Sunday 15 December 2019

अजय अजमेरा के अनमोल विचार 

Dear friends जब कोई आम इंसान अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर जमीन से उठकर आसमान की ऊँचाइयों को छूता है तो उसके संघर्ष और उसके खून-पसीने से प्रेरणा और मोटिवेशन का एक ऐसा खजाना निर्मित हो जाता है जिसकी तलाश हम सभी को होती है. और सूरत के अजय अजमेरा जी एक ऐसे ही शख्स हैं. कभी कपड़ा बाज़ार में एक छोटे-मोटे ब्रोकर का काम करने वाले अजय आज सूरत के सबसे बड़े साड़ी manufacturers में से एक बन चुके हैं.आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...

  • Life is the name of running, do not stop running.
ज़िन्दगी दौड़ने का नाम है, दौड़ते रहना है रुकना नहीं है.
  • Stay with people whose future is like yours, not the past.
उन लोगों के साथ रहो जिनका भविष्य आप जैसा हो, अतीत नहीं.
  • Successful people are those who speak less and listen more.
सफल व्यक्ति वो होते हैं जो बोलते कम हैं और सुनते ज्यादा हैं.
  • Fatigue is never caused by work but because of anxiety, disappointment, fear, and dissatisfaction.
थकान कभी भी काम के कारण नहीं होती बल्कि चिंता, निराशा, भय, और असंतोष के कारण होती है.
  • If you have to do something big in life, if you want to stand out from the crowd, then you have to leave your comfort zone… your safe zone.
अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा करना है, भीड़ से अलग बनना है तो आपको अपना कम्फर्ट जोन…अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा.
  • He does something unique that runs alone, but the rest of the world remains entangled in the labyrinth.
वही कुछ अनोखा करता है जो अकेला चलता है बाकी तो दुनिया की भूल-भुलैया में ही उलझे रहते हैं.
  • Forget the person who is in trouble, but never forget the one who is suffering.
तकलीफ में साथ देने वाले को भले भूल जाओ मगर तकलीफ देने वाले को कभी मत भूलना.
  • Find yourself, otherwise you will have to depend on the opinion of others throughout your life.
खुद को खोजिये, नहीं तो जीवन भर आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.
  • Patience is tears that do not fall from the eyes even after coming to the eyelids.
सब्र वो आँसू है जो पलकों तक आकर भी आँखों से नहीं गिरते.
  • Some will come near, some will go away, very few people will keep a selfless relationship.
कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे बहुत कम लोग ही निःस्वार्थ सम्बन्ध निभायेंगे.
  • I believe that if you are going to do something new, then you have to be ready to be misunderstood.
मेरा मानना है कि अगर आप  कुछ नया करने जा रहे हैं तो आपको गलत समझे जाने के लिए तैयार रहना होगा.
  • Success is sure to be met… We just have to increase our ability to struggle.
सफलता का मिलना तो तय है… हमें तो सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है.
  • Human life has not got to eat only for two time, something bigger should be done in life.
मनुष्य जीवन सिर्फ दो टाइम खाने के लिए नहीं मिला है, जीवन में कुछ बड़ा करना चाहिए.
  • Those hands are always pure, who rise for more service than prayer!
वो हाथ सदा पवित्र होते हैं जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा के लिए उठते हैं!
  • When someone does not support, then the knowledge from books always supports.
जब कोई साथ नहीं देता तब किताबों से मिला ज्ञान हमेशा साथ देता है.
  • Fear and effort are hidden behind these two, which we call success.
डर और कोशिश इन दोनों के पीछे एक नायब चीज छुपी होती है जिसे हम कामयाबी कहते हैं.
  • Falling is not a bad thing, but falling down is a bad thing.
गिर जाना बुरी बात नहीं है, पर गिर कर गिरे रह जाना बुरी बात है.
  • Be big but not in front of those who made you big.
बड़ा ज़रूर बनो लेकिन उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया.
  • Be absolutely fierce, do not take any such decision that you will have to regret later.
एक दम से उग्र हो के कोई भी ऐसा डिसीजन ना लें जिससे बाद में पछताना पड़े.
  • To become a boss, you have to give up job thinking first.
मालिक बनने के लिए आपको सबसे पहले नौकरी वाली सोच छोड़नी पड़ेगी.
  • The challenges are similar to the cream that comes in tea, do it on the cream side and drink it.
चुनौतियाँ चाय में जो मलाई आ जाती है उसकी तरह होती हैं, मलाई साइड में करो और पी जाओ.
  • If you work harder than you earn today, then soon you will start earning more than your salary.
अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द म्हणत से ज्यादा कमाई करने लगोगे.
  • A person cannot go very far in life without a goal, so definitely set your goal.
बिना लक्ष्य के इंसान जीवन में बहुत आगे नहीं जा सकता है, इसलिए अपना लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करिए.
  • It is better to fall into one's feet and get success by walking on your feet and be determined to become something.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चल कर कुछ बनने की ठान लो.
  • If you want to do work then do it….  If not here or there… if not somewhere else… but work has to be done.
काम अगर करना है तो करना है…. यहाँ नहीं तो वहां… वहीं नहीं तो कहीं और… लेकिन काम करना है.
  • To be successful, the desire for success should be greater than the fear of failure.
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.
  • When the rocket goes up in the sky, it weighs its weight lightly, you also leave behind the thoughtless thoughts and touch the heights.
रॉकेट जब आसमान में जाता है तो अपने वजन को हलका करते हुए जाता है, आप भी बेकार की सोच को पीछे छोड़ ऊँचाइयों को छुईये.
  • You just take one step, walk a little further, the path ahead will automatically be visible.
आप बस एक कदम बढाइये थोड़ी दूर आगे चलिए, आगे का रास्ता अपने आप नज़र आने लगेगा.
  • You should always be so small that everyone can sit with you, and you should be so big that when you get up, no one is sitting.
आप हमेशा इतने छोटे  बनिए कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिए कि जब आप उठें तो कोई बैठा न रहे.
  • If you want to finish any project, take the opinion of ten people.
कोई भी प्रोजेक्ट अगर ख़तम करना है तो दस लोगों की राय ले लीजिये.
  • You can go as far as you can think, never consider yourself weak.
आप जहाँ तक सोच सकते हैं वहां तक जा सकते हैं, कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझें.

