Friday 31 May 2019

रॉबर्ट कियोसाकी के प्रेरक विचार

Dear friends रॉबर्ट टोरु कियोसाकी (जन्म 8 अप्रैल, 1947) एक अमेरिकी व्यवसायी और लेखक हैं। कियोसाकी रिच ग्लोबल एलएलसी और रिच डैड कंपनी की संस्थापक है, जो एक निजी वित्तीय शिक्षा कंपनी है जो पुस्तकों और वीडियो के माध्यम से लोगों को व्यक्तिगत वित्त और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करती है। कंपनी के मुख्य राजस्व रिच डैड सेमिनारों की फ्रेंचाइजी से आते हैं जो स्वतंत्र लोगों द्वारा शुल्क के लिए कियोसाकी के ब्रांड का उपयोग करके संचालित किए जाते हैं। वे व्यवसाय और वित्तीय अवधारणाओं के बारे में वयस्कों और बच्चों को शिक्षित करने के लिए कैशफ्लो बोर्ड और सॉफ्टवेयर गेम के निर्माता भी हैं। कियोसाकी 26 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें पुस्तकों के अंतरराष्ट्रीय स्व-प्रकाशित व्यक्तिगत वित्त रिच डैड पुअर डैड श्रृंखला शामिल है, जिसका 51 भाषाओं में अनुवाद किया गया है और दुनिया भर में 27 मिलियन से अधिक प्रतियां बेची गई हैं।आइए जानते हैं उनके कुछ प्रेरक वचन....
  • It’s not what you say out of your mouth that determines your life, it’s what you whisper to yourself that has the most power!
ये वो नहीं है जो आप अपने मुंह से बोलते हैं जो आपका जीवन निर्धारित करता है, ये वो है जो आप खुद से कहते हैं जिसमे सबसे अधिक शक्ति होती है।
  • In school we learn that mistakes are bad, and we are punished for making them. Yet, if you look at the way humans are designed to learn, we learn by making mistakes.
स्कूल में हम सीखते हैं की गलती करना बुरा है, और ऐसा करने पर हमे सजा मिलती है। फिर भी, अगर आप देखें कि मनुष्यों को कैसे सीखने के लिए डिजाईन किया गया है, तो पायेंगे कि हम गलतियाँ कर के सीखते हैं।
  • We learn to walk by falling down. If we never fell down, we would never walk.
हम चलना गिर कर सीखते हैं। अगर हम कभी न गिरें, तो हम कभी नहीं चल पायेंगे
  • Winners are not afraid of losing. But losers are. Failure is part of the process of success. People who avoid failure also avoid success.
जीतने वाले हार से नहीं डरते। लेकिन हारने वाले डरते हैं। असफलता सफलता की प्रक्रिया का हिस्सा है। जो लोग असफलता से बचते हैं वे सफलता से भी बचे रहते हैं।
  • You’re only poor if you give up. The most important thing is that you did something. Most people only talk and dream of getting rich. You’ve done something.
आप तभी गरीब हैं, जब आप हार मान लेते हैं। सबसे ज़रूरी चीज है की आपने कुछ किया। ज्यादातर लोग केवल अमीर बनने की बात करते हैं और सपने देखते हैं। आपने कुछ किया है।
  • I’d rather welcome change than cling to the past.
भूत से चिपके रहने की अपेक्षा मैं भविष्य का स्वागत करूँगा।
  • The love of money is the root of all evil. The lack of money is the root of all evil.
पैसे का मोह सभी बुराइयों की जड़ है। पैसे की कमी सभी बुराइयों की जड़ है।
  • The single most powerful asset we all have is our mind. If it is trained well, it can create enormous wealth in what seems to be an instant.
सबसे सशक्त संपत्ति जो हम सभी के पास है वो है हमारा दिमाग। अगर इसे सही से ट्रेन किया जाए, तो ये पल भर में आपार धन पैदा कर सकता है
  • If you realize that you’re the problem, then you can change yourself, learn something and grow wiser. Don’t blame other people for your problems.
अगर आपको ये एहसास हो कि आप ही समस्या हैं, तब आप खुद को बदल सकते हैं, कुछ सीख सकते हैं और बुद्धिमान बन सकते हैं। अपनी समस्या के लिए दूसरों को दोष मत दीजिये।
  • Workers work hard enough to not be fired, and owners pay just enough so that workers won’t quit.
वर्कर्स कड़ी मेहनत करते हैं कि उन्हें निकाला ना जाए, और ओनर्स बस इतना पे करते हैं की वर्कर्स छोड़ कर न जाएं।
  • The fear of being different prevents most people from seeking new ways to solve their problems.
अलग होने का भय ज्यादातर लोगों को अपनी समस्या हल करने के लिए नए तरीके खोजने से रोकता है।
  • In the real world, the smartest people are people who make mistakes and learn. In school, the smartest people don’t make mistakes.
असल दुनिया में होशियार लोग वो होते हैं जो गलतियाँ करते हैं और सीखते हैं। स्कूल में, होशियार लोग गलतियाँ नहीं करते।
  • It’s more important to grow your income than cut your expenses. It’s more important to grow your spirit that cut your dreams.
अपने खर्चे काटने से ज्यादा ज़रूरी अपनी आमदन बढ़ाना है। अपने सपनो को काटने से ज्यादा ज़रूरी अपने साहस को बढ़ाना है।
  • The most successful people in life are the ones who ask questions. They’re always learning. They’re always growing. They’re always pushing.
ज़िन्दगी में सबसे सफल लोग वे होते हैं जो सवाल पूछते हैं। वे हमेशा सीखते हैं। वे हमेशा बढ़ते हैं। वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं।
  • Don’t be addicted to money. Work to learn. Don’t work for money. Work for knowledge.
पैसों की लत मत लगाइए। सीखने के लिए काम करिए। पैसों के लिए मत काम करिए। ज्ञान के लिए काम करिए।
  • It’s easier to stand on the sidelines, criticize, and say why you shouldn’t do something. The sidelines are crowded. Get in the game.
किनारे खड़े होकर आलोचना करना, और ये बताना कि तुमको कोई चीज क्यों नहीं करनी चाहिए आसान है। किनारे भीड़ होती है। खेल में आओ।
  • The trouble with school is they give you the answer, then they give you the exam. That’s not life.
स्कूलों के साथ ये समस्या है कि वे पहले आपको उत्तर देते हैं, और फिर आपकी परीक्षा लेते हैं। ज़िन्दगी ऐसी नहीं है।
  • Complaining about your current position in life is worthless. Have a spine and do something about it instead.
अपनी मौजूदा परिस्थिति के बारे में शिकायत करना बेकार है। इससे अच्छा मजबूत बनो और इसके बारे में कुछ करो।
  • Successful people ask questions. They seek new teachers. They’re always learning.
