Tuesday 20 August 2019

जीवन पर अनमोल वचन

दोस्तों आज मैं आपके सामने जीवन पर अनमोल वचन प्रस्तुत कर रहा हूं जो आपकी लाइफ को इंप्रूव करने में काफी मदद करेंगे...

जीवन साइकिल चलाने जैसा है, बैलेंस बनाये रखने के लिए आपको चलते रहना है.
  • Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving. (Albert Einstein)
अगर आप कहते हो मैं कर सकता हूँ या नहीं कर सकता हूँ, दोनों ही स्थिति में आप सही बोल रहे हो.
  • If you say you can or you can’t you are right either way. (Henry Ford)
कितना लम्बा नहीं किन्तु कितने अच्छे तरीके से आपने जीवन बिताया ये मुख्य बात है.
  • Not how long, but how well you have lived is the main thing. (Seneca)
ज्यादातर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी महानतम विफलता को पार करके अगले कदम पर पायी है.
  • Most great people have attained their greatest success one step beyond their greatest failure. (Napoleon Hill)
इस बात की फ़िक्र करो कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं और आप हमेशा उनके कैदी रहेंगे.
  • Care about what other people think and you will always be their prisoner. (Lao Tzu)
जीवन कितना भी मुश्किल लगे, ऐसी कोई न कोई चीज़ अवश्य होती है जो आप कर सकते हैं और उसमें सफल हो सकते हैं.
  • However difficult life may seem, there is always something you can do and succeed at. (Stephen Hawking)
कोई चीज़ जब तक हो नहीं जाती, हमेशा असंभव ही लगती है.
  • It always seems impossible until it’s done. (Nelson Mandela)
जो मुसीबतों में भी मुस्कुरा सकते हैं, वे मुझे प्यारे हैं.
  • I love those who can smile in trouble. (Leonardo da Vinci)
सुखी जीवन के लिए बहुत थोड़े की आवश्यकता होती है: सब कुछ आपके भीतर ही है, आपके सोचने के तरीके में.
  • Very little is needed to make a happy life; it is all within yourself, in your way of thinking. (Marcus Aurelius)
जीवन बहुत आसान है. आप कुछ चीज़े करते हैं. ज्यादातर विफल हो जाती हैं. कुछ काम कर जाती हैं. जो काम कर जाती हैं, उन्हें आप ज्यादा करने लगते हैं.
  • Life is pretty simple: You do some stuff. Most fails. Some works. You do more of what works. (Leonardo da Vinci)
सफलता अंत नहीं होती, असफलता घातक नहीं होती; आगे बढ़ते रहने की हिम्मत ही मायने रखती है.
  • Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts. (Winston Churchill)
जीवन में जरुरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरुरी है कि हम अपना सर्वोतम प्रयास करें.
  • Life doesn’t require that we be the best, only that we try our best. (H. Jackson Brown Jr.)
जो आपके साथ होता है वह जीवन में 10% है और बाकि 90% इस पर निर्भर करता है कि आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है.
  • Life is ten percent what happens to you and ninety percent how you respond to it. (Charles Swindoll)
एक समस्या के बीच में अवसर छुपे होते हैं.
  • In the middle of a difficulty lies opportunity. (Albert Einstein)
हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हमारे पास आगे बढ़ने की हिम्मत हो.
  • All our dreams can come true if we have the courage to pursue them. (Walt Disney)
एक बार आपने आशा को चुन लिया, फिर सब कुछ सम्भव हो जाता है.
  • Once you choose hope, anything’s possible. (Christopher Reeve)
सबसे पहला कदम ये है कि आप बोलें मैं कर सकता हूँ.
  • The first step is you have to say that you can. (Will Smith)
लोग आपके असली रूप से नफरत करें ये अच्छा है, बजाय इसके कि वे आपके नकली रूप से प्रेम करें.
  • It is better to be hated for what you are than to be loved for what you are not. (Andre Gide)
यदि जीवन एकमात्र शिक्षा दे तो वह है, सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता.
  • If there’s a single lesson that life teaches us, it’s that wishing doesn’t make it so. (Lev Grossman)
जीवन उतना गम्भीर नहीं है, जितना हमारा दिमाग इसे बना देता है.
