Thursday 5 December 2019

लियो टॉलस्टॉय के अनमोल विचार

Dear friends रशियन लेखक लियो टॉलस्टॉय दुनिया के अब तक के सबसे महान राइटर्स में गिने जाते हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक War and Peace का दुनिया के महान नेताओं पर गहरा असर पड़ा, जिसमे महात्मा गाँधी और मार्टिन लूथर किंग जैसी हस्तियाँ भी शामिल हैं. आइये जानते हैं आज हम उनके अनमोल विचार ...


  • If you want to be happy, be.
अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो रहो.
  • Everyone thinks of changing the world, but no one thinks of changing himself.
हर कोई दुनिया बदलना चाहता है, लेकिन कोई खुद को बदलने की नहीं सोचता है.
  • The two most powerful warriors are patience and time.
दो सबसे महान योद्धा हैं धैर्य और समय.
  • Music is the shorthand of emotion.
संगीत भावनाओं का शॉर्टहैण्ड है.
  • All happy families resemble one another, each unhappy family is unhappy in its own way.
सभी खुशहाल परिवार एक दुसरे से मिलते जुलते हैं, हर एक नाखुश परिवार अपने ही किसी कारण से नाखुश है.
  • What a strange illusion it is to suppose that beauty is goodness.
कितना अजीब भ्रम है ये मानना कि सुन्दरता अच्छाई है.
  • All, everything that I understand, I understand only because I love.
सभी कुछ, हर एक चीज जो मैं समझता हूँ, मैं सिर्फ इसलिए समझता हूँ क्योंकि मैं प्रेम करता हूँ.
  • There is no greatness where there is no simplicity, goodness and truth.
वहां कोई महानता नहीं है जहाँ सादगी, अच्छाई और सच्चाई नहीं है.
  • Everything comes in time to him who knows how to wait.
उसके पास सबकुछ आता है जो जानता है कि इंतज़ार कैसे करना है.
  • Great things are always simple and modest.
महान चीजें हमेशा सरल और विनम्र होती हैं.
  • We always think that they love us because we are good, but we never suspect that good are those who love us.
हम हमेशा सोचते हैं कि वे हमसे इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि हम अच्छे हैं, लेकिन हम कभी ये नहीं समझते कि जो हमसे प्यार करते हैं वे अच्छे हैं.
  • Love is life.
प्रेम जीवन है.
  • When you love someone, you love the person as they are, and not as you’d like them to be.
जब आप किसी को प्यार करते हैं, तो आप उन्हें ऐसे प्यार करते हैं जैसे वे हैं ना कि जैसा आप चाहते हैं कि वे हों.
  • We lost because we told ourselves we lost.
हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए.
  • The greatest truths are simple.
सबसे महान सत्य सरल होते हैं.
  • Truth, like gold, is to be obtained not by its growth, but by washing away from it all that is not gold. 
सच, सोने की तरह, अपनी उपज से नहीं प्राप्त होता है, बल्कि उससे हर वो चीज जो सोना नहीं है साफ़ करके प्राप्त होता है.
  • Kings are the slaves of history.
सभी राजा इतिहास के गुलाम हैं.
  • Patriotism is slavery.
देशभक्ति ग़ुलामी है.
  • Boredom: the desire for desires.
उबाउपन: इच्छाओं की इच्छा.
  • If there existed no external means for dimming their consciences, one-half of the men would at once shoot themselves, because to live contrary to one’s reason is a most intolerable state, and all men of our time are in such a state.
अगर अपने कनसाइंस को कम करने का कोई बाहरी माध्यम नहीं होता तो आधे लोग फ़ौरन खुद को गोली मार लेते, क्योंकि अपने विवेक के विरुद्ध जीना सबसे असहनीय स्थिति है; और हमारे समय के सभी लोग ऐसी ही स्थिति में हैं.
  • Without knowing what I am and why I am here, life is impossible.
बिना ये जाने कि मैं क्या हूँ और मैं यहाँ क्यों हूँ, जीवन असंभव है.
  • Our body is a machine for living. It is organized for that, it is its nature. Let life go on in it unhindered and let it defend itself.
हमारा शरीर जीने की एक मशीन है. यह इसी के लिए संयोजित किया गया है, यही इसकी प्रकृति है. इसमें जीवन को बिना बाधित हुए जाने दीजिये और इसे अपनी रक्षा करने दीजिये.
  • True life is lived when tiny changes occur.
जब छोटे बदलाव होते हैं तब सच्चा जीवन जिया जाता है.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...