सफल लोग सवाल पूछते हैं। वे नए शिक्षक तलाशते हैं। वे हमेशा सीखते रहते हैं।
  • If you want to be rich, you need to develop your vision. You must be standing on the edge of time gazing into the future.
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपना विजन डेवलप करना होगा। आपको समय के कगार पर खड़े हो कर भविष्य में झांकना होगा।
  • If you’re still doing what mommy and daddy said for you to do (go to school, get a job, and save money), you’re losing.
अगर आप अभी भी वही कर रहे हैं जो आपके मम्मी-पापा ने करने को कहा है (स्कूल जाओ, नौकरी पाओ, और पैसे बचाओ) तो आप बहुत कुछ लूज कर रहे हैं।
  • Often, the more money you make the more money you spend; that’s why more money doesn’t make you rich – assets make you rich.
अक्सर, जितना अधिक पैसे आप कमाते हैं उतना अधिक खर्च कर देते हैं; इसीलिए अधिक पैसे आपको अमीर नहीं बनाते- संपत्ति आपको अमीर बनाती है।
  • The most life destroying word of all is the word tomorrow.
सभी शब्दों में ज़िन्दगी को सबसे अधिक बर्बाद करने वाला शब्द ‘कल’ है।
  • The size of your success is measured by the strength of your desire; the size of your dream; and how you handle disappointment along the way.
आपकी सफलता का आकार आपकी इच्छा की ताकत, आपके सपनो के आकार, और मार्ग में आने वाली हताशा से आप कैसे निपटते हैं से मापा जाता है।
  • The most successful people are mavericks who aren’t afraid to ask why, especially when everyone thinks it’s obvious.
सबसे सफल लोग कुछ अलग तरह के होते हैं जो क्यों पूछने से नहीं डरते, खासतौर से जब सब लोग उसे ज़ाहिर मानते हैं।
  • Hoping drains your energy. Action creates energy.
होप करना आपकी एनर्जी बहा देता है। एक्शन लेना एनर्जी पैदा कर देता है।
  • The more a person seeks security, the more that person gives up control over his life.
इंसान जितना अधिक सुरक्षा चाहता है, उतना ही वो अपने जीवन पर से नियंत्रण खो देता है।
  • Everyone can tell you the risk. An entrepreneur can see the reward.
हर कोई आपको जोखिम बता सकता है। एक उद्यमी इनाम देख सकता है।
  • You’ll often find that it’s not mom or dad, husband or wife, or the kids that’s stopping you. It’s you. Get out of your own way.
आप अक्सर पायेंगे कि ये आपके मम्मी या पापा, हसबैंड या वाइफ, या बच्चे नहीं हैं जो आपको रोक रहे हैं। ये आप खुद हैं। अपने रास्ते से हट जाइए।
  • The only difference between a rich person and poor person is how they use their time.
अमीर और गरीब आदमी के बीच एक मात्र अंतर है कि वो कैसे अपने समय का उपयोग करते हैं।
  • Your choices decide your fate. Take the time to make the right ones. If you make a mistake, that’s fine; learn from it & don’t make it again.
आपके विकल्प आपके भाग्य का फैसला करते हैं। सही विकल्प चुनने में समय लीजिये । अगर आप गलती कर देते हैं तो कोई बात नहीं, उससे सीखिए और दोबारा मत दोहराइए ।
  • Money is really just an idea.
पैसा वास्तव में सिर्फ एक विचार है।
  • Talk is cheap. Learn to listen with your eyes. Actions do speak louder than words. Watch what a person does more than what he says.
बोलना आसान है। अपनी आँखों से सुनना सीखिए। एक्शन सचमुच शब्दों से अधिक जोर से बोलते हैं।आदमी जो कहता है उससे अधिक ये देखिये कि वो करता क्या है।
  • The moment you make passive income and portfolio income a part of your life, your life will change. Those words will become flesh.
जिस क्षण आप पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लेंगे, आपकी ज़िन्दगी बदल जायेगी। वे शब्द हक़ीकत बन जायेंगे।
  • You will make some mistakes but, if you learn from those mistakes, those mistakes will become wisdom and wisdom is essential to becoming wealthy.
आप कुछ गलतियाँ करेंगे, लेकिन अगर आप उन गलतियों से सीखते हैं, तो वे गलतियाँ बुद्धिमत्ता बन जायेंगी और बुद्धिमत्ता अमीर बनने के लिए ज़रूरी है।
  • As I said, I wish I could say it was easy. It wasn’t, but it wasn’t hard either. But without a strong reason or purpose, anything in life is hard.
जैसा कि मैंने कहा, काश मैं ये कह पाता कि ये आसान था। ऐसा नहीं था, लेकिन ये कठिन भी नहीं था। लेकिन बिना किसी प्रबल कारण या उद्देश्य के, जीवन में कुछ भी कठिन है।
  • Find the game where you can win, and then commit your life to playing it; and play to win.
वो गेम खोजिये जिसमे आप जीत सकते हैं, और फिर अपनी लाइफ उसे खेलने में लगा दीजिये; और जीतने के लिए खेलिए।
  • The power of can’t: The word can’t makes strong people weak, blinds people who can see, saddens happy people, turns brave people into cowards, robs a genius of their brilliance, causes rich people to think poorly, and limits the achievements of that great person living inside us all.
नहीं कर सकते की शक्ति: नहीं कर सकते मजबूत लोगों को कमजोर बनाता है, उन्हें अँधा कर देता है जो देख सकते हाँ, खुश लोगों को दुखी कर देता है, बहादुर लोगों को डरपोक बना देता है,प्रतिभाशाली व्यक्ति से उसकी प्रतिभा छीन लेता है, अमीर लोगों की बेकार सोच का कारण बन जाता है, और हमारे अन्दर मौजूद उस महान व्यक्ति की उपलब्धियां सीमित कर देता है।
  • One of the great things about being willing to try new things and make mistakes is that making mistakes keeps you humble. People who are humble learn more than people who are arrogant.
नयी चीजों को ट्राई करने के लिए तैयार रहने और गलतियाँ करने के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि गलतियाँ करना आपको विनम्र बनाता है। जो लोग विनम्र होते हैं वे घमंडी लोगों से अधिक सीखते हैं।
  • Intelligence solves problems and produces money. Money without financial intelligence is money soon gone.
बुद्धी समस्या का समाधान करती है और पैसे पैदा करती है। बिना वित्तीय ज्ञान के पैसा जल्द ही खोया हुआ पैसा बन जाता है।
  • Start small and dream big.
छोटे से शुरू करो और बड़े सपने देखो।
  • Emotions are what make us human. Make us real. The word ’emotion’ stands for energy in motion.