  • Life isn’t as serious as the mind makes it out to be. (Eckhart Tolle)
जीवन ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है कि जो हम चाहें वो हमें दे.
  • Life’s under no obligation to give us what we expect. (Margaret Mitchell)
अच्छा निर्णय लेना अनुभव से हासिल होता है और अनुभव बुरे निर्णय से मिलता है.
  • Good judgment comes from experience, and experience comes from bad judgment. (Rita Mae Brown)
जीवन असल में कभी न खत्म होने वाली समस्याओं का सिलसिला है. एक समस्या का समाधान केवल अगली समस्या की शुरुआत है. बिना समस्याओं के जीवन की आशा मत करो. ऐसी कोई चीज़ नहीं है. इसके बजाय ऐसे जीवन की आशा करो जिसमें अच्छी समस्याएँ हों.
  • Life is essentially an endless series of problems. The solution to one problem is merely the creation of the next one. Don’t hope for a life without problems.There’s no such thing. Instead, hope for a life full of good problems. (Mark Manson)
निराशा और असफलता निश्चित रूप से सफलता की दो सीढ़ियां हैं.
  • Discouragement and failure are two of the surest stepping stones to success. (Dale Carnegie)
सफलता की हर कहानी में आप पायेंगे, कोई था जिसने एक साहसिक निर्णय लिया.
  • In every success story, you will find someone who has made a courageous decision. (Peter F. Drucker)
सारे गुणों में साहस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आप बिना साहस के बाकी किसी भी गुण का अनवरत प्रयोग नहीं कर पायेंगे.
  • Courage is the most important of all the virtues because without courage, you can’t practice any other virtue consistently. (Maya Angelou)
विपत्ति के समान शिक्षा दूसरी नहीं है.
  • There is no education like adversity. (Benjamin Disraeli)
एक व्यक्ति के जीवन में दो दिन सबसे महान होते हैं – जिस दिन हम पैदा होते हैं और उस दिन जब पैदा होने का उद्देश्य खोज लेते हैं.
  • There are two great days in a person’s life – the day we are born and the day we discover why. (William Barclay)
अंत में, यह महत्व नहीं रखता कि आपके जीवन में कितने साल थे. इस सालों में कितना जीवन आपने जिया यह महत्वपूर्ण है.
  • In the end, it’s not the years in your life that count. It’s the life in your years. (Abraham Lincoln)
ऐसा रोजगार चुनो जिससे आपको प्यार हो और आपको जीवन में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा.
  • Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life. (Confucius)
मैं आपको सफलता का पक्का फार्मूला नहीं दे सकता लेकिन असफलता का एक नुस्खा दे सकता हूँ : सबको हमेशा खुश रखने का प्रयास करो.
  • I can’t give you a sure-fire formula for success, but I can give you a formula for failure: try to please everybody all the time. (Herbert Bayard Swope)
सोचने के बजाय करना एक ऊँची छलांग लगाना है.
  • Doing is a quantum leap from imagining. (Barbara Sher)
किसी भी पीढ़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण खोज यह है कि मनुष्य अपना रवैया बदलकर अपना जीवन बदल सकता है.
  • The greatest discovery of any generation is that a human being can alter his life by altering his attitude. (William James)
मैं जीवन में कई बार हारा हूँ और बार-बार हारा हूँ. और इसी की वजह से मैं सफल हुआ.
  • I’ve failed over and over and over again in my life. And that is why I succeed. (Michael Jordan)
असफलता वह मसाला है जो सफलता को स्वादिष्ट बनाती है.
  • Failure is the condiment that gives success its flavor. (Truman Capote)
हर चीज़ में सुन्दरता है लेकिन हर कोई इसे देख नहीं सकता.
  • Everything has its beauty, but not everyone see its. (Confucius)
सपने देखने वाले ही इस दुनिया के उद्धारक हैं.
  • The dreamers are the saviors of the world. (James Allen)
कभी कभी सवाल कठिन होते हैं और जवाब आसान.
  • Sometimes the questions are complicated and the answers are simple. (Dr. Seuss)
पहले माफ़ी मांगने वाला ज्यादा बहादुर होता है. पहले माफ़ करने वाला अधिक शक्तिशाली होता है. पहले भूल जाने वाला सबसे सुखी होता है.
