Sunday 3 November 2019

अनमोल वचन

डियर फ्रेंड्स यहां पर उन विद्वानों के 60 से भी अधिक अनमोल वचन शेयर कर रहा हूं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत से अच्छे कार्य किए हैं और दुनिया को नई सीख दी है...

  • Opportunities are like sun rise, if you wait much longer then you will lose them - unknown 
अवसर सूर्य उदय की तरह होते है यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे – अज्ञात
  • The best way to make your dreams come true is to wake up - Paul Valerie 
अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं – पॉल वैलेरी
  • Wise people don't need advice, stupid people don't accept it - Benjamin Franklin
बुद्धिमान व्यक्तियों को सलाह की आवश्यकता नहीं होती, मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते है – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • If you need to take a big step, do not be afraid, you cannot jump the deep gorge and cross two ridges - David Laid George 
यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं, आप गहरी खाई को दो चोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते – डेविड लाइड जॉर्ज
  • Lagan means to succeed 20 times after failing nineteen times - J.  Andrews 
लगन का अर्थ उन्नीस बार विफल होने के बाद 20वी बार सफल होना – जे. एंड्रयूज
  • A wise person learns from the mistake of others - P. Cyrus
बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलती से सीखता है – पी सायरस
  • Even after being on the right path, if you continue to sit there, a car will crush you and leave - Will Rogers 
सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी – विल रोजर्स
  • The only place where your dreams are impossible is your brain itself - unknown
वह एक मात्र स्थान है जहां आपके सपने असंभव होते हैं वह है स्वयं आपका मस्तिष्क – अज्ञात
  • The successful person is the one who makes a strong foundation from the bricks thrown at him - David Bricley
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले – डेविड ब्रीक्ले
  • If you want to be successful, then you should play new ways to walk on the worn paths of success - John D. Rakefeller 
अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए – जॉन डी. राकेफेलर
  • The season of failure is the best time to sow the seeds of success - Paramhansa Yogananda 
विफलता का मौसम सफलता के बीज बोने का सर्वश्रेष्ठ समय है – परमहंस योगानंद
  • Anger extinguishes the light of knowledge - R.  G.  Ingersoll
गुस्से से ज्ञान का प्रकाश बुझ जाता है – आर. जी. इंगरसोल
  • Trying to succeed without hard work is as if you are trying to harvest from where you have not sown the crop - David 
कड़ी मेहनत के बिना सफलता का प्रयास करना तो ऐसा है, जैसे आप वहां से फसल काटने की कोशिश कर रहे हो जहां आपने फसल बोई ही नहीं है – डेविड
  • Man becomes great not by his birth but by his actions - Chanakya
मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान बनता है – चाणक्य
  • If you do not complain again and again, you can overcome any difficulty - Bernard M. Baruch 
यदि आप बार-बार शिकायत नहीं करते हैं तो आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है – बर्नार्ड एम. बारुच
  • Like Deepak's light, the fame of good work spreads everywhere - William Shakespeare
दीपक के प्रकाश की तरह अच्छे काम की ख्याति भी चारों और फैलती है – विलियम शेक्सपियर
  • Hope never leaves you, you leave it - George Weinberg 
आशा कभी आपको छोड़कर नहीं जाती है, आप इसे छोड़ते है – जॉर्ज वीनवर्ग
  • No great achievement has been achieved to date without enthusiasm - Ralph Waldo Emerson
बिना उत्साह के आज तक कोई भी महान उपलब्धि पाई नहीं जा सकी है – राल्फ वाल्डो एमर्सन
  • If you want to live a life of comfort, you will have to face some problems - Abigail van Buren 
आप आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो कुछ परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी – एबिगैल वैन ब्यूरेन
  • Failure is the result of giving up hard work - F.  G.  Joyner
विफलता परिश्रम छोड़ देने का नतीजा है – एफ. जी. जॉयनर
  • Obstacles are also frightening things, which get your attention when you lose sight of the target - Henry Ford 