वे इमोशंस (भावनाएं) ही हैं जो हमें मनुष्य बनाती हैं। वास्तविक बनाती हैं। ‘इमोशन’ शब्द का मतलब है एनर्जी इन मोशन।
  • Be truthful about your emotions, and use your mind and emotions in your favor, not against yourself.
अपनी इमोशंस के प्रति सच्चे रहिये, और अपने दिमाग और इमोशंस को अपने पक्ष में इस्तेमाल करिए, अपने विरोध में नहीं।
  • If you want to be financially-free, you need to become a different person than you are today and let go of whatever has held you back in the past.
अगर आप आर्थिक रूप से आज़ाद होना चाहते हैं तो आप आज जो हैं उससे अलग व्यक्ति बनना होगा और उन चीजों को जाने देना होगा जो पहले आपको रोकती रही हैं।
  • The philosophy of the rich and the poor is this: the rich invest their money and spend what is left. The poor spend their money and invest what is left.
अमीर और गरीब की फिलॉस्फी ये है: अमीर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और जो बचता है उसे खर्च करते हैं। गरीब अपना पैसा खर्च करते हैं और जो बचता है उसे इन्वेस्ट करते हैं।
  • Sight is what you see with your eyes, vision is what you see with your mind.
दृष्टि वो है जो आप अपनी आँखों से देखते हैं, विजन वो है जो आप अपने दिमाग से देखते हैं।
  • Never say you cannot afford something. That is a poor man’s attitude. Ask HOW to afford it.
कभी ये मत कहो कि तुम कोई चीज अफोर्ड नहीं कर सकते। ये गरीब आदमी का नजरिया है। ये पूछो कि इसे कैसे अफोर्ड किया जा सकता है।
  • F.O.C.U.S – Follow One Course Until Successful.
F.O.C.U.S – फॉलो वन कोर्स अंटिल सक्सेसफुल। (जब तक सफल ना हो जाओ एक ही रास्ते पर चलते रहो)
  • Your future is created by what you do today, not tomorrow.
आपका भविष्य इससे बनता है कि आपने आज क्या किया, कल नहीं।
  • I find so many people struggling, often working harder, simply because they cling to old ideas.
मुझे इतने लोग संघर्ष करते हुए दिखते हैं, अक्सर कड़ी मेहनत करते हुए, बस इसलिए क्योंकि वे पुराने आइडियाज से चिपके हुए होते हैं।
  • The more I risk being rejected, the better my chances are of being accepted.
मैं जितना अधिक अस्वीकार किये जाने का जोखिम उठाता हूँ, मेरे स्वीकार किये जाने की सम्भावना उतनी ही बढ़ जाती है।
  • One of the most stupid things to do is to pretend you are smart. When you pretend to be smart, you are at the height of stupidity.
सबसे अधिक बेवकूफी भरे कामो में से एक है अपने आप को बुद्धीमान दिखाने का दिखावा करना। जब आप बुद्धीमान होने का दिखावा करते हैं, तब आप मूर्खता के चरम पे होते हैं।
  • Find out where you are at, where you are going and build a plan to get there.
ये पता लगाएं कि आप कहाँ हैं, आप कहाँ जा रहे हैं और वहां पहुँचने की एक योजना बनाएं.
  • Most people want everyone else in the world to change themselves. Let me tell you, it’s easier to change yourself than everyone else.
अधिकतर लोग दुनिया में बाकी सभी लोगों को बदलना चाहते हैं। मैं आपको बता दूँ, बाकी लोगों की अपेक्षा खुद को बदलना आसान है।
People who dream small dreams continue to live as small people.
जो लोग छोटे सपने देखते हैं वे छोटे लोगों की तरह ही जीते रह जाते हैं।
  • The richest people in the world build networks; everyone else is trained to look for work.
दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति नेटवर्क बनाते हैं; बाकी सभी लोग काम खोजने के लिए प्रशिक्षित किये जाते हैं।
  • There are those who make things happen, there are those who watch things happen and there are those who say ‘what happened?
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो चीजों को करते हैं, कुछ ऐसे लोग होते हैं जो चीजों को होते हुए देखते हैं और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कहते हैं क्या हुआ?
  • Skills make you rich, not theories.
कौशल आपको अमीर बनाता है, सिद्धांत नहीं।
  • Losers quit when they fail. Winners fail until they succeed.
लूजर्स फेल होने पर मैदान छोड़ देते हैं। विनर्स तब तक फेल होते रहते हैं जब तक वे सक्सेसफुल नहीं हो जाते।
  • When you come to the boundaries of what you know, it is time to make some mistakes.
जब आप अपने ज्ञान की सीमाओं तक पहुँच जाते हैं, तो कुछ गलतियाँ करने का समय आ जाता है।
  • The ability to sell is the number one skill in business. If you cannot sell, don’t bother thinking about becoming a business owner.
बेचने की काबिलियत बिजनेस में नंबर वन स्किल है। अगर आप बेच नहीं सकते तो बिजनेस ओनर बनने की चिंता मत करिए।
  • Too many people are too lazy to think. Instead of learning something new, they think the same thought day in day out.
बहुत सारे लोग सोचने में बहुत आलसी होते हैं। कुछ नया सीखने की बजाये, वे एक ही विचार के बारे में दिन-रात सोचते हैं।
  • Education is cheap; experience is expensive.
शिक्षा सस्ती है; अनुभव महंगा है।
  • There are no mistakes in life, just learning opportunities.
ज़िन्दगी में कोई गलतियाँ नहीं होतीं, बस सीखने के अवसर होते हैं।
  • When you are forced to think, you expand your mental capacity. When you expand your mental capacity, your wealth increases.
जब आपको सोचने के लिए मजबूर किया जाता है, तब आप अपनी मानसिक क्षमता का विस्तार करते हैं। जब आप अपनी मानसिक क्षमता का विस्तार करते हैं, आपकी दौलत बढ़ जाती है।
  • Making mistakes isn’t enough to become great. You must also admit the mistake, and then learn how to turn that mistake into an advantage.
गलतियाँ करना महान बनने के लिए काफी नहीं है। आपको गलतियां स्वीकार करना होगा, और फिर सीखना होगा कि कैसे उस गलती को अपने फायदे में बदल दें।
  • In today’s rapidly changing world, the people who are not taking risk are the risk takers.
आज की तेजी से बदलती दुनिया में, जो लोग रिस्क नहीं ले रहे हैं वे ही रिस्क टेकर्स हैं।
  • Tomorrows only exist in the minds of dreamers and losers.
कल केवल ड्रीमर्स और लूजर्स के माइंड में एग्जिस्ट करता है।
  • Excuses cost a dime and that’s why the poor could afford a lot of it.
