Friday 7 June 2019

शिव खेड़ा के सफलता दिलाने वाले अनमोल विचार

Dear friends शिव खेड़ा एक व्यावसायिक परिवार में पैदा हुए थे, जो कोयला खदानों का संचालन करते थे, जिन्हें अंततः भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत किया गया था।  अपने शुरुआती वर्षों में, उन्होंने एक प्रेरक वक्ता बनने से पहले एक कार वॉशर, एक जीवन बीमा एजेंट और एक फ्रैंचाइज़ी ऑपरेटर के रूप में काम किया। संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करते हुए, वह नॉर्मन विंसेंट पीले द्वारा दिए गए एक व्याख्यान से प्रेरित थे और मटर के प्रेरक उपदेशों का पालन करने का दावा करते थे। आज जाने मोटिवेशनल राइटर, मोटिवेशनल गुरु और ग्रेट थिंकर शिव खेड़ा के कामियाबी की और ले जाने वाले उन अनमोल विचारों को जो शिव खेड़ा जी ने अपनी बेस्ट सेल्लिंग बुक ‘जीत आपकी ‘ के माध्यम से दिए हैं...

  • Winners do not do any different things, they do every work differently.
जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वह हर काम को अलग ढंग से करते हैं.
  • The balloon flies not because of its color but because of the stuff inside it.  The same principle applies in our life too.  The ego thing is our inner strength.  The same attitude that we have made because of our inner self is what elevates us.
गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं बल्कि अपने अंदर भरे चीज की वजह से उड़ता है. हमारी जिंदगी में भी यही उसूल लागू होता है. अहम् चीज हमारी अंदरूनी सख्शियत है. हमारी अंदरूनी शक्शियत की वजह से हमारा जो नजरिया बनता है, वही हमें ऊपर उठाता है.
  • Those who do not recognize the spot, the knock-knob sounds of noise.
जिन्हें मौके की पहचान नहीं होती उन्हें मोके का खटखटाना शोर लगता है.
  • When the opportunity comes, people do not recognize its importance.  When the opportunity starts, they begin to run behind him.

मौका आता है तो लोग उसकी अहमियत नहीं पहचानते. जब मौका जाने लगता है तो उसके पीछे भागने लगते हैं.
  • No chance to knock twice.  The second chance may be better than the first one or the answer may be, but it can not be just like the first opportunity.  The correct decision taken at the wrong time also becomes wrong.
कोई मौका दोबार नहीं खटखटाता. दूसरा मौका पहले वाले मौके से बेहतर या बत्तर हो सकता है, पर वह ठीक पहले वाले मौके जैसा नहीं हो सकता. गलत वक्त पर लिया गया सही फैसला भी गलत बन जाता है.
  • Just as a lofty building should remain strong for its foundation, in the same way, a strong foundation is needed in order to remain steadfast, and the foundation of the work is the foundation.
जिस तरह किसी भव्य इमारत के टिके रहने के लिए उसकी नीव मजबूत होनी चाहियें, उसी तरह कामियाबी में टिके रहने के लिए भी मजबूत बुनियाद की जरूरत होती है, और कामियाबी की बुनियाद होती है नजरिया.
  • The education should be such that we not only earn roti but also teach the way to live.
शिक्षा ऐसी होनी चाहियें जो हमें केवल रोजी-रोटी कमाना नहीं बल्कि जीने का तरीका भी सिखाये.
  • We have to remove several tons of clay to extract a wea gold.  But while digging, our focus remains on the soil, not on the soil.
हमको एक तोला सोना निकालने के लिए कई टन मिट्टी हटानी पड़ती है. लेकिन खुदाई करते वक्त हमारा ध्यान मिट्टी पर नहीं बल्कि सोने पर रहता है.
  • Impress so much in improving yourself that we have no time left to criticize others.  Become such a bigger that anxiety can not be touched and it becomes so good that anger does not come. 
