.

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के समान है;  तुम ही जलते हो।

  • Your purpose in life is to find your purpose and give your whole heart and soul to it.

जीवन में आपका उद्देश्य अपने उद्देश्य को खोजना है और अपना पूरा दिल और आत्मा इसके लिए देना है।

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...