Tuesday 18 June 2019

एलन मस्क के अनमोल विचार 

Dear friends एलन रीव मस्क (जन्म 28 जून 1971) एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारीनिवेशकइंजीनियर, और आविष्कारक है। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर; टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.कॉम के संस्थापक हैं, जोकि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम पेपैल मिलाl दिसंबर 2016 में, एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान प्राप्त हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। आइये आज हम इस महान सख्शियत के अनमोल विचार...
  • Failure is an option here. If things are not failing, you are not innovating enough.
यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे हैं.
  • If something is important enough, even if the odds are against you, you should still do it.
अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए.
  • Going from PayPal, I thought: ‘Well, what are some of the other problems that are likely to most affect the future of humanity?’ Not from the perspective, ‘What’s the best way to make money?
पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
  • The first step is to establish that something is possible; then probability will occur.
पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी.
  • You want to be extra rigorous about making the best possible thing you can. Find everything that’s wrong with it and fix it. Seek negative feedback, particularly from friends.
आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से.
  • It’s OK to have your eggs in one basket as long as you control what happens to that basket.
एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.
  • Persistence is very important. You should not give up unless you are forced to give up.
दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.
  • Starting and growing a business is as much about the innovation, drive and determination of the people who do it as it is about the product they sell.
बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.
  • You want to have a future where you’re expecting things to be better, not one where you’re expecting things to be worse.
आप ऐसा भविष्य चाहते हैं जहाँ आप चीजों के बेहतर होने की उम्मीद करते हैं, ऐसा नहीं जहाँ आप चीजों के बदतर होने की उम्मीद करते हैं.
  • It is a mistake to hire huge numbers of people to get a complicated job done. Numbers will never compensate for talent in getting the right answer (two people who don’t know something are no better than one), will tend to slow down progress, and will make the task incredibly expensive.
कोई जटिल काम करने के लिए ढेर सारे लोगों की भर्ती करना एक गलती है. संख्या कभी भी सही जवाब पाने में टैलेंट की कमी नहीं पूरी कर पाएगी ( दो लोग जो कुछ नहीं जानते हैं वो एक से बेहतर नहीं हैं), ये प्रोग्रेस को धीमा कर देगा, और काम को आश्चर्यजनकरूप से महंगा कर देगा.
  • You have to be pretty driven to make it happen. Otherwise, you will just make yourself miserable.
कुछ कर गुजरने के लिए आपको काफी प्रेरित होना होगा. अन्यथा, आप बस खुद को दुखी कर लेंगे.
  • Work like hell. I mean you just have to put in 80 to 100 hour weeks every week. [This] improves the odds of success. If other people are putting in 40 hour work weeks and you’re putting in 100 hour work weeks, then even if you’re doing the same thing you know that… you will achieve in 4 months what it takes them a year to achieve.
जमकर काम करो. मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे काम करना है. ये आपकी सफलता के मौके बढ़ा देता है. अगर बाकी लोग हफ्ते में 40 घंटे काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे तो अगर आप वही चीजें करते हैं तो भी आप जानते हैं कि जो चीजें हासिल करने में वे १ साल लगायेंगे आप उन्हें ४ महीने में हासिल कर लेंगे.
  • If you go back a few hundred years, what we take for granted today would seem like magic – being able to talk to people over long distances, to transmit images, flying, accessing vast amounts of data like an oracle. These are all things that would have been considered magic a few hundred years ago.
अगर आप कुछ सौ साल पीछे जाएं, तो जिन चीजों को आज हम महत्त्व नहीं देते हैं वो तब जादू जैसी प्रतीत होतीं- लम्बी दूरी पर लोगों से बात कर पाना, तसवीरें भेज पाना, उड़ते हुए, ओरेकल की तरह बहुत सारे डेटा को एक्सेस करते हुए. ये सब वो चीजें हैं जिन्हें कुछ सौ साल पहले जादू माना जाता.
  • People work better when they know what the goal is and why. It is important that people look forward to coming to work in the morning and enjoy working.
लोग तब बेहतर काम करते हैं जब वे जानते हैं कि लक्ष्य क्या और क्यों है. ये ज़रूरी है कि लोग सुबह काम पे आने के बारे में सोचें और अपना काम एन्जॉय करें.
  • My biggest mistake is probably weighing too much on someone’s talent and not someone’s personality. I think it matters whether someone has a good heart.