बाधाएं दरअसल भी भयावह चीजें है, जिन पर आपका ध्यान उस समय जाता है जब आप की नजर लक्ष्य से हट जाती है – हेनरी फोर्ड
  • Beauty is temporary but the mind supports you throughout your life - Alicia Makedo 
सौंदर्य तो अस्थाई है लेकिन मन आपका जीवन भर साथ देता है – एलिशिया मेकेडो
  • The secret of success is the ability to form ideas - Henry Ward Beecher 
विचारों को मूर्त रूप देने की क्षमता ही सफलता का रहस्य है – हेनरी वार्ड बीचर
  • You waste money by wasting money but by wasting time you destroy your life - unknown 
धन बर्बाद करके आप निर्धन होते है लेकिन समय बर्बाद करके आप अपना जीवन नष्ट करते है – अज्ञात
  • When you choose the smallest evil from two evils, remember that it is still an evil - Max Lerner 
जब आप दो बुराइयों में से छोटी बुराई को चुनते है, तो याद रखें कि वह अभी एक बुराई ही है – मैक्स लर्नर
  • Your talent is a gift given to you by God, what you do with it is a gift you give to God - Leo Buscejaliya
आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है, आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है – लियो बुसकेजलिया
  • Do not wait for the iron to heat up for the injury, rather heat it up - William B.  Sprague 
चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें – विलियम बी. स्प्रेग
  • Whether it is the best time or the worst time for you, the only and only time we have is - Art Bachwald 
चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो, केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है – आर्ट बचवाल्ड
  • The way to get started is to stop talking and start working - Walt Disney 
शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें – वाल्ट डिज्नी
  • There is both darkness and light in us, it is up to us to choose which one we value - J.K.  K.  Rallying 
हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है, यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है – जे. के. रालिंग
  • I do not fear tomorrow because I have seen yesterday and I love today - William A. White
मुझे आने वाले कल का भय नहीं है क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है और मुझे आज से प्यार है – विलियम ए व्हाइट
  • Who is free in this world?  The person who controls himself - Horace 
इस दुनिया में आजाद कौन है? वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है – होरेस
  • Think big, think fast, no one has a monopoly on ideas ahead - Dhirubhai Ambani
बड़ा सोचे, जल्दी सोचे, आगे सोचे विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है – धीरूभाई अंबानी
  • Apply what you do not like yourself to others - Confucius
जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए – कन्फ्यूशियस
  • Nothing happens automatically, everything has to be done - Jai.  F.  Kennedy
स्वत: कुछ नहीं होता सब कुछ करना पड़ता है – जै. एफ. कैनेडी
  • Forget all those reasons that no work will happen, you only have to find a good reason that this work will be successful - Dr. Robert
उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा, आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा – डॉ. राबर्ट
  • Enjoy each moment of your happiness because it is a good support for old age - Crustofer Mole 
अपनी खुशियों की प्रत्येक पल का आनंद लें क्योंकि यह बुढ़ापे का अच्छा सहारा है – क्रस्टोफर मोल
  • Love the truth and forgive the mistake - Waltair 
सत्य से प्यार करें और गलती को क्षमा कर दें – वाल्टेयर
  • Honesty is the first chapter in the book of intelligence - unknown
बुद्धिमता की पुस्तक में ईमानदारी सबसे पहला अध्याय है – अज्ञात
  • We should not do anything that we are not willing to watch our children do - Vigram Young 
हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो हम अपने बच्चों को करते देखने के इच्छुक नहीं है – विघ्रम यंग
  • Friendship doubles joy and sorrows in half - the proverb of Egypt 
मित्रता आनंद को दोगुना और दुख को आधा कर देती है – मिस्र कि कहावत
  • Brain never tired of learning - Unknown 
सीखने से मस्तिष्क कभी थकता नहीं –अज्ञात
  • Success is not forever, failure is never fatal, it is the tendency to persist that matters - Winston Churchill 