  • The first to apologize is the bravest. The first to forgive is the strongest. The first to forget is the happiest. (Unknown)
अगर आपको कोई चीज़ नहीं पसंद है तो उसे बदल दें; यदि बदल नहीं सकते तो उसके बारे में अपने विचार बदल दें.
  • If you don’t like something change it; if you can’t change it, change the way you think about it. (Mary Engelbreit)
जिंदगी छोटी है, अक्सर लोग इसका रोना रोते हैं, पर सम्भवतः यही इसकी सबसे अच्छी बात है.
  • The shortness of life, so often lamented, may be the best thing about it. (Arthur Schopenhauer)
मुश्किल लगता है जब करना पड़ता है और आसान लगता है जब करना चाहता हूँ.
  • It’s so hard when I have to, and so easy when I want to. (Annie Gottlier)
जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे रूप में आने से पहले कोई संकट होने का इंतजार करता है.
  • Life always waits for some crisis to occur before revealing itself at its most brilliant. (Paulo Coelho)
जीवन में एकमात्र सुख है – प्यार करना और प्यार पाना
  • There is only one happiness in life – to love and to be loved. (George Sand)
विश्वास करो कि जीवन शानदार है और आपका विश्वास इसे हकीकत बना देगा.
  • Believe that life is worth living and your belief will help create the fact. (William James)
जीवन को बहुत गंभीरता से न लो, आप यहाँ से कभी जिन्दा बाहर नहीं जाओगे.
  • Do not take life too seriously. You will never get out of it alive. (Elbert Hubbard)
मैं कहता हूँ, इस दुनिया में थोड़ा पागल होना समझदार बने रहने में मदद करता है.
  • I tell you, in this world being a little crazy helps to keep you sane. (Zsa Zsa Gabor)
हम जानते हैं कि हम क्या हैं, लेकिन ये नहीं जानते कि हम क्या बन सकते हैं.
  • We know what we are, but know not what we may be. (William Shakespeare)
इस पल में खुश रहो. ये पल ही आपका जीवन है.
  • Be happy for this moment. This moment is your life. (Omar Khayyam)
जीने में जुट जाओ या फिर मौत के खौफ में मरो.
  • Get busy living or get busy dying. (Stephen King)
अपनी नजर सितारों पर रखो और पांव जमीन पर.
  • Keep your eyes on the stars and your feet on the ground. (Theodore Roosevelt)
जीवन जीने के लिए होता है, बचाकर रखने के लिए नहीं.
  • Life is ours to be spent, not to be saved. (D. H. Lawrence)
सबसे प्यार करो, कुछ पर भरोसा करो, बुरा किसी का न करो.
  • Love all, trust a few, do wrong to none. (William Shakespeare)
शांत बने रहो और बढ़ते चलो.
  • Keep calm and carry on. (Winston Churchill)
हम वही होते हैं जैसा बनने का चुनाव करते हैं.
  • We are who we choose to be. (Green Goblin)
अपनी जिंदगी से प्रेम करो. जैसा तुम्हे पसंद है वैसी ही जिंदगी जियो.
  • Love the life you live. Live the life you love. (Bob Marley)
तुम्हारे पीछे जो था और तुम्हारे सामने जो है, उसके सामने फीका पड़ जाता है जो तुम्हारे अंदर है.
  • What lies behind you and what lies in front of you, pales in comparison to what lies inside of you. (Ralph Waldo Emerson)
जब मेरा अंत समय आयेगा तो दुनिया से केवल मैं जाऊंगा, इसलिए मुझे वैसे जीने दो जैसा मैं चाहता हूँ.
  • I’m the one that’s got to die when it’s time for me to die, so let me live my life the way I want to. (Bob Marley)
जीने वाले तो दुनिया में बहुत ही दुर्लभ है. ज्यादातर लोग तो बस जिन्दा हैं.
  • To live is the rarest thing in the world. Most people exist, that is all. (Oscar Wilde)
मर्यादा में रहकर जीने वालों में कल्पनाशीलता की कमी होती है.
  • Anyone who lives within their means suffers from a lack of imagination. (Oscar Wilde)
शेर की तरह एक दिन जीना बेहतर है, बजाय सारी जिंदगी भेड़ की तरह जियें.
