Thursday 18 July 2019

श्रीमद्भगवद्‌गीता के अनमोल वचन 

Dear friends श्रीमद्भगवद्‌गीता हिन्दुओं के पवित्रतम ग्रन्थों में से एक है। महाभारत के अनुसार कुरुक्षेत्र युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने गीता का सन्देश अर्जुन को सुनाया था। यह महाभारत के भीष्मपर्व के अन्तर्गत दिया गया एक उपनिषद् है। भगवत गीता में एकेश्वरवाद, कर्म योग, ज्ञानयोग, भक्ति योग की बहुत सुन्दर ढंग से चर्चा हुई है। जानते हैं आज श्रीमद्भगवद्‌गीता के अनमोल वचन...


  • As in this birth, the soul receives the hair, the youth and the aged body.  Similarly, after the death of the soul, a new body is attained.  Therefore, the brave man should not be afraid of death.
जैसे इसी जन्म में जीवात्मा बाल, युवा और वृद्ध शरीर को प्राप्त करती है। वैसे ही जीवात्मा मरने के बाद भी नया शरीर प्राप्त करती है। इसलिए वीर पुरुष को मृत्यु से घबराना नहीं चाहिए।
  • Change is the rule of nature.  What you think of as death, that is the life itself.  In a moment you become the master of crores, in the second moment you become poor.  My-you, small-hearted, self-alien, erase with your mind, then everything is yours, all of you are.
परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
  • Whatever has happened, it is good that whatever is happening, it is getting better, whatever happens, that too will be good.  You do not repent of the ghost.  Do not worry about the future.  The current is running.
जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।
  • Changes are the rules of the world.  In a moment, we become the owner of crores and the second moment we feel that we do not have any of us.
परिवर्तन परिवर्तन ही संसार का नियम है. एक पल में हम करोड़ों के मालिक हो जाते है और दुसरे पल ही हमें लगता लगता है की हमारे आप कुछ भी नहीं है.
  • Mind of man is disturbed and it is difficult to control, but the practice can be tame it carefully.
इंसान का मन अशांत रहता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास और ध्यान से इसे वश में किया जा सकता है.
  • Dedicate yourself to God. This is the biggest support.  Anyone who has recognized this support is free from fear, anxiety and sadness.
अपने आपको भगवान् के प्रति समर्पित कर दो. यही सबसे बड़ा सहारा है. जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर, चिंता और दुखो से आजाद रहता है.
  • Why do you worry in vain?  Why are you afraid?  Who can kill you?  The soul is born no time and no one can kill it.
तुम क्यों व्यर्थ में चिंता करते है? तुम क्यों भयभीत होते हो? कौन तुम्हे मार सकता है? आत्मा न कभी जन्म लेती है और न ही इसे कोई मार सकता है.
  • What do you have with you that you will lose?  What did you bring with you?  Everyone has come empty handed and will be empty handed.
तुम्हारे पास अपना क्या है जिसे तुम खो दोगे? तुम क्या अपने साथ लाये थे? हर कोई खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा.
  • Soul Ajar is immortal.  Those who believe to kill this soul or die, they both are naïve, the soul kills neither nor can anyone be killed by anyone.
आत्मा अजर अमर है। जो लोग इस आत्मा को मारने वाला या मरने वाला मानते हैं, वे दोनों ही नासमझ हैं आत्मा ना किसी को मारता है और ना ही किसी के द्वारा मारा जा सकता है।
  • Neither this body belongs to you nor you are the owner of this body.  This body is made up of 5 elements - fire, water, air, earth and sky.  One day this body will merge into these 5 elements.
न तो यह शरीर तुम्हारा है और न तो तुम इस शरीर के मालिक हो. यह शरीर 5 तत्वों से बना है – आग, जल, वायु पृथ्वी और आकाश. एक दिन यह शरीर इन्ही 5 तत्वों में विलीन हो जाएगा.
  • Humans are not made by birth but by their deeds.
इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.
  • "It is better to live incomplete by recognizing yourself than living by copying someone else's life with perfection."
“पूर्णता के साथ किसी और के जीवन की नकल कर जीने की तुलना में अपने आप को पहचानकर अपूर्ण रूप से जीना  बेहतर है।”
  • There are three gates of hell: lust, anger and greed."
नरक के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच।”
  • No one gets anything from time to time and more than luck.
समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता.
  • Humans are created by their faith.  The way he believes he becomes.
  इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है. जिस प्रकार वह विश्वास करता है उसी प्रकार वह बन जाता है.
  • Always doubting itself is a loss of self.  There is no happiness in the person, or anyone else in the public.
हमेशा संदेह करने से खुद का ही नुकसान होता है. संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता न ही इस लोक में है और न ही किसी और लोक में.
  • For the person who does not control his mind, he does the same thing as the enemy.
जो व्यक्ति अपने मन को नियंत्रित में नहीं करता उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है.
  • When people find pleasure in their work, they achieve perfection.
जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं.
  • Despite doing good deeds, people will remember only your evils.  So do not pay attention to what people say. Keep doing your work.
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे. इसलिए लोग क्या कहते है इस पर ध्यान मत दो. अपने कार्य करते रहो.
  • The person who sees wisdom and action as one, only the person's view is right. '
जो इंसान ज्ञान और कर्म को एक सामान देखता है, सिर्फ उसी व्यक्ति का नजरिया सही है.’
  • When a person abandons the desire for worthless and gets freed from the craving for me and mine, then only he can get peace.
जब इंसान बेकार की इच्छाओ के त्याग कर देता है और मै और मेरा की लालसा से मुक्त हो जाता है तब ही उसे शांति मिल सकती है.
  • Anger leads to confusion.  The illusion gets disturbed by the illusion.  When the intellect is distraught then logic is lost in the human being.  When the logic is destroyed then the human being falls. '
गुस्से से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्याकुल हो जाती है. जब बुद्धि व्याकुल होती है तब इंसान में तर्क नष्ट हो जाते है. जब तर्क नष्ट होता है तब इंसान का पतन हो जाता है.’

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...