Monday 10 June 2019

हेलेन केलर के अनमोल विचार

Dear friends हेलेन एडम्स केलर (27 जून, 1880 - 1 जून, 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और व्याख्याता थीं। वह बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने वाली पहली बधिर-नेत्रहीन व्यक्ति थीं।  केलर और उनके शिक्षक, ऐनी सुलिवन की कहानी, केलर की आत्मकथा, द स्टोरी ऑफ माय लाइफ और फिल्म और मंच के लिए इसके अनुकूलन, द मिरेकल वर्कर द्वारा प्रसिद्ध की गई थी l हेलेन केलर के बचपन में ही उनके देखने और सुनने की शक्ति चली गई थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी | जिन्होने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद संघर्ष किया और वो सब प्राप्त किया जिसका एक समान्य आदमी भी कल्पना नहीं कर सकता l आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...


  • When a door of happiness is closed, the other opens, but many times we used to regret the closed doors and we can not see the newly opened door.
जब एक खुशियों का एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है, लेकिन कई बार हम काफी देर तक उस बंद दरवाजे को देखते हुए पछतावा करते रहते और इसलिए हम नए खुले हुए दरवाजे को देख नहीं पाते|
  • The world's best and beautiful things can never be seen or touched.  They can only be felt by heart.
दुनिया कि सबसे अच्छी और सुन्दर चीजें कभी न देखी और न छुई जा सकती है। वे सिर्फ दिल से महसूस की जा सकती हैं।
  • By working alone we can achieve very little, and very much together.
अकेले कार्य कर हम बहुत कम हासिल कर सकते हैं, और साथ में बहुत ज्यादा।
  • I am the only one, but I am still.  I can not do everything myself, but I can do something myself, and only for this reason that I can not do everything, I will not be able to do those things which I can do.
मैं सिर्फ एक ही हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ। मैं स्वयं हर चीज नहीं कर सकती लेकिन मैं स्वयं कुछ तो कर ही सकती हूं, और केवल सिर्फ इस कारण कि मैं सबकुछ नहीं कर सकती मैं उन कामों को करने से पीछे नहीं हटूंगी जिन्हें मैं कर सकती हूँ।
  • The best and best knowledge of education is to teach us to be tolerant.
शिक्षा का सबसे बेहतरीन और उत्तम ज्ञान हमें सहिष्णु होना सिखाना हैं।
  • We can not develop the character very easily and quickly.  The development of character can only be done through whole surveillance towards struggle, experience of grief and goal.
हम चरित्र का विकास बहुत आसानी से और जल्दी नहीं कर सकते। चरित्र का विकास तो केवल संघर्ष, दुःख के अनुभव और लक्ष्य के प्रति संपूर्ण समपर्ण से ही किया जा सकता है।
  • Life is either a journey full of extraordinary events or nothing!
जीवन या तो असाधारण घटनाओं भरी हुई यात्रा है या कुछ भी नहीं!
  • We can do all that we wish to do.  The only condition is that they are firmly engaged in what they do.
हम वह सबकुछ कर सकते हैं जिसे करने कि हम इच्छा रखते है। बस शर्त यह है कि जो करे उसमें तनमयता से लगे रहे।
  • Life is a very fun and it becomes even more fun when you win it for others.
जीवन एक बहुत ही मजेदार है एंव यह तब और अधिक मजेदार बन जाता है जब आप इसे दूसरों के लिए जीते है।
  • The habit of tolerating or tolerating is the best gift provided by the brain.  Because it requires effort in maintaining balance as much as you can while driving yourself a bike.
सहन या बर्दाश्त करने कि आदत, मस्तिष्क द्वारा प्रदान किया हुआ सबसे अच्छा उपहार है। क्योंकि इसे संतुलित बनाए रखने में उतना ही प्रयास करना पड़ता है, जितना अपने आप को एक साईकिल चलाते वक्त।
  • I want to do great and good things, but my ultimate duty is also to do small things like that, because it is great and altruistic.
मैं चाहती हूँ कि मैं महान और अच्छे कार्यों को करू, लेकिन मेरा परम कर्तव्य यह भी है कि मैं छोटे कार्यों को भी ऐसे करूँ जैसे कि वह महान और परोपकारी हो।
  • The ability to see and see in all our senses should be most enjoyable.
हमारी सभी ज्ञानेंद्रियों में दृष्टि व देखने की क्षमता सबसे आनंदप्रद होनी चाहिए।