बहाने बहुत सस्ते होते हैं इसीलिए गरीब इसे बहुत ज्यादा अफोर्ड कर लेते हैं।
  • People need to wake up and realize that life doesn’t wait for you. If you want something, get up and go after it.
लोगों को जागना चाहिए और समझना चाहिए कि ज़िन्दगी आपके लिए इंतज़ार नहीं करती। अगर आपको कुछ चाहिए, तो उठिए और और उसके पीछे भागिए।
  • If you want to be rich, simply serve more people.
अगर आप रिच बनना चाहते हैं तो बस अधिक से अधिक लोगों को सर्व करिए।
  • When people are lame, they love to blame.
जब लोगों में दोष होता है, तो उन्हें दोष देना अच्छा लगता है।
  • Inside each of us is a David and a Goliath.
हम में से हर एक अन्दर एक डेविड और एक गोलिऐथ है। 
  • It is easy to stay the same but it is not easy to change. Most people choose to stay the same all their lives.
जैसे हैं वैसे बने रहना आसान है लेकिन बदलना आसान नहीं है। अधिकतर लोग आजीवन वैसे ही बने रहते हैं।
  • It does not take money to make money.
पैसा बनाने के लिए पैसे की ज़रूरत नहीं होती।
  • Face your fears and doubts, and new worlds will open to you.
अपने डर और संदेह का सामना करिए, और आपके सामने नयी दुनिया खुल जायेगी।
  • A mistake is a signal that it is time to learn something new, something you didn’t know before.
एक गलती एक संकेत है कि यह कुछ नया सीखने का समय है, ऐसा कुछ जिसे आप पहले नहीं जानते हैं।
  • There are no bad business and investment opportunities, but there are bad entrepreneurs and investors.
कोई बुरा व्यवसाय और निवेश के अवसर नहीं हैं, लेकिन बुरे उद्यमी और निवेशक हैं।कोई बुरा व्यवसाय और निवेश के अवसर नहीं हैं, लेकिन बुरे उद्यमी और निवेशक हैं।
  • A winning strategy must include losing.
एक विनिंग स्ट्रेटेजी में लूजिंग भी शामिल होना चाहिए।
  • If you want to go somewhere, it is best to find someone who has already been there.
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा है कि आप किसी ऐसे को खोज लें जो पहले ही वहां पहुँच चुका हो।
  • The wealthy buy luxuries last, while the poor and middle-class tend to buy luxuries first. Why? Emotional discipline.
अमीर विलासिता वाली चीजें अंत में खरीदते हैं, जबकि गरीब और मिडल क्लास पहले विलासितापूर्ण चीजें खरीदना चाहता है। क्यों? भावनात्मक अनुशासन।
  • To be a successful business owner and investor, you have to be emotionally neutral to winning and losing. Winning and losing are just part of the game.
एक सफल बिजेनस ओनर उर इन्वेस्टर होने के लिए आपको जीता या हार के प्रति भावनात्मक रूप से न्यूट्रल होना होगा। जीतना और हारना बस खेल का हिस्सा हैं।
  • The problem with having a job is that it gets in the way of getting rich.
नौकरी होने के साथ ये समस्या है कि ये अमीर बनने के रास्ते में आ जाती है।
  • When times are bad is when the real entrepreneurs emerge.
जब समय खराब होता है तभी असली उद्यमी उभरते हैं।
  • Sometimes you win, sometimes you learn.
कभी-कभी आप जीतते हैं, कभी-कभी आप सीखते हैं।
  • You get one life. Live it in a way that it inspires someone.
आपको एक ज़िन्दगी मिलती है। इसे इस तरह जियें कि ये किसी को प्रेरित कर सके.
  • The biggest challenge you have is to challenge your own self doubt and your laziness. It is your self doubt and your laziness that defines and limit who you are.
आपके सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वो है अपने सेल्फ-डाउट और लेज़ीनेस को चुनौती देना। ये आपके सेल्फ-डाउट और लेज़ीनेस ही हैं जो आपको डिफाइन और लिमिट करते हैं कि आप कौन हैं।
  • When I started my last business, I didn’t receive a paycheck for 13 months. The average person can’t handle that pressure.
जब मैंने अपना पिछला बिजनेस शुरू किया, मुझे १३ महीनो तक कोई पैसा नहीं मिला। औसत व्यक्ति इतना प्रेशर नहीं हैंडल कर सकता।
  • Getting rich begins with the right mindset, the right words and the right plan.
अमीर बनना सही माइंडसेट, सही शब्दों, और सही प्लान के साथ शुरू होता है।
  • Sometimes, what is right for you at the beginning of your life is not the right thing for you at the end of your life.
कभी-कभी, ज़िन्दगी की शुरुआत में जो आपके लिए सही होता है वो ज़िन्दगी के अंत में आपके लिए सही नहीं होता।
  • Business is like a wheel barrow. Nothing happens until you start pushing.
बिजनेस एक व्हील बैरो की तरह है। जब तक आप इसे पुश नहीं करते तब तक कुछ नहीं होता।
  • Starting a business is like jumping out of an airplane without a parachute. In mid air, the entrepreneur begins building a parachute and hopes it opens before hitting the ground.
कोई बिजनेस शुरू करना बिना पैराशूट के हवाईजाहज से कूदने के जैसा है। बीच हवा में औंट्राप्रेनेयोर पैराशूट बनाना शुरू करता है और उम्मीद करता है कि जमीन पर गिरने से पहले वो खुल जाएगा।
  • Business and investing are team sports.
व्यापार और निवेश टीम स्पोर्ट्स हैं।
  • If you want to be rich the rule of thumb is to teach others how to be rich.
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो रुल ऑफ़ थम्ब है कि आप औरों को सीखें कि अमीर कैसे बना जाता है।
  • The hardest part of change is going through the unknown.
बदलाव का सबसे कठिन हिस्सा अनजान से होकर गुजरना होता है।
  • Financial struggle is often the direct result of people working all their lives for someone else.
वित्तीय संघर्ष अक्सर लोगों द्वारा जीवन भर किसी और के लिए काम करने का प्रत्यक्ष परिणाम होता है।
  • Being an entrepreneur is simply going from one mistake to the next. You must have the fortitude to continue on.
एक औंट्राप्रेनेयोर होने का मतलब है बस एक गलती से दूसरी गलती पर जाना। आपके पास कंटीन्यू करने के लिए धैर्य होना चाहिए।
  • Success is a poor teacher.
सफलता एक बेकार शिक्षक है।
  • What do you think about me is not my business the important thing is what I think about myself …
आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है ज़रूरी ये है कि मैं अपने बारे में क्या सोचता हूँ।
  • You will never know true freedom until you achieve financial freedom.