Saturday 14 December 2019

टोनी रॉबिंस के अनमोल विचार

Dear friends एंथनी जे रॉबिंस अमेरिकी लेखक, परोपकारी, और जीवन के कोच। रॉबिंस अपने infomercials, सेमिनार, और स्वयं सहायता पुस्तकों के लिए जाने जाते हैं जिनमें अनलिमिटेड पावर और अवेक द जाइंट विदइन शामिल हैं। 2015 और 2016 में रॉबिन्स को वर्थ पत्रिका पावर 100 सूची में सूचीबद्ध किया गया था। उनके सेमिनार रॉबिन्स रिसर्च इंटरनेशनल के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। आइये जानते हैं आज हम उनके अनमोल विचार ...



  • Setting goals is the first step in turning the invisible into the visible.
लक्ष्य  बनाना  अदृश्य  को  दृश्य  में  बदलने  का  पहला  कदम  है .
  • To effectively communicate, we must realize that we are all different in the way we perceive the world and use this understanding as a guide to our communication with others.
प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए हमें एहसास होना चाहिए कि हम सभी अलग-अलग तरह से दुनिया को देखते हैं और इस समझ को एक गाइड के रूप में दूसरों से संवाद करने में प्रयोग करना चाहिए।
  • It is in your moments of decision that your destiny is shaped.
आपके निर्णय के क्षणों में आपकी नियति आकार लेती है।
  • Only those who have learned the power of sincere and selfless contribution experience life’s deepest joy: true fulfillment.
केवल वे जिन्होंने ईमानदार और निस्वार्थ योगदान की शक्ति को जान लिया है, जीवन की असली  ख़ुशी अनुभव करते हैं : सच्ची परिपूर्णता ।
  • The secret of success is learning how to use pain and pleasure instead of having pain and pleasure use you. If you do that, you’re in control of your life. If you don’t, life controls you.
सफलता का राज ये सीखना है कि कैसे दर्द और ख़ुशी का उपयोग किया जाए बजाये इसके कि दर्द और ख़ुशी कैसे आपका उपयोग करते हैं। अगर आप ये करते हैं, आप अपनी लाइफ के कंट्रोल में हैं।  अगर नहीं तो लाइफ आपको कंट्रोल करती है।
  • Stay committed to your decisions, but stay flexible in your approach.
अपने फैसले को लेकर प्रतिबद्ध रहे, लेकिन अपने तरीके को लेकर लचीले रहें।
  • Beliefs have the power to create and the power to destroy.
विश्वास में सृजन करने की शक्ति होती है और विनाश करने की भी।
  • One reason so few of us achieve what we truly want is that we never direct our focus; we never concentrate our power. Most people dabble their way through life, never deciding to master anything in particular.
एक कारण कि हममें से इतने कम लोग वो हासिल कर पाते हैं जो हम सचमुच चाहते हैं कि हम कभी अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते हम कभी अपनी शक्ति केंद्रित नहीं करते।  अधिकतर लोग जीवन में इधर-उधर के काम करते रहते हैं, कभी भी किसी एक चीज में मास्टरी करने की नहीं सोचते।
  • The path to success is to take massive, determined action.
सफलता का मार्ग है बड़ी, दृढ कार्रवाई करना ।
  • We can change our lives. We can do, have, and be exactly what we wish.
हम अपना जीवन बदल सकते हैं। हम जो चाहते हैं बिलकुल वही कर, पा और हो सकते हैं।
  • People are not lazy. They simply have impotent goals – that is, goals that do not inspire them.
लोग आलसी नहीं होते। बस उनके लक्ष्य कमजोर हैं – यानि ऐसे लक्ष्य जो उन्हें प्रेरित नहीं करते।
  • The only limit to your impact is your imagination and commitment.
आपके प्रभाव की सीमा केवल आपकी कल्पना और प्रतिबद्धता है।
  • If you do what you’ve always done, you’ll get what you’ve always gotten.
यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है।
  • It’s not the events of our lives that shape us, but our beliefs as to what those events mean.