  • It’s better to be a lion for a day than a sheep all your life. (Elizabeth Kenny)
जीवन को समझने के लिए पीछे देखना होता है, लेकिन इसे जीने के लिए आगे बढ़ना ही पड़ता है.
  • Life can only be understood backwards; but it must be lived forwards. (Soren Kierkegaard)
मैं अकेले दुनिया नहीं बदल सकता, लेकिन मैं पानी में एक पत्थर फेंक कर कई तरंगे पैदा करने के समान कुछ कर सकता हूँ.
  • I alone cannot change the world, but I can cast a stone across the water to create many ripples. (Mother Teresa)
जीवन के बारे में जो कुछ भी मैंने सीखा है उसका सारांश 3 शब्द में है : यह चलती रहती है.
  • In three words I can sum up everything I’ve learned about life: It goes on. (Robert Frost)
असम्भव यात्रा केवल वही होती है, जिसकी शुरुआत आप कभी करते ही नहीं.
  • The only impossible journey is the one you never begin. (Anthony Robbins)
विश्वास के साथ अपने सपनों की दिशा में जाओ ! जैसी तुम्हारी कल्पना थी वैसे ही जियो.
  • Go confidently in the direction of your dreams! Live the life you’ve imagined. (Henry David Thoreau)
प्यार पाना और फिर उससे बिछड़ जाना बेहतर है, बजाय इसके कि कभी प्यार मिला ही नहीं.
  • Tis better to have loved and lost than never to have loved at all. (St. Augustine)
दिमाग ही सब कुछ है. जैसा तुम सोचते हो वैसा बन जाते हो.
  • The mind is everything. What you think you become. (Buddha)
हज़ार मील लम्बी एक यात्रा की शुरुआत एक कदम से होती है.
  • The journey of a thousand miles begins with one step. (Lao Tzu)
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हो उसे पहले आपको खुद में लाना होगा.
  • You must be the change you wish to see in the world. (Mohandas Gandhi)
तुम्हारा समय सीमित है, इसलिए इसे दूसरे के कहे अनुसार जी कर बर्बाद मत करो. दूसरों की सोच के परिणाम से बने मत से बंधकर मत जियो. दूसरों के विचारों का शोर तुम्हारे अंदर की आवाज को दबाने न पाये. और सबसे जरुरी है कि तुममें हिम्मत हो अपने दिल और अंतरात्मा की सुनकर आगे बढ़ने की.
  • Your time is limited, so don’t waste it living someone else’s life. Don’t be trapped by dogma, which is living with the results of other people’s thinking. Don’t let the noise of others’ opinions drown out your own inner voice. And most important, have the courage to follow your heart and intuition. (Steve Jobs)
नीचे गिरने के बाद तुम उछलकर कितना ऊपर तक जा पाते हो, यही सफलता है.
  • Success is how high you bounce when you hit bottom. (George S. Patton)
प्रकृति को गहराई से देखो और उसके बाद तुम हर चीज़ को बेहतर समझ पाओगे.
  • Look deep into nature, and then you will understand everything better. (Albert Einstein)
हम सब एक दूसरे से बिलकुल भिन्न हैं. राय मत बनाओ इसके बजाय एक दूसरे को समझो.
  • We are all different. Don’t judge, understand instead. (Roy T. Bennett)
अगर आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो जीवन को लोगों और चीजों से जोड़ने के बजाय किसी लक्ष्य से जोड़ दो.
  • If you want to live a happy life, tie it to a goal, not to people or things. (Albert Einstein)
कभी भी ऐसा न हो कि हारने का डर तुम्हे खेलने से ही दूर कर दे.
  • Never let the fear of striking out keep you from playing the game. (Babe Ruth)
जीवन बहुत सरल है, परन्तु हम इसे मुश्किल बनाने में लगे रहते हैं.
  • Life is really simple, but we insist on making it complicated. (Confucius)
वो करो जो सही है, वो नहीं जो आसान हो या लोकप्रिय हो.
  • Do what is right, not what is easy nor what is popular. (Roy T. Bennett)
बिना इरेज़र के ड्राइंग बनाने की कला ही जीवन है.
  • Life is the art of drawing without an eraser. (John W. Gardner)

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...