जब तक आप फायनेंशियल फ्रीडम नहीं पा लेते तब तक आप असली फ्रीडम को नहीं जान पायेंगे।
  • Many people will not head down the street until all the lights are green. That is why they don’t go anywhere.
बहुत से लोग रास्तों पे तब तक आगे नहीं बढ़ते जब तक की सारी लाइटें ग्रीन ना हो जाएं। इसीलिए वे कहीं नहीं जा पाते।
  • If you want to be a leader of people, then you need to be a master of words.
यदि आप लोगों के लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको शब्दों का मास्टर बनना होगा।

Thursday 30 May 2019

जीवन की हर परेशानी का हल हैं गुरु नानक देव के ये उपदेश

Dear friends गुरु नानक सिख धर्म के संस्थापक दस सिख गुरुओं में से पहले थे। गुरु नानकजी ने दूर-दूर के लोगों को एक ईश्वर का संदेश दिया, जो उनकी हर रचना में बसता है और सनातन सत्य का निर्माण करता है। उन्होंने समानता, भ्रातृ प्रेम, भलाई और सदाचार पर आधारित एक अद्वितीय आध्यात्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मंच स्थापित किया। जीवन की हर परेशानी का हल हैं गुरु नानक देव के ये उपदेश...
  • इक ओंकार मंत्र से नानक ने दिया ये संदेश (These messages given by Nanak from the Ek Onkar Mantra) 
अपने इस मंत्र से गुरु नानक ने लोगों को ईश्वर के एक होने का संदेश दिया। उनका कहना था कि ईश्वर सब जगह मौजूद है। वह हमारा पिता है इसलिए सबको प्रेम के साथ रहना चाहिए। 
With this mantra, Guru Nanak gave people the message of being one of God. They say that God is present everywhere. He is our father, so everyone should live with love.
  • धन कैसे कमाएं (How to earn money) 
लोभ को त्याग कर व्यक्ति को खुद बहुत मेहनत करके सही तरीके से धन अर्जित करना चाहिए। 
By renouncing greed, one should earn money by doing very hard by himself.
  • हक नहीं छीनना चाहिए (Should not snatch)
नानक कहते थे कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए। इसके विपरीत कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ की हुई कमाई से जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिए। 
Nanak used to say that he should never snatch anybody's right. On the contrary, hard earned money and hard earned money should also help the needy.
  • पैसों को इस जगह बिल्कुल ना रखें (Do not keep the money in this place at all)
नानक कहते हैं कि धन को हमेशा अपनी जेब तक ही सीमित रखें। उसे कभी भी अपने दिल में जगह नहीं देनी चाहिए। ऐसा ना करने पर व्यक्ति को हमेशा नुकसान ही उठाना पड़ता है। 
Nanak says that keep money always confined to your pocket. He should never give place in his heart. If you do not do this, the person always has to suffer loss.
  • स्त्रियों के बारे में ये कहना था नानक का (This was to say about the women) 
नानक हमेशा स्त्रियों का आदर करने की सलाह देते रहे। उनके अनुसार स्त्री-पुरुष सभी एक समान थे। 
Nanak always advised to respect women. According to them, men and women were all equal.
  • काम कैसे करना चाहिए (How to work)
नानक के अनुसार व्यक्ति को हमेशा तनावमुक्त रहकर निरंतर अपने कर्म करते रहने चाहिए। ऐसा करने से वह हमेशा प्रसन्न बना रहता है।
According to Nanak, the person should always remain steadfast and do his karma continuously. By doing so, he always remains happy.
  • दुनिया को जीतने का मंत्र (Mantra of winning the world)
नानक कहते थे कि दुनिया को जीतने से पहले व्यक्ति को अपने विकारों और बुराईयों पर विजय पाना बेहद जरूरी है। तभी वह दुनिया को जीत सकता है। 
Nanak said that it is very important for a person to overcome his disorders and evils before winning the world. Only then can he win the world. 
  • शत्रु पर विजय पाने का मंत्र (Mantra of victory over enemy)
अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। नानक कहते थे इसलिए व्यक्ति को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। सब लोगों से विनम्र होकर बात करनी चाहिए। 
 Ego is the greatest enemy of man. Nanak used to say so that a person should never ego anymore. Should be courteous to all the people.
  • जातिवाद को मिटाने पर जोर (Emphasis on eradication of racism)
गुरु नानक देव ने हमेशा अपने प्रवचनों से जातिवाद को मिटाने के उपदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने विचारों में हमेशा लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी है। 
Guru Nanak Dev has always taught his teachings to eradicate casteism. Apart from this, he has always taught people to follow the path of truth in their thoughts.

Wednesday 29 May 2019

जैक मा के अनमोल विचार 

Dear friends मा (जन्म १० सितंबर १ ९ ६४ चीनी कैलेंडर) एक चीनी व्यवसाय मैग्नेट, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति है. वह एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह, अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं.आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...
  • Life is very small and very beautiful, not so serious about work.  Enjoy Life.
ज़िंदगी बहुत छोटी है और बहुत खूबसूरत, काम के प्रति इतने गंभीर ना रहें। जीवन का आनंद लें।
  • We have never lacked money.  We have less chance of people dreaming.
हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। हमारे पास कमी होती है तो सपने देखने वाले लोगों की।
  • If you do not give up, then you have another chance.  Accepting defeat is the biggest failure.
अगर आप हार नहीं मानते है तो आपके पास एक और मौका होता है। हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है।
  • Patience is most important for success.
सफलता के लिए धैर्य का होना सबसे ज्यादा जरुरी है।
  • Do not compete at any cost, but compete on service and innovation.
कभी भी कीमत पर कॉम्पिटिशन मत करो, बल्कि सर्विस और इनोवेशन पर कॉम्पिटिशन करो।
  • If you have never tried anything then how will you know that there is a chance?
यदि तुमने कभी कोई कोशिश ही नहीं की तो तुमको कैसे पता चलेगा कि कोई मौका है?
  • I am what I am. Then I am happy and get good results too.
मैं जो हूँ वो रहता हूँ तब मैं खुश रहता हूँ और अच्छे परिणाम भी मिलते है।
  • You want the right people with you, not the best people.
आपको अपने साथ सही लोग चाहिए होते हैं सबसे अच्छे लोग नहीं।
  • Never give up.  Today is difficult tomorrow, but it will get worse.
कभी हार मत मानो। आज कठिन है कल और भी बदतर होगा लेकिन परसों धुप खिलेगी।
  • Where there are complaints, there are occasions in the same place.
जहां शिकायतें होती हैं, उन्हीं जगहों पर मौके भी होते हैं।
  • In your bad days, you have to be very focused and trust your brain, not on your strength, but on your strength.