जीवन की घटनाएं नहीं बल्कि हमारा विश्वास कि वो घटनाएं क्या मायने रखती हैं हमारे जीवन को आकार देती हैं।
  • I challenge you to make your life a masterpiece. I challenge you to join the ranks of those people who live what they teach, who walk their talk.
मैं आपको अपनी लाइफ एक मास्टरपीस बनाने की चुनौती देता हूँ। मैं चुनौती देता हूँ कि आप उन लोगों की श्रेणी में शामिल हों जो जो कहते हैं वो करते हैं, जो अपनी बात पर चलते हैं।
  • Successful people ask better questions, and as a result, they get better answers.
सफल लोग बेहतर सवाल पूछते हैं, और  परिणाम स्वरुप, वे बेहतर जवाब पाते हैं।
  • There’s always a way – if you’re committed.
हमेशा एक तरीका होता है – अगर आप कमिटेड हैं।
  • Once you have mastered time, you will understand how true it is that most people overestimate what they can accomplish in a year – and underestimate what they can achieve in a decade!
एक बार आप समय पर महारत हासिल कर लेते हैं तो आप समझ जायेंगे कि ये कितना सच है कि ज्यादातर लोग ओवरएस्टिमेट कर देते हैं कि वे एक साल में क्या कुछ अचीव कर सकते हैं और अंडरएस्टिमेट कर देते हैं कि वे एक दशक में क्या कुछ अचीव कर सकते हैं।
  • You see, in life, lots of people know what to do, but few people actually do what they know. Knowing is not enough! You must take action.
आप देखेंगे, जीवन में, बहुत से लोग जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, लेकिन बहुत कम ही लोग सच में वो करते हैं जो वो जानते हैं कि उन्हें करना है। जानना काफी नहीं है! आप को ज़रूर एक्शन लेना चाहिए।
  • Want to learn to eat a lot? Here it is: Eat a little. That way, you will be around long enough to eat a lot.
बहुत अधिक खाना सीखना चाहते हैं ? ये है वो – कम  खाइये।  इस तरह, आप लम्बे समय तक बहुत कुछ खाने के लिए ज़िंदा रहेंगे।
  • It is not what we get. But who we become, what we contribute… that gives meaning to our lives.
ये वो नहीं है कि हमें क्या मिलता है।  बल्कि ये वो है कि हम क्या बनते हैं, क्या योगदान देते हैं… जो हमारी ज़िन्दगी को मायने देता है।
  • There is no such thing as failure. There are only results.
असफलता जैसी कोई चीज नहीं है।  केवल परिणाम हैं।
  • How am I going to live today in order to create the tomorrow I’m committed to?
मैं आज कैसे जीने जा रहा हूँ ताकि वो कल बना सकूँ जिसे बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ ?
  • Whatever happens, take responsibility.
जो भी होता है, जिम्मेदारी लें।
  • Passion is the genesis of genius.
जुनून प्रतिभा की उत्पत्ति है।
  • In life you need either inspiration or desperation.
जीवन में आपको प्रेरणा या हताशा की ज़रूरत होती है।
  • Live with passion!
जोश के साथ जियें।
  • The meeting of preparation with opportunity generates the offspring we call luck.
अवसर के साथ तैयारी का मिलन उस संतति की उतपत्ति करता है जिसे हम भाग्य कहते हैं।
  • When people are like each other they tend to like each other.
जब लोग एक दुसरे की तरह होते हैं, वे एक दुसरे को पसंद करते हैं।
  • It is not knowing what to do, it’s doing what you know.
ये वो जानना नहीं है कि करना क्या है, ये वो करना है जो तुम जानते हो।

Thursday 5 December 2019

लियो टॉलस्टॉय के अनमोल विचार

Dear friends रशियन लेखक लियो टॉलस्टॉय दुनिया के अब तक के सबसे महान राइटर्स में गिने जाते हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक War and Peace का दुनिया के महान नेताओं पर गहरा असर पड़ा, जिसमे महात्मा गाँधी और मार्टिन लूथर किंग जैसी हस्तियाँ भी शामिल हैं. आइये जानते हैं आज हम उनके अनमोल विचार ...