अपने को बेहतर बनाने में इतना बक्त लगायें कि दूसरों की आलोचना करने के लिए हमारे पास वक्त ही न बचे. इतने बड़े बने कि चिंता छु न सके और इतने अच्छे बने कि गुस्सा आये ही नहीं.
  • If we want to make our point of view positive, leave the habit of avoidance and learn how to act immediately.
अगर हम अपने नज़रिये को सकारात्मक बनाना चाहते हैं तो टालमटोल की आदत छोड़ें और ‘तुरंत काम करो’ पर अमल करना सीखें.
  • We are often told that knowledge is power.  But this is not the reality.  Knowledge is just information.  Knowledge has the potential to become power, and it only becomes power when it is used.
हमें अक्सर बताया जाता है कि ज्ञान शक्ति है. लेकिन यह असलियत नहीं है. ज्ञान तो महज जानकारी है. ज्ञान में शक्ति बनने की क्षमता है, और यह तभी शक्ति बनता है जब इसका इस्तेमाल किया जाता है. 
  • If any person has 5 qualities in it, it can be successful without attaining schooling, and it is - 1.character 2.commitment 3. conviction 4. tehzib 5. courage.
अगर किसी इंसान में यह 5 खूबियाँ हैं तो वह स्कूली शिक्षा हासिल किये बिना कामियाब हो सकता है, और वह हैं – 1. चरित्र      2. प्रतिबद्धता     3. दृण विश्वाश     4. तहजीब     5. साहस.
  • Without a good perspective, success is worthless.
सही नजरिया की बिना कामियाबी व्यर्थ होती है. 
  • If someone wishes rather than stupidity, rather than evil, instead of goodness and inadequacy, then such a person should be considered educated in the absence of school degrees.
अगर कोई मूर्खता की बजाए समझदारी, बुराई की बजाय अच्छाई और असश्यता की बजाय सदगुण को चुनता है, तो ऐसे आदमी के पास स्कूली डिग्रियां न होने के बाबजूत, उसे शिक्षित माना जाना चाहियें.
  • The winner is always a part of the solution and the loser is always a part of the problem.
जीतने वाला हमेशा समाधान का हिस्सा होता है और हारने वाला हमेशा समस्या का हिस्सा होता है.
  • Fiery does not mean that everybody likes you.  There are also people who do not want to get recognition from me.  I criticize the criticisms of fools better than the praise of the people of the abusive character.
कामियाबी का यह मतलब नहीं है कि हर इंसान आपको पसंद करे. ऐसे लोग भी हैं जिनसे मान्यता पाना मैं खुद नहीं चाहूंगा. मूर्खों की आलोचना को मैं घिनौने चरित्र के लोगों की तारीफ से बेहतर मानता हूँ. 
  • The success of happiness and happiness is with the bragging.  Success means that we can get what we want, and the state of love means that we want whatever we want.
सफलता और प्रसन्नता का चोली-दामन का साथ है. सफलता का मतलब यह है कि हम जो चाहें उसे पा लें, और प्रान्नता का मतलब है कि हम जो चाहें उसे चाहें. 
  • Successful people do competition by their work.  They improve their own records and keep improving constantly.
सफल लोग अपने काम से Competition करते हैं. वे खुद का रिकॉर्ड बेहतर बनाते हैं और लगातार सुधार लाते रहते हैं. 
  • Success is not measured by how much we have achieved in life, but it is measured from how many times we have fallen.  Success is assessed by this ability to rise and fall.
सफलता इस बात से नहीं मापी जाती कि हमने जिंदगी में कितनी ऊँचाई हाँसिल की है, बल्कि इस बात से मापी जाती है कि हम कितनी बार गिर कर खड़े हुए हैं. सफलता का आंकलन गिर कर उठने की इस क्षमता से ही किया जाता है.
  • Successful people do not do great work, they do small things in a great way.
सफल लोग महान काम नहीं करते, वे छोटे – छोटे कामों को महान ढंग से करते हैं.
  • After every stumbling block, it is said that we have learned from this Tajruve.  Only then will we be able to make the roadways a ladder of success.