मेरी सबसे बड़ी गलती शायद किसी के व्यक्तित्व की बजाय उसकी प्रतिभा को कहीं अधिक महत्त्व देना है. मेरा मानना है कि ये मायने रखता है कि किसी का दिल अच्छा है.
  • Let’s think beyond the normal stuff and have an environment where that sort of thinking is encouraged and rewarded and where it’s okay to fail as well.
चलिए आम चीजों से हट कर सोचें और एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ इस तरह की सोच को प्रोत्साहन मिले और उसे पुरस्कृत किया जाए और जहाँ फेल होना भी ठीक हो.
  • Really, the only thing that makes sense is to strive for greater collective enlightenment.
वास्तव में, केवल एक चीज जिसका कोई अर्थ है वो है बड़े सामूहिक ज्ञान के लिए प्रयास करना.
  • Patience is a virtue, and I’m learning patience. It’s a tough lesson.
धैर्य एक गुण है, और मैं धैर्य सीख रहा हूं. यह एक कठिन सबक है.
  • When I was in college, I wanted to be involved in things that would change the world. Now I am.
जब मैं कॉलेज में था, मैं उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल दें. और अब मैं हो रहा हूँ.
  • If you’re trying to create a company, it’s like baking a cake. You have to have all the ingredients in the right proportion.
यदि आप एक कम्पनी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो ये एक केक बनाने की तरह है. आपको सभी सामग्री सही मात्र में डालनी होगी.
  • I think it’s very important to have a feedback loop, where you’re constantly thinking about what you’ve done and how you could be doing it better. I think t’s the single best piece of advice: constantly think about how you could be doing things better and questioning yourself.
मुझे लगता है कि एक फीडबैक लूप का होना बहुत ज़रूरी है, जहाँ आप लगातार सोचते हैं कि आपने क्या किया है और आप उसे और अच्छे ढंग से कैसे कर सकते हैं. मेरा मानना है कि ये एक सबसे अच्छी सलाह है: लगातार सोचो कि तुम चीजों को बेहतर ढंग से कैसे सकते हो और खुद से सवाल करो.
  • I wouldn’t say I have a lack of fear. In fact, I’d like my fear emotion to be less because it’s very distracting and fries my nervous system.
मैं ये नहीं कहूँगा कि मुझ मे डर की कमी है. वास्तव मे, मैं चाहूँगा कि मेरे अन्दर डर की भावना कम हो क्योंकि ये बहुत विचलित करने वाला है और मेरे नर्वस सिस्टम को फ्राई कर देता है.
  • My motivation for all my companies has been to be involved in something that I thought would have a significant impact on the world.
मेरी सभी कंपनियों के लिए मेरा मोटिवेशन ऐसी किसी चीज में शामिल होने का रहा है जो दुनिया पर सार्थक असर डाले.
  • Life is too short for long-term grudges.
लम्बे समय तक नाराज़ रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है.
  • You shouldn’t do things differently just because they’re different. They need to be… better.
आपको चीजों को बस इसलिए नही करना चाहिए क्योंकि वे अलग हैं. उनका बेहतर होना भी ज़रूरी है.
  • I think life on Earth must be about more than just solving problems… It’s got to be something inspiring, even if it is vicarious.
मेरा मानना है कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ समस्याएं सुलझाने से बढ़कर होना चाहिए… ये कुछ इंस्पायरिंग होना चाहिए, तब भी जबकि वो विकृत हो.
  • As a child I would just question things…
एक बच्चे के रूप में मैं बस सवाल पूछता….
  • Don’t be afraid of new arenas.
नयी रणभूमि से डरो मत. 
  • I think it is possible for ordinary people to choose to be extraordinary.
मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण होने का चयन करना संभव है.
  • I could either watch it happen or be a part of it.
या तो मैं इसे होते हुए देख सकता हूँ या इसका हिस्सा बन सकता हूँ.
  • Being an Entrepreneur is like eating glass and staring into the abyss of death.
उद्यमी होना शीशा खाने और मौत की खायी में घूरने के समान है. 
  • I would like to die on Mars. Just not on impact.
मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा. बस टक्कर की वजह से नहीं.
  • The Hitchhiker’s Guide to the Galaxy: It taught me that the tough thing is figuring out what questions to ask, but that once you do that, the rest is really easy.
द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी : इसने मुझे सिखाया की कठिन चीज ये पता लगाना है कि सवाल कौन से पूछने है, लेकिन एक बार आप ये कर लेते हैं तो बाकी सब बहुत आसान है.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...