अपने बुरे दिनों में आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर।
  • You should learn from your Opposition but never mimic it.  If you copy, then understand the losers.
आपको अपने विपक्षी से सीखना चाहिए लेकिन कभी भी नक़ल न करें। अगर नक़ल किया तो समझो हारे।
  • Patience is most important to you.
धैर्य का आपमें होना सबसे ज्यादा ज़रूरी है।
  • The world will not remember what you said.  But of course he will not forget what you did.
दुनिया यह याद नहीं रखेगी की आपने क्या कहा। लेकिन निश्चित तौर पे वो यह नहीं भूल पायेगी की आपने क्या किया।
  • When KFC came to China, 24 people went for jobs, 23 were successful, I failed.
जब KFC चीन आई, 24 लोग जॉब के लिए गए, 23 सफल रहे, मैं असफल रहा।
  • Quick or late, you will regret that you spent your entire time working.
जल्दी या देर से, आपको इस बात का अफ़सोस होगा आपने अपना पूरा समय काम में व्यतीत कर दिया।
  • Learn from the mistakes of others instead of learning from their mistakes.  Most people who fail are similar due to their failure, but many reasons for success can be found.
दूसरों की सफलता से सीखने की बजाय उनकी गलतियों से सीखो। ज्यादातर लोग जो असफल होते हैं उनकी असफलता के कारण समान होते हैं जबकि सफलता की कई वजहें मिल सकती है।
  • If Alibaba is not able to become Microsoft or Wal-Mart, then I will be sorry for the rest of my life.
यदि अलीबाबा माइक्रोसॉफ्ट या वाल-मार्ट नहीं बन पाता है तो मुझे बाकी की ज़िन्दगी इसका अफ़सोस रहेगा।
  • I want people to know what democracy means.
मैं यह चाहता हूँ लोग जानें कि लोकतंत्र का मतलब क्या होता है।
  • Alibaba is a system that helps small businesses to flourish.
अलीबाबा एक ऐसा सिस्टम है जो छोटे व्यवसायों को फलने-फूलने में मदद करता है।
  • I do not want people's pockets deep in China but fewer brains.
मैं नही चाहता कि चीन में लोगों की जेबें गहरी हों लेकिन दिमाग कम।
  • I like playing cards because I have learned a lot of business philosophy through playing poker.
मुझे ताश खेलना पसंद है क्योंकि पोकर खेलकर मैंने बहुत सी बिज़नेस फिलोसोफी सीखी है।
  • My job is to help more and more people find work.
मेरा काम है अधिक से अधिक लोगों को काम मिलने में मदद करना।
  • I do not know anything about technology.
मैं तकनीक के बारे में कुछ भी नहीं जानता।
  • Help the youth.  Help small people from you because small people will grow up.  The mind of the youth will be the seeds that you sow in them and when they grow up they will change the world.
युवाओ की मदद करो। अपने से छोटे लोगों की मदद करो क्योंकि छोटे लोग बड़े होंगे। युवाओं के दिमाग में वो बीज होगा जो आप उनमे बोयेंगे और जब वे बड़े होंगे तो वे दुनिया बदल देंगे।
  • I do not do shopping online but my wife buys everything from home.
मैं ऑन-लाइन शॉपिंग नहीं करता हूँ लेकिन मेरी पत्नी हर एक चीज घर से खरीदती है।
  • When you have a million dollars you are a lucky person but when you have $ 10 million you are in crisis.
जब आपके पास एक मिलियन डॉलर है तो आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं पर जब आपके पास 10 मिलियन डॉलर हैं तो आप पर संकट है।
  • I call myself a blind man riding on the blind tiger.
मैं खुद को अंधे बाघ पर सवार एक अँधा आदमी कहता हूँ।
  • If the customer loves you then the government will have to love you.
अगर ग्राहक आप से प्यार करता है तो सरकार को आपसे प्यार करना ही पड़ेगा।
  • Never do business with the government.  Have love with them but never marry.
कभी भी सरकार के साथ व्यापार मत करो। उनके साथ प्रेम करो पर शादी कभी मत करो।
  • You do not know how much you can do in your life.
आप यह नहीं जानते कि आप अपने जीवन में कितना कुछ कर सकते हैं।
  • You never know what the things you are doing are so important for the society.
आप कभी यह नहीं जानते कि आप जो चीजें कर रहे हैं वह समाज के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
  • You have to make consumers smart.  No e-commerce institution sells a product at a lower price, but it sells at marketable prices at costly prices.
आपको उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाना होगा। कोई भी ई-कॉमर्स संस्था किसी प्रोडक्ट को कम दाम पर नहीं बेचती, बल्कि बाजारू दुकाने उसे महंगे दामों पर बेचती है।
  • Making money today is very easy.  But while being responsible and earning money constantly, it is very difficult to earn money.
आज पैसा कमाना बहुत आसान है। लेकिन जिम्मेदार रहते हुए और दुनिया को सुधारते हुए लगातार पैसा कमाना बहुत मुश्किल है।
  • We appreciate the past yesterday but we look forward to a better tomorrow.
हम बीते हुए कल की सराहना करते हैं परन्तु हम एक बेहतर आने वाले कल की ओर देखते हैं।
  • There is no Jack Ma and no Alibaba without internet.
बिना इंटरनेट के कोई जैक मा और कोई अलीबाबा नहीं होता।
  • There is a need for a fool to lead the wise people.  If all the scientists are in the team, then the best will be to give leadership to a farmer because he has a different way of thinking.  When your vision is different then winning becomes easier.
बुद्धिमान लोगों का नेतृत्व करने के लिए एक मूर्ख की जरूरत होती है। अगर टीम में सभी वैज्ञानिक हों तो सबसे अच्छा यह होगा कि किसी किसान को नेतृत्व दे क्योंकि उसके सोचने का तरीका अलग है। जब आपका नजरिया अलग हो तो जीतना आसान हो जाता है।
  • When we have money, then we start making mistakes.
जब हमारे पास पैसे होते हैं तब हम गलतियाँ करना शुरू कर देते हैं।
  • Never 20 years of program should end in 2 years.
कभी भी 20 साल का कार्यक्रम 2 साल में ख़त्म नहीं करना चाहिए।
  • If we are a good team and know what we have to do then every one of us can beat ten of them.
अगर हम एक अच्छी टीम हैं और यह जानते हैं कि हमें क्या करना है तो हम में से हर एक उनमे से दस को हरा सकता है।
  • There should be more patience and perseverance within a leader and he should bear that which his staff can not do.
किसी लीडर के अन्दर अधिक धैर्य और दृढ़ता होनी चाहिए और उसे वो सहन करना चाहिए जो उसके कर्मचारी नहीं कर सकते।
  • Before being admitted to the University of Hangzhou Teachers University, which was considered the worst university of my city, I had failed twice in the university's exam.