हर ठोकर  के लगने के बाद खुद से पूंछे कि हमने इस तजुर्वे से क्या सीखा ? तभी हम रास्ते के रोड़ो को कामियाबी की सीढ़ी बना पाएंगे. 
  • Successful people are of two types - what they do first do not think;  Others who think but do not do anything.  It is like living without using the ability to think, as if shooting without aiming.
सफल लोग दो तरह के होते हैं – पहले जो करते तो हैं पर सोचते नहीं ; दूसरे जो सोचते तो हैं लेकिन कुछ करते नहीं. सोचने की क्षमता का इस्तेमाल किये बिना जिंदगी गुजारना वैसा ही है, जैसे की बिना निशाना लगाये गोली चलना। 
  • Failure is not a crime, but it is definitely a crime not to try.
असफल हो जाना कोई अपराध नहीं है पर कोशिश न करना यकीनन अपराध हैं.
  • When the condition worsens, negative people begin to blame each other.
जब हालत बिगड़ जाते हैं तो नकारात्मक लोग एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगाने लगते हैं.
  • As we achieve achievements, our criticism will also increase.
हम ज्यों ज्यों उपलब्धियां हांसिल करेंगे, हमारी आलोचना भी बढ़ती जायगी। 
  • We do not do our own search, but we build ourselves as we want to be.
हम अपनी खोज खुद नहीं करते, बल्कि खुद का निर्माण वैसा करते हैं जैसा हम बनना चाहते हैं. 
  • Some people make records in opposite circumstances, some people are broken.
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग रिकॉर्ड बनाते हैं, तो कुछ लोग टूट जाते हैं.
  • A person who does not carry a threat does not make any mistake, but do not try it, it is a big mistake even by trying and failing.
खतरा न उठाने वाला आदमी कोई गलती भी नहीं करता लेकिन कोशिश न करना, कोशिश करके असफल होने से भी बड़ी गलती है.
  • Do not play gambling while raising the threat, the men carrying the threat open their eyes and move forward, while the gaming crew runs in the dark.
खतरे उठाइये पर जुआ मत खेलिये, खतरे उठाने वाले आदमी अपनी ऑंखें खुली करके आगे बढ़ते हैं, जबकि जुआ खेलने वाले अँधेरे में तीर चलाते हैं. 
  • Most people fail because of lack of information or talent, but fail to stop trying.
ज्यादातर लोग जानकारी या प्रतिभा की कमी की वजह से नहीं, बल्कि कोशिश बंद करने की वजह से असफल होते हैं.
  • You can not make a big goal with limited thinking.
सीमित सोच के सहारे आप कोई बड़ा लक्ष्य कायम नहीं कर सकते. 
  • There are three types of people in the world -
 - These people execute the work.
- These people see the work reaching the end.
- It is a surprise that people reach the end.
दुनियाँ में तीन तरह के लोग होते हैं –
 – यह लोग काम को अंजाम देते हैं.
 – यह लोग काम को अंजाम तक पहुँचते हुए देखते रहते हैं.
 – यह लोग अचरच करते हैं कि वह काम अंजाम तक कैसे पहुंचा. 
  • The difference between success and failure is as much as between right and almost right.
सफलता और असफलता के बीच उतना ही अंतर है जितना की सही और लगभग सही के बीच होता है. 
  • The advantage that gives success in a field is achieved only by preparation.
किसी क्षेत्र में सफलता दिलाने वाली बढ़त तैयारी से ही  मिलती है. 
  • The bigger the obstacle, the greater the opportunity.
बाधा जितनी बड़ी होगी, अवसर भी उतना ही बड़ा होगा.
  • Discipline and remorse are both tragic.  Most people have to choose one of these two.  Think of which of these two are in much trouble?
अनुशासन और पछतावा दोनों ही दुखदायक हैं. ज्यादातर लोगों को इन दोनों में से किसी एक को ही चुनना होता है. जरा सोचियें इन दोनों में से कौन ज्यादा तकलीफ में हैं.
  • If we want to be unsuccessful then believe in luck, and want to succeed, then believe in the principle of reason and conclusions.
