Tuesday 14 May 2019

स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार

Dear friends हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से कोई भी व्यक्ति बहुत कुछ सीख सकता है. उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है. इन्‍हीं में से एक हैं स्‍वामी विवेकानंद जी. स्वामी विवेकानंद जी के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं...
  • पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है
It is important to read concentration, concentration is necessary for meditation.  Only by meditating on the senses, we can attain concentration by meditating.
  • ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है. 
Knowledge is present in itself, only humans invent it.
  • उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
Get up and wake up and do not wait until you get your goal.
  • जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
As long as you live, learning, experience is the best teacher in the world.
  • पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.
Purity, patience and venture - I want these three qualities together.
  • लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.
People praise you or blaspheme, if the goal is condescending to you or not, your body is in today or in the era, you will never be corrupted by justice.
  • जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है.
At the same time, at the same time, he should do whatever he promises, otherwise the belief of the people gets up.
  • जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
Until you believe in yourself, you can not trust Bhagwan.
  • एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
Do one thing at a time, and when doing so, put your whole soul in it and forget everything else.
  • जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
The bigger the struggle, the better the win will be.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...