Thursday 30 May 2019

जीवन की हर परेशानी का हल हैं गुरु नानक देव के ये उपदेश

Dear friends गुरु नानक सिख धर्म के संस्थापक दस सिख गुरुओं में से पहले थे। गुरु नानकजी ने दूर-दूर के लोगों को एक ईश्वर का संदेश दिया, जो उनकी हर रचना में बसता है और सनातन सत्य का निर्माण करता है। उन्होंने समानता, भ्रातृ प्रेम, भलाई और सदाचार पर आधारित एक अद्वितीय आध्यात्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मंच स्थापित किया। जीवन की हर परेशानी का हल हैं गुरु नानक देव के ये उपदेश...
  • इक ओंकार मंत्र से नानक ने दिया ये संदेश (These messages given by Nanak from the Ek Onkar Mantra) 
अपने इस मंत्र से गुरु नानक ने लोगों को ईश्वर के एक होने का संदेश दिया। उनका कहना था कि ईश्वर सब जगह मौजूद है। वह हमारा पिता है इसलिए सबको प्रेम के साथ रहना चाहिए। 
With this mantra, Guru Nanak gave people the message of being one of God. They say that God is present everywhere. He is our father, so everyone should live with love.
  • धन कैसे कमाएं (How to earn money) 
लोभ को त्याग कर व्यक्ति को खुद बहुत मेहनत करके सही तरीके से धन अर्जित करना चाहिए। 
By renouncing greed, one should earn money by doing very hard by himself.
  • हक नहीं छीनना चाहिए (Should not snatch)
नानक कहते थे कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए। इसके विपरीत कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ की हुई कमाई से जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिए। 
Nanak used to say that he should never snatch anybody's right. On the contrary, hard earned money and hard earned money should also help the needy.
  • पैसों को इस जगह बिल्कुल ना रखें (Do not keep the money in this place at all)
नानक कहते हैं कि धन को हमेशा अपनी जेब तक ही सीमित रखें। उसे कभी भी अपने दिल में जगह नहीं देनी चाहिए। ऐसा ना करने पर व्यक्ति को हमेशा नुकसान ही उठाना पड़ता है। 
Nanak says that keep money always confined to your pocket. He should never give place in his heart. If you do not do this, the person always has to suffer loss.
  • स्त्रियों के बारे में ये कहना था नानक का (This was to say about the women) 
नानक हमेशा स्त्रियों का आदर करने की सलाह देते रहे। उनके अनुसार स्त्री-पुरुष सभी एक समान थे। 
Nanak always advised to respect women. According to them, men and women were all equal.
  • काम कैसे करना चाहिए (How to work)
नानक के अनुसार व्यक्ति को हमेशा तनावमुक्त रहकर निरंतर अपने कर्म करते रहने चाहिए। ऐसा करने से वह हमेशा प्रसन्न बना रहता है।
According to Nanak, the person should always remain steadfast and do his karma continuously. By doing so, he always remains happy.
  • दुनिया को जीतने का मंत्र (Mantra of winning the world)
नानक कहते थे कि दुनिया को जीतने से पहले व्यक्ति को अपने विकारों और बुराईयों पर विजय पाना बेहद जरूरी है। तभी वह दुनिया को जीत सकता है। 
Nanak said that it is very important for a person to overcome his disorders and evils before winning the world. Only then can he win the world. 
  • शत्रु पर विजय पाने का मंत्र (Mantra of victory over enemy)
अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। नानक कहते थे इसलिए व्यक्ति को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। सब लोगों से विनम्र होकर बात करनी चाहिए। 
 Ego is the greatest enemy of man. Nanak used to say so that a person should never ego anymore. Should be courteous to all the people.
  • जातिवाद को मिटाने पर जोर (Emphasis on eradication of racism)
गुरु नानक देव ने हमेशा अपने प्रवचनों से जातिवाद को मिटाने के उपदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने विचारों में हमेशा लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी है। 
Guru Nanak Dev has always taught his teachings to eradicate casteism. Apart from this, he has always taught people to follow the path of truth in their thoughts.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...