Thursday 16 May 2019

'एक लकड़हारा' इंस्पिरेशनल स्टोरी

Dear friends मैं आपके सामने एक लकड़हारे की इंस्पिरेशनल स्टोरी शेयर कर रहा हूं...

  "एक लकड़हारा एक कंपनी में 5 साल से काम कर रहा था पर उसे कभी तरक्की नहीं मिली. उसी कंपनी ने दूसरे लकड़हारे को भी नौकरी पर रखा और उसे साल भर में ही तरक्की मिल गई. पहले लकड़हारे ने दूसरे लकड़हारे को 1 साल के अंदर ही तरक्की दिए जाने का विरोध किया और इस बारे में बात करने के लिए बॉस के पास गया. उसकी बॉस ने जवाब दिया तुम अब भी उतने ही पेड़ काटते हो जितने 5 साल पहले करते थे. हमारी कंपनी में नतीजे को देखा जाता है अगर तुम अधिक पेड़ काटने लगे तो हमें तुम्हारा वेतन बढ़ा कर खुशी होगी. लकड़हारा वापस लौट आया. उसके बाद वह अधिक मेहनत से और ज्यादा देर तक पेड़ काटने लगा इसके बावजूद वह पेड़ ज्यादा नहीं काट सका. उसने अपनी परेशानी बॉस को बताई. बॉस ने उसे पहले लकड़हारे से बात करने का सुझाव दिया. उसने कहा शायद दूसरे लकड़हारे को कुछ मालूम है जो मैं और तुम नहीं जानते. पहले लकड़हारे ने दूसरे लकड़हारे से पूछा कि वह ज्यादा पेड़ कैसे काट लेता है. दूसरे लकड़हारे ने जवाब दिया "मैं हर पेड़ काटने के बाद 2 मिनट के लिए काम रोक देता हूं, और अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करता हूं. तुमने अपनी कुल्हाड़ी की धार आखिरी बार कब तेज की थी. लकड़हारे को अपना जवाब मिल गया."
  "A logger was working in a company for 5 years but he never got promotion The same company also hired the other logger and got promotion in the year itself. Earlier, Larkhare opposed the promotion of another logger within 1 year and went to the boss to talk about it. His boss responded that you still cut as many trees as you used to do that 5 years ago. The result is seen in our company, if you start cutting more trees then we will be happy to increase your salary. The logger returned. After that, he started cutting trees till more and harder, despite this, he could not cut the tree much. He told his troubles to the boss. The boss first suggested to talk to the logger. He said maybe the other logger knows something that you and I do not know. Before the woodcutter asked the second logger, how he cut more trees. The second timber replied, "I stop working for 2 minutes after cutting every tree, and sharpen the edge of my ax, when you sharpened the edge of your ax last time, the logger got his answer."

Friends पिछली शिक्षा और गौरव का ज्यादा महत्व नहीं होता हमें अपनी कुल्हाड़ी की धार लगातार तेज करनी होगी. सक्सेस होने का मूल मंत्र यही है.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...