Monday 12 August 2019

नेपोलियन हिल के अनमोल विचार 


ओलिवर नेपोलियन हिल एक अमेरिकी स्व-सहायता लेखक थे। वह अपनी पुस्तक थिंक एंड ग्रो रिच के लिए सबसे अच्छे रूप में जाने जाते हैं जो सभी समय की 10 सबसे अधिक बिकने वाली स्व-सहायता पुस्तकों में से एक है। हिल के कामों ने जोर देकर कहा कि किसी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उत्साहपूर्ण अपेक्षाएं आवश्यक हैं। आइये जानते हैं आज हम उनके अनमोल विचार ...


  • A goal is a dream with a deadline.
एक लक्ष्य एक समय सीमा के साथ देखा गया स्वप्न है .
  • Action is the real measure of intelligence.
कार्यवाही बुद्धिमत्ता का असल मापदंड है .
  • All achievements, all earned riches, have their beginning in an idea.
हर एक कामयाबी और दौलत की शुरआत एक विचार से होती है .
  • All the breaks you need in life wait within your imagination, Imagination is the workshop of your mind, capable of turning mind energy into accomplishment and wealth.
जीवन में आपको जो भी अवसर चाहिए वो आपकी कल्पना में प्रतीक्षा करते हैं, कल्पना आपके मस्तिष्क की कार्यशाला है, जो आपके मन की उर्जा को सिद्धि और धन में बदल देती है.
  • Any idea, plan, or purpose may be placed in the mind through repetition of thought.
कोई भी सुझाव , योजना ,या उद्देश्य मन में विचार को बार-बार दोहरा कर बैठाया जा सकता है.
  • Big pay and little responsibility are circumstances seldom found together.
बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं.
  • Cherish your visions and your dreams as they are the children of your soul, the blueprints of your ultimate achievements.
अपने विज़न और सपनो को इस तरह संजोयें जैसे कि वो आपकी आत्मा के बच्चे हों, आपकी उपलब्धियों की मूल योजना.
  • Create a definite plan for carrying out your desire and begin at once, whether you ready or not, to put this plan into action.
अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए एक निश्चित योजना बनाएं , और तुरंत इसे क्रियान्वित करने की शुरुआत कर दें, चाहे आप तैयार हों या नहीं.
  • Desire is the starting point of all achievement.
इच्छा ही सभी उपलब्धियों का प्रारंभिक बिंदु है.
  • Don’t wait. The time will never be just right.
इंतज़ार मत करिए. सही समय कभी नहीं आता.
  • Edison failed 10, 000 times before he made the electric light. Do not be discouraged if you fail a few times.
एडिसन इलेक्ट्रिक बल्ब बनाने में १०,००० बार विफल हुए. यदि अपक कुछ बार विफल हो जाते हैं तो हिम्मत मत हारिये.
  • Education comes from within; you get it by struggle and effort and thought.
शिक्षा भीतर से आती है, आप इसे संघर्ष, प्रयास और विचारों से पाते हैं.
  • Everyone enjoys doing the kind of work for which he is best suited.
हर कोई उस तरह का काम करने में आनंद उठता है जिसे करने के लिए वो उपयुक्त है.
  • Fears are nothing more than a state of mind.
डर, मन की एक स्थिति के आलावा और कुछ भी नहीं है.
  • Great achievement is usually born of great sacrifice, and is never the result of selfishness.
आमतौर पर महान उपलब्धियां महान बलिदानों का फल होती हैं, और कभी भी स्वार्थ का परिणाम नहीं होतीं.
  • Happiness is found in doing, not merely possessing.
प्रसन्नता करने में पाई जाती है, रखने में नहीं.
  • If you cannot do great things, do small things in a great way.
अगर आप महान चीजें नहीं कर सकते तो छोटी चीजों को महान तरीके से करिए.
  • If you do not conquer self, you will be conquered by self.
यदि आप स्वयं पर विजय प्राप्त नहीं करेंगे तो स्वयं आप पर विजय प्राप्त कर लेगा.
  • It is literally true that you can succeed best and quickest by helping others to succeed.
ये सचमुच सत्य है कि आप दूसरों को सफल होने में मदद करके सबसे तेजी और अच्छे से सफल हो सकते हैं.
  • It takes half your life before you discover life is a do-it-yourself project.
ये जानने में की जीवन खुद से करने का प्रोजेक्ट है, आधी ज़िन्दगी चली जाती है.
  • Just as our eyes need light in order to see, our minds need ideas in order to conceive.
जिस प्रकार आँखों को देखने के लिए रौशनी की ज़रुरत होती है, उसी प्रकार हमारे दिमाग को समझने के लिए विचारों की ज़रुरत होती है.
  • Man, alone, has the power to transform his thoughts into physical reality; man, alone, can dream and make his dreams come true.
केवल इंसानों में अपने विचारों को भौतिक वास्तविकता में बदलने की शक्ति होती है; केवल इंसान सपने देख सकता है और उन्हें साकार कर सकता है.
  • Money without brains is always dangerous.
दिमाग के बिना पैसा हमेशा खतरनाक होता है .
  • More gold has been mined from the thoughts of men than has been taken from the earth.
जितना सोना धरती से निकाला गया है उससे कहीं ज्यादा लोगों के विचारों से निकाला गया है .
  • Most great people have attained their greatest success just one step beyond their greatest failure.
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है.
  • No man can succeed in a line of endeavor which he does not like.
कोई  भी  व्यक्ति  उस  क्षेत्र  में  सफलता  नहीं  प्राप्त  कर  सकता  जिसे  वह  पसंद  ना  करता हो .
  • No man is ever whipped until he quits in his own mind.
इंसान  तब  तक  नहीं  हारता  है  जब  तक  की  वो  अपने  दिमाग  में  हार  ना  मान  ले .
  • Ideas are the beginning points of all fortunes.
विचार सारे  भाग्य  का  प्रारंभिक  बिंदु  है .
  • When your desires are strong enough you will appear to possess superhuman powers to achieve.
जब आपकी इच्छाएं मजबूत होंगी तो आपको लगेगा कि आपके अन्दर उन्हें पूरा करने की अलौकिक शक्ति आ गयी है.
  • You give before you get.
पाने  से  पहले  दीजिये .
  • You might well remember that nothing can bring you success but yourself.
अच्छी  तरह  से  जान  लीजिये  आपको  आपके  सिवा  कोई  और  सफलता  नहीं  दिला  सकता.
  • Your big opportunity may be right where you are now.
आपका  बड़ा  अवसर  शायद  वहीँ  हो  जहाँ  अभी  आप  हैं .

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...