  • I would spend more time walking with a friend in the dark night than walking alone in daylight.
मैं दिन के उजाले में अकेले चलने कि तुलना में अंधेरी रात में एक दोस्त के साथ चलना ज्यादा पंसंद करूंगी।
  • Death is nothing more than going from one room to another.  But, as you know, this will be a huge difference for me, because going to another room will see my ability to see me back.
मृत्यु, एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने से ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन, जैसा कि आप जानते है, मेरे लिए यह बहुत बड़ा अंतर होगा, क्योंकि दूसरे कमरे में जाने से मेरी देखने की क्षमता वापस आ जाएगी।
  • Science may have removed or removed most of the worst things, but it is also true that science has not yet been found in the harmony of the worst of them, and it is human apathy, reluctance.
हो सकता है विज्ञान ज्यादातर बुरी चीजों का सामाधान निकाल चुका है या निकाल लेगा परन्तु यह भी सत्य है कि विज्ञान अभी तक उनमे से सबसे बुरी चीज का सामाधन नहीं खोज पाया हैं और वो है मानव की उदासीनता, अनिच्छा।
  • The world's most miserable man is the one who has the vision but no thinking or negative for the future.
दुनिया का सबसे दयनीय मनुष्य वह है जिसके पास दृष्टि तो है लेकिन भविष्य के लिए कोई सोच या नजरीया नहीं।
  • We can never learn to be courageous and tolerant, if there is only happiness in life.
हम कभी भी साहसी और सहनशील होना नहीं सीख सकते अगर जीवन में सिर्फ खुशियां ही हो।
  • Happiness is something that never comes from our outside, but from our heart.
खुशी एक ऐसी चीज है जो कभी हमारे बाहर से नहीं बल्कि हमारे अंदर से, ह्दय से आती है।
  • It's not going to end up in the road, it's going to end ........................  Unless you have failed to turn itself.
सड़क में मुड़ाव होना, उसका खत्म होना नहीं है……………………. जब तक कि आप स्वयं मुड़ने में असफल नहीं होते।
  • The feeling of being good in the future is a belief that leads to the achievement of man.
भविष्य में अच्छा होने का भाव एक ऐसा विश्वास है जो आदमी को उपलब्धि की ओर ले जाता है।
  • I sometimes think about my shortcomings, but they never hurt me.  Yet there is a slight pain in one or two times, but it is obscured just like the wind blows in between the flowers.
मैं कभी-कभी अपनी कमियों के विषय में सोचती हूँ, पर वो मुझे कभी दुखी नहीं करते। फिर भी एक-दो बार थोड़ी पीड़ा तो होती ही है, पर वह फूलों के बीच में हवा के झोंके के समान अस्पष्ट होते है।
  • The strong conviction of man is the ultimate power, so that he can fill the withered world with light.
आदमी का दृढ़ विश्वास वो परम शक्ति है जिससे वह उजड़ी हुई दुनिया को भी प्रकाश से भर सकता है।
  • Instead of comparing ourselves with more than the most lucky people, we should compare ourselves with most of the people and then we will know how fortunate we are.
स्वयं की तुलना अपने से ज्यादा शौभाग्यशाली लोगों से करने के बजाये हमें अपने साथ के ज्यादातर लोगों से अपनी तुलना करनी चाहिए और तब हमें मालुम होगा कि हम कितने भाग्यशाली हैं।
  • Self-kindness is our biggest enemy.  And if we bow in front of them, we will never do anything good in the world.
आत्मदया हमारा सबसे बड़ा शत्रु है। और अगर हम इसके सामने झुके तो दुनिया में हम कभी भी कुछ भी अच्छा नहीं कर पायेगे।
  • God is also not safe in himself because he has established man's possession over his creations!
भगवान भी स्वयं में सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी रचनाओं पर मनुष्य का आधिपत्य स्थापित कर दिया है!
  • The entire world is full of world problems and ridiculous measures.
पूरा विश्व समस्यों से तथा उनसे छुटकारा पाने वाले उपायों से भरा पड़ा हैं।
  • You always face the bright sunlight that faces you face, you will never see shadows.
आप चेहरा हमेशा चमकते सूरज कि रौशनी कि तरफ रखे, आप कभी भी परछाई नहीं देखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...