मेरे शहर की जो सबसे खराब यूनिवर्सिटी मानी जाती थी- हांग्जो शिक्षक विश्वविद्यालय, उसमे स्वीकार किये जाने से पहले मैं दो बार यूनिवर्सिटी के एग्जाम में फेल हो चुका था।
  • In the bad days of Alibaba, I learned that you have to put value, innovation and vision into the team.  Also, if you do not give up, then you have another chance.  And when you are younger, you have to be very focused and trust your mind, not on your strengths.
अलीबाबा के बुरे दिनों में मैंने सीखा कि आपको टीम में वैल्यू, इनोवेशन और विज़न डालना होता है। ये भी कि अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका होता है। और जब आप छोटे होते हैं, आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर।
  • I try to keep myself happy, because I know that if I am not happy, my colleagues are not happy and my shareholders are not happy and my clients are not happy.
मैं खुद को खुश रखने का प्रयास करता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि अगर मैं खुश नहीं हूँ, मेरे सहयोगी खुश नहीं हैं और मेरे शेयरधारक खुश नहीं हैं और मेरे ग्राहक खुश नहीं हैं।
  • I do not want to be liked.  I want to be honored.
मैं पसंद नही किया जाना चाहता। मैं सम्मानित किया जाना चाहता हूँ।
  • Before leaving China, I was told that China is the world's richest and happier country.  So when I reached Australia, I thought, 'Oh God, everything is different from what I was told.' Since then, I started thinking differently.
चाइना से निकलने से पहले, मुझे बताया गया था कि चाइना दुनिया का सबसे समृद्ध और खुशहाल देश है। इसलिए जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा, मैंने सोचा, ‘ हे भगवान्, मुझे जो कुछ बताया गया था उससे सबकुछ अलग है।’ तबसे, मैंने अलग ढंग से सोचना शुरू कर दिया।
  • It does not matter how hard the chase is, you should always have the dream you had seen on the first day.  He will keep you motivated and (with some weak thinking) will save you.
इससे फर्क नहीं पड़ता कि पीछा कितना कठिन है, आपके पास हमेशा वो सपना होना चाहिए जो आपने पहले दिन देखा था। वो आपको प्रेरित रखेगा और (किसी कमजोर विचार से ) आपको बचाएगा।
  • You never know what the things you are doing are so meaningful for the society.
आप कभी नहीं जानते कि आप जो चीजें कर रहे हैं वो समाज के लिए कितनी अर्थपूर्ण हैं।
  • It does not matter that I failed.  At least I passed the concept to others.  If I am not successful, someone else will succeed.
इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं फेल हो गया। कम से कम मैंने कांसेप्ट को दूसरों को पास किया। यदि मैं सफल नही भी होता हूँ, कोई और सफल हो जायेगा।
  • In the bad days of Alibaba, I learned that you have to put value, innovation and vision into the team.  Also, if you do not give up, then you have another chance, and when you are young, you have to be very focused and trust your mind, not on your strength.
अलीबाबा के बुरे दिनों में मैंने सीखा कि आपको टीम में वैल्यू, इनोवेशन और विज़न डालना होता है। ये भी कि अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका होता है और जब आप छोटे होते हैं, आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर।

Tuesday 28 May 2019

जे.के. रोलिंग के अनमोल विचार

Dear friends जे. के. रोलिंग (जोन कैथलीन रोलिंग ) आज के ज़माने की सबसे मशहूर लेखिकाओं में से एक हैं। अंग्रेज़ी में लिखा उनका उपन्यास-क्रम हैरी पॉटर इक्कीसवी सदी का शायद सबसे मशहूर उपन्यास है। एक बेहद संघर्षपूर्ण बचपन और आर्थिक परेशानियों के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया. आइए जानते हैं जे.के. रोलिंग के अनमोल विचार...


  • If you want to know what a man’s like, take a good look at how he treats his inferiors, not his equals.
अगर तुम जानना चाहते हो कि कोई इंसान कैसा है, तो अच्छी तरह से देखो कि वह अपने से नीचे वालों से कैसा व्यवहार कर रहा है, अपने से बराबर वालों से नहीं.
  • It is our choices, Harry, that show what we truly are, far more than our abilities.
ये हमारे चुनाव हैं हैरी, जो दिखाते हैं कि हम वास्तव में हैं कौन, हमारी क्षमताओं से कहीं ज्यादा.
  • I would like to be remembered as someone who did the best she could with the talent she had.
मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाना पसंद करुँगी जिसने उसके पास जितना टैलेंट था उससे जो बेस्ट हो सकता था वो किया.
  • Death is just life’s next big adventure.
मौत बस ज़िन्दगी का अगला बड़ा रोमांच है.
  • It does not do to dwell on dreams and forget to live.
यह ठीक नहीं है कि हम सपनों पर ध्यान केन्द्रित करते रहे और जीना भूल जाएं.
  • I solemnly swear that I am up to no good.
मैं गंभीरता से कसम खाता हूँ कि मैं यहाँ किसी की भलाई के लिए नहीं हूँ.
  • It takes a great deal of bravery to stand up to our enemies, but just as much to stand up to our friends.
अपने दुश्मनों के सामने खड़ा होने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है, लेकिन अपने दोस्तों के सामने खड़े होने के लिए भी उतने ही साहस की ज़रुरत पड़ती है.
  • It is impossible to live without failing at something, unless you live so cautiously that you might as well not have lived at all – in which case, you fail by default.
बिना किसी चीज में फेल हुए जीना असंभव है, जब तक कि आप इतनी सावधानी से नहीं जीते कि मानो आपने जीवन जिया ही नहीं- ऐसी स्थिति में, आप बाय डिफ़ॉल्ट फेल हो जाते हैं.
  • It matters not what someone is born, but what they grow to be.
ये मायने नहीं रखता कि कोई पैदा कैसे हुआ है, बल्कि ये मायने रखता है कि वो बड़ा होकर क्या बनता है.
  • Do not pity the dead, Harry. Pity the living, and, above all those who live without love.
मरों पर दया मत दिखाओ हैरी. जो जीवित हैं उनपर दया दिखाओ, और, सबसे बढ़कर उनपर जो बिना प्यार के जीते हैं.
  • Numbing the pain for a while will make it worse when you finally feel it.
थोड़ी देर के लिए दर्द को सुन्न कर देना इसे और भी बदतर बना देगा जब अंततः तुम इसे अनुभव करोगे.
  • We are only as strong as we are united, as weak as we are divided.
हम उतने ही शक्तिशाली हैं जितना हम एकजुट है, उतने ही कमजोर हैं जितना हम विभाजित हैं.