सफलता हमेशा के लिए नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती यह तो लगे रहने की प्रवृत्ति हैं जो मायने रखती है – विंस्टन चर्चिल
  • The right to criticize the person who has the spirit of helping - Abraham Lincoln 
उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है जो सहायता करने की भावना रखता है – अब्राहम लिंकन
  • Our greatest greatness lies not in avoiding falling, but in falling down every time - Confucius
हमारी सबसे बड़ी महानता गिरने से बचने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठने में निहित है – कन्फ्यूशियस
  • Ignorance and inferiority of thought are the two biggest reasons for the destruction of humanity - John Tillotson
अज्ञानता और विचार हीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े कारण है – जॉन टिलोटसन
  • Whenever there is an opportunity to laugh, "Laugh" is an accessible medicine - Lord Bryan 
जब भी कोई हंसने का अवसर मिले तो, “हंसे” यह एक सुलभ दवा है – लार्ड ब्रायन
  • Our life begins to end on the day we start keeping quiet about the topics that matter - Martin Luther King
हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं जो मायने रखते है – मार्टिन लूथर किंग
  • Long life is not as important as its depth - Ralph Waldo Emerson 
लंबी जिंदगी का महत्व नहीं है, जितना महत्व इसकी गहनता का है – राल्फ वाल्डो एमर्सन
  • The whole life is an experience, the more you use it, the better you make it - Ralph Waldo Emerson 
पूरा जीवन एक अनुभव है आप जितने प्रयोग करते है, उतना ही इसे बेहतर बनाते है – राल्फ वाल्डो एमर्सन
  • If we learn from failure then it is success - Malcolm Forbes
अगर हम विफलता से शिक्षा प्राप्त करते है तो वह सफलता ही है – मैल्कम फोर्ब्स
  • Half the answer remains hidden in the question of a wise man - Solomon ibn Gabirol
एक बुद्धिमान व्यक्ति के प्रश्न में ही आधा उत्तर छिपा रहता है – सोलोमन इब्न गेबिरोल
  • Thoughtful person gets respect everywhere- Sophocles
विचारशील व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है- सोफोक्लेस
  • The sad thing in life is that we grow up early but are sensible late - unknown
जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं लेकिन समझदार देर से होते है – अज्ञात
  • Good judgment comes from experience but unfortunately experience is born from wrong decisions - Rita Mae Brown
अच्छा निर्णय अनुभव से प्राप्त होता है लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभव का जन्म गलत निर्णयों से होता है – रीटा माए ब्राउन
  • Happiness comes only to those who strive to please others - unknown 
खुशी केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त होती है जो कि दूसरों को खुश करने के लिए प्रयासरत रहते है – अज्ञात
  • The future belongs only to those who believe in the beauty of dreams - Eleanor Roosevelt 
भविष्य केवल उनका है जो सपनों की सुंदरता में यकीन करते है – एलेअनोर रूज़वेल्ट
  • Conquering oneself is the best and greatest victory - Plato 
स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेना सबसे श्रेष्ठ और महानतम विजय होती है – प्लेटो
  • Our identity is always from the achievements we have left - American proverb
हमारी पहचान हमेशा हमारे द्वारा छोड़ी गई उपलब्धियों से होती है – अमरीकी कहावत
  • It is the individual's own thinking that leads him to evils and not his enemies - Buddha
यह व्यक्ति की स्वयं की सोच ही होती है जो उसे बुराइयों की ओर ले जाती है ना कि उसके दुश्मन की – बुद्ध
  • Education is not like filling a pitcher, it is like lighting a fire - W.B.  Beats
शिक्षा किसी घड़े को भरने जैसा नहीं है यह तो अग्नि प्रज्वलित करने के समान है – डब्ल्यू बी. बीट्स
  • If you wait to make sure before taking steps, then it is possible that you will never be able to do much - win
अगर आप कदम उठाने से पहले सब सुनिश्चित करने की प्रतीक्षा करते हैं तो संभव है कि आप कभी ज्यादा कुछ कर ही न पाए – विन
  • Take care of your minutes, hours will take care of yourself - Earl of Chesterfield 
तुम अपने मिनटों का ध्यान रखो, घंटे अपनी परवाह खुद कर लेंगे – अर्ल ऑफ चेस्टरफील्ड
  • Asking the right questions is the path to becoming a cloud - Steinmage.
सही प्रश्न पूछना में मेघावी बनने का मार्ग है – स्टीनमेज





No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...