Sunday 15 December 2019

अजय अजमेरा के अनमोल विचार 

Dear friends जब कोई आम इंसान अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर जमीन से उठकर आसमान की ऊँचाइयों को छूता है तो उसके संघर्ष और उसके खून-पसीने से प्रेरणा और मोटिवेशन का एक ऐसा खजाना निर्मित हो जाता है जिसकी तलाश हम सभी को होती है. और सूरत के अजय अजमेरा जी एक ऐसे ही शख्स हैं. कभी कपड़ा बाज़ार में एक छोटे-मोटे ब्रोकर का काम करने वाले अजय आज सूरत के सबसे बड़े साड़ी manufacturers में से एक बन चुके हैं.आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...

  • Life is the name of running, do not stop running.
ज़िन्दगी दौड़ने का नाम है, दौड़ते रहना है रुकना नहीं है.
  • Stay with people whose future is like yours, not the past.
उन लोगों के साथ रहो जिनका भविष्य आप जैसा हो, अतीत नहीं.
  • Successful people are those who speak less and listen more.
सफल व्यक्ति वो होते हैं जो बोलते कम हैं और सुनते ज्यादा हैं.
  • Fatigue is never caused by work but because of anxiety, disappointment, fear, and dissatisfaction.
थकान कभी भी काम के कारण नहीं होती बल्कि चिंता, निराशा, भय, और असंतोष के कारण होती है.
  • If you have to do something big in life, if you want to stand out from the crowd, then you have to leave your comfort zone… your safe zone.
अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा करना है, भीड़ से अलग बनना है तो आपको अपना कम्फर्ट जोन…अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा.
  • He does something unique that runs alone, but the rest of the world remains entangled in the labyrinth.
वही कुछ अनोखा करता है जो अकेला चलता है बाकी तो दुनिया की भूल-भुलैया में ही उलझे रहते हैं.
  • Forget the person who is in trouble, but never forget the one who is suffering.
तकलीफ में साथ देने वाले को भले भूल जाओ मगर तकलीफ देने वाले को कभी मत भूलना.
  • Find yourself, otherwise you will have to depend on the opinion of others throughout your life.
खुद को खोजिये, नहीं तो जीवन भर आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.
  • Patience is tears that do not fall from the eyes even after coming to the eyelids.
सब्र वो आँसू है जो पलकों तक आकर भी आँखों से नहीं गिरते.
  • Some will come near, some will go away, very few people will keep a selfless relationship.
कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे बहुत कम लोग ही निःस्वार्थ सम्बन्ध निभायेंगे.
  • I believe that if you are going to do something new, then you have to be ready to be misunderstood.
मेरा मानना है कि अगर आप  कुछ नया करने जा रहे हैं तो आपको गलत समझे जाने के लिए तैयार रहना होगा.
  • Success is sure to be met… We just have to increase our ability to struggle.
सफलता का मिलना तो तय है… हमें तो सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है.
  • Human life has not got to eat only for two time, something bigger should be done in life.
मनुष्य जीवन सिर्फ दो टाइम खाने के लिए नहीं मिला है, जीवन में कुछ बड़ा करना चाहिए.
  • Those hands are always pure, who rise for more service than prayer!
वो हाथ सदा पवित्र होते हैं जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा के लिए उठते हैं!
  • When someone does not support, then the knowledge from books always supports.
जब कोई साथ नहीं देता तब किताबों से मिला ज्ञान हमेशा साथ देता है.
  • Fear and effort are hidden behind these two, which we call success.
डर और कोशिश इन दोनों के पीछे एक नायब चीज छुपी होती है जिसे हम कामयाबी कहते हैं.
  • Falling is not a bad thing, but falling down is a bad thing.
गिर जाना बुरी बात नहीं है, पर गिर कर गिरे रह जाना बुरी बात है.
  • Be big but not in front of those who made you big.
बड़ा ज़रूर बनो लेकिन उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया.
  • Be absolutely fierce, do not take any such decision that you will have to regret later.
एक दम से उग्र हो के कोई भी ऐसा डिसीजन ना लें जिससे बाद में पछताना पड़े.
  • To become a boss, you have to give up job thinking first.
मालिक बनने के लिए आपको सबसे पहले नौकरी वाली सोच छोड़नी पड़ेगी.
  • The challenges are similar to the cream that comes in tea, do it on the cream side and drink it.
चुनौतियाँ चाय में जो मलाई आ जाती है उसकी तरह होती हैं, मलाई साइड में करो और पी जाओ.
  • If you work harder than you earn today, then soon you will start earning more than your salary.
अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द म्हणत से ज्यादा कमाई करने लगोगे.
  • A person cannot go very far in life without a goal, so definitely set your goal.
बिना लक्ष्य के इंसान जीवन में बहुत आगे नहीं जा सकता है, इसलिए अपना लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करिए.
  • It is better to fall into one's feet and get success by walking on your feet and be determined to become something.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चल कर कुछ बनने की ठान लो.
  • If you want to do work then do it….  If not here or there… if not somewhere else… but work has to be done.
काम अगर करना है तो करना है…. यहाँ नहीं तो वहां… वहीं नहीं तो कहीं और… लेकिन काम करना है.
  • To be successful, the desire for success should be greater than the fear of failure.
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.
  • When the rocket goes up in the sky, it weighs its weight lightly, you also leave behind the thoughtless thoughts and touch the heights.
रॉकेट जब आसमान में जाता है तो अपने वजन को हलका करते हुए जाता है, आप भी बेकार की सोच को पीछे छोड़ ऊँचाइयों को छुईये.
  • You just take one step, walk a little further, the path ahead will automatically be visible.
आप बस एक कदम बढाइये थोड़ी दूर आगे चलिए, आगे का रास्ता अपने आप नज़र आने लगेगा.
  • You should always be so small that everyone can sit with you, and you should be so big that when you get up, no one is sitting.
आप हमेशा इतने छोटे  बनिए कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिए कि जब आप उठें तो कोई बैठा न रहे.
  • If you want to finish any project, take the opinion of ten people.
कोई भी प्रोजेक्ट अगर ख़तम करना है तो दस लोगों की राय ले लीजिये.
  • You can go as far as you can think, never consider yourself weak.
आप जहाँ तक सोच सकते हैं वहां तक जा सकते हैं, कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझें.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...