Tuesday 30 April 2019

गुब्बारे वाला एक पॉजिटिव कहानी

Dear friends एक positive स्टोरी शेयर करने जा रहा हूं
"एक आदमी मेले में गुब्बारे बेचकर गुजर बसर करता था l उसके पास लाल, पीले, नीले, हरे और इसके अलावा कई रंगों के गुब्बारे थे l जब उसकी बिक्री कम होने लगती तो वह हीलियम गैस से भरा गुब्बारा एक हवा में उड़ा देता l बच्चे जब उड़ते गुब्बारे को देखते तो वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए आतुर हो उठते l वे भी उनके पास गुब्बारे खरीदने के लिए पहुंच जाते, और उस आदमी की बिक्री बढ़ने लगती l उस आदमी की बिक्री जब भी घटती, वह उसे बढ़ाने के लिए गुब्बारे उड़ाने का यही तरीका अपनाता l एक दिन गुब्बारे वाले को महसूस हुआ कि कोई उसके जैकेट को खींच रहा है l उसने पलट कर देखा तो वहां एक बच्चा खड़ा था l बच्चे ने उससे पूछा अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़ें तो वह भी उड़ेगा l बच्चे के इस सवाल में गुब्बारे वाले के मन को छू लिया बच्चे की ओर मुड़ कर उसने जवाब दिया l बेटे गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं बल्कि अपने अंदर भरी चीज से वह उड़ता है l"
   दोस्तों इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि अगर हम भी सक्सेस होना चाहते हैं तो हमें भी अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने वाली मेहनती गैस को बाहर मोटिवेशन से भरना होगा l 

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...