  • Books are like mirrors: if a fool looks in, you cannot expect a genius to look out.
किताबें आईने की तरह होती हैं: अगर एक मूर्ख उसमे देखता है तो आप एक जीनियस को उससे बाहर झाँकने की उम्मीद नहीं कर सकते.
  • I was set free because my greatest fear had been realized, and I still had a daughter who I adored, and I had an old typewriter and a big idea.  And so rock bottom became a solid foundation on which I rebuilt my life.
मैं आज़ाद हो गयी थी क्योंकि कि मेरा सबसे बड़ा डर सच हो गया था, और फिर भी मेरे पास मेरी बेटी थी जिसे मैं बहुत प्यार करती थी, और मेरे पास एक टाइपराइटर और एक बड़ा आईडिया था. और इस लिए रॉक-बॉटम मेरे लिए एक मजबूत नींव बन गयी जिसपर मैंने दुबारा अपनी ज़िन्दगी बनायी.
  • The truth.  It is a beautiful and terrible thing, and must therefore be treated with great caution.
सच. ये एक खूबसूरत और खौफनाक चीज है, और इसलिए इसके साथ बहुत एहतियात के साथ बर्ताव करना चाहिए.
  • Failure is not fun.  It can be awful.  But living so cautiously that you never fail is worse.
असफलता मजाक नहीं है. ये बहुत डरावनी हो सकती है. लेकिन इतनी सावधानी से जीना कि तुम कभी असफल ही न हो इससे भी बदतर है.
  • Talent and intelligence never yet inoculated anyone against the caprice of the fates.
प्रतिभा और बुद्धिमत्ता ने अभी तक किसी की भी भाग्य की सनक से रक्षा नहीं की है.
  • You are the true master of death, because the true master does not seek to run away from Death.  He accepts that he must die, and understands that there are far, far worse things in the living world than dying.
तुम मौत के सच्चे  मास्टर हो, क्योंकि एक सच्चा मास्टर मौत से भागता नहीं है. वह इस बात को स्वीकार कर लेता है कि उसे मरना है, और समझता है कि मरने की अपेक्षा जीवित संसार में कहीं ज्यादा बदतर चीजें हैं.
  • You sort of start thinking anything is possible if you’ve got enough nerve.
आप लगभग ये सोचना शुरू कर देते हैं कि अगर आपके अन्दर पर्याप्त जोश है तो कुछ भी संभव है.
  • If someone asked for my recipe for happiness, step one would be finding out what you love doing the most in the world and step two would be finding someone to pay you to do it.
अगर कोई मुझसे पूछे कि मेरी हैप्पीनेस की रेसिपी क्या है, तो पहला स्टेप होगा ये पता करना कि इस दुनिया में आपको क्या करना सबसे अधिक पसंद है और दूसरा स्टेप होगा किसी ऐसे को ढूंढना जो उसे करने के लिए आपको पे कर सके.
  • We can choose.  Things go largely like you want them to go.  You control your own life.  Your own will is extremely powerful.
हम चुनाव कर सकते हैं. चीजें बहुत हद्द तक वैसी ही जाती हैं जैसा हम उन्हें जाने देना चाहते हैं. आप अपनी लाइफ खुद कण्ट्रोल करते हैं. आपका अपनी इच्छा शक्ति सबसे ज़रूरी है.
  • Indifference and neglect often do much more damage than outright dislike.
साफ़-साफ़ नापसंद करने की तुलना में उदासीनता या उपेक्षा कहीं ज्यादा चोट पहुंचती हैं.
  • We’ve all got both light and dark inside us.  What matters is the part we choose to act on.  That’s who we really are.
हम सभी के भीतर प्रकाश और अन्धकार दोनों ही है. मायने ये रखता है कि हम कौन सा भाग काम करने के लिए चुनते हैं. वास्तव में हम वही हैं.
  • People find it far easier to forgive others for being wrong than being right.
लोगों को सही होने की तुलना में गलत होने पर दूसरों को क्षमा करना कहीं आसान लगता है.
  • We do not need magic to transform our world.  We carry all of the power we need inside ourselves already.
हमें अपनी दुनिया बदलने के लिए जादू की ज़रुरत नहीं है. हमें जो भी शक्ति चाहिए वो पहले से ही हमारे अन्दर मौजूद है.
  • Failure is so important.  We speak about success all the time.  It is the ability to resist failure or use failure that often leads to greater success.  I’ve met people who don’t want to try for fear of failing.
असफलता बहुत ज़रूरी है. हम हमेशा सफलता के बारे में बात करते रहते हैं. ये असफलता का विरोध करने या उसका उपयोग करने की क्षमता है जो अक्सर एक बड़ी सफलता की ओर ले जाती है. मैं ऐसे लोगों से मिली हूँ जो असफल होने के डर से प्रयास नहीं करना चाहते.
  • You’ve got to work.  It’s about structure.  Its about discipline.  It’s all these deadly things that your schoolteacher told you you needed…you need it.
आपको काम करना होगा. यह योजना के बारे में है. यह अनुशासन के बारे में है. ये वो सभी घातक चीजें हैं जो आपके स्कूल टीचर ने आपको बताया था कि…. आपको इसकी ज़रुरत है.
  • I think you have a moral responsibility when you’ve been given far more than you need, to do wise things with it and give intelligently.
मेरा मानना है कि यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि जब आपको आपकी ज़रुरत से बहुत अधिक दिया गया हो तो आप उसके साथ बुद्धिमानी भरी चीजें करें और उसे बुद्धिमत्ता से दें.
  • What’s coming will come and we’ll just have to meet it when it does.
जो आ रहा है वो आएगा और हमें बस उससे मिलना होगा जब वो आ जाता है.
  • Life is difficult, and complicated, and beyond anyone’s total control, and the humility to know that will enable you to survive is vicissitudes.
ज़िन्दगी कठिन है, और पेचीदी भी, और ये किसी के भी पूर्ण नियंत्रण के बाहर है, और इस बात को समझने की विनम्रता आपको इसके अन्याय झेलने में सक्षम बनाएगी.
  • The knowledge that you have emerged wiser and stronger from setbacks means that you are, ever after, secure in your ability to survive.
ये पता होना कि आप मुसीबतों से और भी बुद्धिमान और मजबूत होकर कर निकल पाए हैं, दर्शाता है कि अब कभी भी आपने अपनी जिंदा रहने की क्षमता को सुरक्षित कर लिया है.
  • The consequences of our actions are always so complicated, so diverse, that predicting the future is a very difficult business indeed.
हमारे कार्यों के परिणाम हमेशा इतने जटिल होते हैं, इतने विविध होते हैं, कि भविष्य की भविष्यवाणी करना वास्तव में एक बहुत मुश्किल काम है.

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...