  • If you want to be happy, be.
अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो रहो.
  • Everyone thinks of changing the world, but no one thinks of changing himself.
हर कोई दुनिया बदलना चाहता है, लेकिन कोई खुद को बदलने की नहीं सोचता है.
  • The two most powerful warriors are patience and time.
दो सबसे महान योद्धा हैं धैर्य और समय.
  • Music is the shorthand of emotion.
संगीत भावनाओं का शॉर्टहैण्ड है.
  • All happy families resemble one another, each unhappy family is unhappy in its own way.
सभी खुशहाल परिवार एक दुसरे से मिलते जुलते हैं, हर एक नाखुश परिवार अपने ही किसी कारण से नाखुश है.
  • What a strange illusion it is to suppose that beauty is goodness.
कितना अजीब भ्रम है ये मानना कि सुन्दरता अच्छाई है.
  • All, everything that I understand, I understand only because I love.
सभी कुछ, हर एक चीज जो मैं समझता हूँ, मैं सिर्फ इसलिए समझता हूँ क्योंकि मैं प्रेम करता हूँ.
  • There is no greatness where there is no simplicity, goodness and truth.
वहां कोई महानता नहीं है जहाँ सादगी, अच्छाई और सच्चाई नहीं है.
  • Everything comes in time to him who knows how to wait.
उसके पास सबकुछ आता है जो जानता है कि इंतज़ार कैसे करना है.
  • Great things are always simple and modest.
महान चीजें हमेशा सरल और विनम्र होती हैं.
  • We always think that they love us because we are good, but we never suspect that good are those who love us.
हम हमेशा सोचते हैं कि वे हमसे इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि हम अच्छे हैं, लेकिन हम कभी ये नहीं समझते कि जो हमसे प्यार करते हैं वे अच्छे हैं.
  • Love is life.
प्रेम जीवन है.
  • When you love someone, you love the person as they are, and not as you’d like them to be.
जब आप किसी को प्यार करते हैं, तो आप उन्हें ऐसे प्यार करते हैं जैसे वे हैं ना कि जैसा आप चाहते हैं कि वे हों.
  • We lost because we told ourselves we lost.
हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए.
  • The greatest truths are simple.
सबसे महान सत्य सरल होते हैं.
  • Truth, like gold, is to be obtained not by its growth, but by washing away from it all that is not gold. 
सच, सोने की तरह, अपनी उपज से नहीं प्राप्त होता है, बल्कि उससे हर वो चीज जो सोना नहीं है साफ़ करके प्राप्त होता है.
  • Kings are the slaves of history.
सभी राजा इतिहास के गुलाम हैं.
  • Patriotism is slavery.
देशभक्ति ग़ुलामी है.
  • Boredom: the desire for desires.
उबाउपन: इच्छाओं की इच्छा.
  • If there existed no external means for dimming their consciences, one-half of the men would at once shoot themselves, because to live contrary to one’s reason is a most intolerable state, and all men of our time are in such a state.
अगर अपने कनसाइंस को कम करने का कोई बाहरी माध्यम नहीं होता तो आधे लोग फ़ौरन खुद को गोली मार लेते, क्योंकि अपने विवेक के विरुद्ध जीना सबसे असहनीय स्थिति है; और हमारे समय के सभी लोग ऐसी ही स्थिति में हैं.
  • Without knowing what I am and why I am here, life is impossible.
बिना ये जाने कि मैं क्या हूँ और मैं यहाँ क्यों हूँ, जीवन असंभव है.
  • Our body is a machine for living. It is organized for that, it is its nature. Let life go on in it unhindered and let it defend itself.
हमारा शरीर जीने की एक मशीन है. यह इसी के लिए संयोजित किया गया है, यही इसकी प्रकृति है. इसमें जीवन को बिना बाधित हुए जाने दीजिये और इसे अपनी रक्षा करने दीजिये.
  • True life is lived when tiny changes occur.
जब छोटे बदलाव होते हैं तब सच्चा जीवन जिया जाता है.

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...