अगर हम असफल होना चाहते हैं तो भाग्य में विश्वाश कीजिये, और सफल होना चाहते हैं तो वजह और नतीजों के सिद्धांत में विश्वाश कीजिए। 
  • Self-esteem is such a feeling that is born to understand and act on goodness.
आत्मसम्मान एक ऐसा अहसास है, जो अच्छाई को समझने और उस पर अमल करने में पैदा होता है.
  • We will be considered as failing people only when we leave the field.
हम असफल व्यक्ति तभी माने जायेंगे, जब हम मैदान छोड़ दें.
  • Good parents do not hesitate to apply discipline, even if kids dislike them for some time.
अच्छे माँ – बाप अनुशासन लागू करने से नहीं हिचकते, भले ही बच्चे कुछ देर के लिए उन्हें नापसंद करें.
  • Successful people succeed in achieving difficulties.  Not when there is no difficulty then.
कामियाब लोग कठिनाइयों के बाबजूत  सफलता हांसिल करते हैं. न कि तब जब कठिनाई नहीं होती. 
  • Listening is a force, but in a person, more of this quality increases than the need to listen and do not speak, its weakness becomes.
सुनना ही एक ताकत है, लेकिन किसी इंसान में यह खूबी जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर ज्यादा सुनना और न बोलना उसकी कमजोरी बन जाती है. 
  • Good finds a way to return;  This is the basic rule of nature.  It is not necessary to have the desire to get the fruits while doing good work.  The fruit gets on its own nature.
अच्छाई वापसी का रास्ता ढूंढ लेती है ; यह प्रकृति का बुनियादी नियम है. अच्छा काम करते समय फल पाने की इच्छा रखना जरूरी नहीं है. फल तो कुदरती तोर पर अपने आप मिलता है.
  • Because Nature does not like an empty place, so it fills the empty mind with ego.
क्योंकि कुदरत खाली जगह को पसंद नहीं करती, इसलिए वह खाली दिमाग को अहंकार से भर देती है.
  • Anger puts the person in difficulty, and the ego prevents him from proceeding.
गुस्सा इंसान को मुश्किल में डालता है, और अहंकार उसे आगे बढ़ने से रोकता है.
  • The person who lacks courage, will leave you in trouble.
जिस इंसान में साहस की कमी होती है, वह तकलीफ में आपका साथ अवश्य छोड़ देगा.
  • Accepting false acclaim, accepting true criticism is much easier.
झूँठी प्रशंसा स्वीकार करने से, सच्ची आलोचना स्वीकार करना ज्यादा आसान है.
  • If one wants to achieve big things in life, then he will have to become fully skilled and sensible.  Complete skill and sense means - do not get entangled in small things and debates.
अगर कोई जिंदगी में बड़ी चीजें हांसिल करना चाहता है तो उसे पूर्णतया कुशल और समझदार बनना  पड़ेगा। पूर्णतया कुशलता और समझदारी का मतलब है – छोटी छोटी बातों और बहस में न उलझना.
  • It is impossible to defeat an ignorant in a debate, its logic is weak, but the lobes are sharp and rigid.
किसी अज्ञानी को बहस में हराना नामुमकिन है, उसके तर्क कमज़ोर होते हैं, पर लब्ज़ तीखे और कठोर.
  • Good habits are difficult to adopt, but it is easy to live with them.  It is easy to adopt bad habits but it is difficult to live with it.
अच्छी आदतों को अपनाना मुश्किल है, लेकिन उसके साथ जीना आसान है. बुरी आदतों को अपनाना आसान है पर उसके साथ जीना मुश्किल है.
  • Goals are those dreams, with whom the time limit and work plan are linked.  The goal can be valuable or worthless.  Dreams do not want the form of reality but rather persistence.
लक्ष्य वे सपने हैं, जिनके साथ समय सीमा और कार्य योजना जुडी होती हैं. लक्ष्य मूल्यवान या मूल्यहीन हो सकता है. सपनो को असलियत का रूप चाहत नहीं बल्कि लगन देती है.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...