Thursday 16 April 2020

डॉ. उज्जवल पाटनी के मोटिवेशनल विचार

Dear friends उज्जवल पाटनी भारत के सबसे बेहतरीन motivational trainers में से एक हैं जिन्होंने 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का नेतृत्व किया है और एमटीसी ग्लोबल द्वारा "Top 10 Indian Thinkers - 2014" में सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने भारत के 100 शहरों और अन्य अंतरराष्ट्रीय शहरों में 1500 से अधिक motivational सेमिनार आयोजित किए हैं। आज जानते हैं उनके मोटिवेशनल विचार...


  • “मंजिलें पैरों की ताकत नहीं, हौसलों की उड़ान आज़माती है.”
"The floors try not to be the strength of the feet but the flight of spirits. "

  • “बड़े सपनों को कभी भी छोटी सोच वाले लोगों के साथ शेयर मत करो। जिससे सलाह मांग रहे हो, उसकी भी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वो आपके बड़े सपनों को समझ सके.”
“Never share big dreams with small minded people. The person who is asking for advice should also have such a status that he can understand your big dreams. "

  • “अपने से बड़े और सफल लोगों से तो हर कोई सम्मान और विनम्रता से पेश आता है। असली श्रेष्ठता तो तब है जब आप सामान्य लोगों से भी वैसा ही व्यवहार करते हैं.”
“Everyone behaves with respect and humility, bigger and more successful than himself. The real superiority is when you treat ordinary people the same way. "

  • “यदि बड़ा बनना हो तो स्वयं से कमतर लोगों के साथ संगति करके, बॉस बनने की बजाय स्वयं से बेहतर लोगों की संगति करना, भले ही कुछ अवसरों पर आपको कम महत्व मिले.”
"If you want to be big, then by associating with less people than yourself, instead of becoming a boss, associating with better people than yourself, even if on some occasions you get less importance."

  • “कम शिकायतें, कम बहाने और कम टालमटोल सफलता पाने का यही मूल मंत्र है.”
"Less complaints, less excuses and less evasive success is the basic mantra."

  • “औसत टीम एक उच्च विचार को भी औसत बना सकती है, जबकि एक शानदार टीम एक औसत विचार को भी उच्च बना सकती है.”
"The average team can also average a high idea, while a great team can make an average idea even higher."

  • “मोटिवेशन भोजन की तरह है; एक बार में हजम नहीं होती। अतः बार-बार आपको नियमित अंतराल में मिलनी चाहिए.”
“Motivation is like food; There is no digestion at once. So you should meet again and again at regular intervals. "

  • “मैं आपके जैसा ही आम आदमी हूं। आपका दोस्त हूं ,कभी जीतता, कभी हारता, कभी गिरता ,कभी उठता लेकिन उम्मीदें जिंदा है, डटा हुआ हूं.”
"I am a common man just like you. I am your friend, sometimes I win, sometimes I lose, sometimes I fall, sometimes I get up, but my hopes are alive, I am sure. ”

  • “लोग आपको आदर नहीं देंगे, जब तक आप स्वयं को आदर नहीं दोगे। लोग आपकी कीमत नहीं समझेंगे, जब तक आप अपनी कीमत नहीं समझेंगे। लोग आपकी प्रतिभा नहीं पहचानेंगे, जब तक आप अपनी प्रतिभा नहीं पहचानोगे.”
"People will not honor you, unless you respect yourself. People will not understand your value, until you understand your value. People will not recognize your talent, until you recognize your talent. "

  • “जिंदा होने और जिंदादिली होने में बहुत फर्क है.”
"There is a lot of difference between being alive and being alive."

  • “जब कोई व्यक्ति कमजोरी, बहानेबाजी, टाइमपास करके यह सोचता है कि वह किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गया, वह किसी और को नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी को बेवकूफ बना रहा है.”
"When a person thinks of weakness, excuses, time pass, that he has succeeded in fooling someone, he is fooling his life, not anyone else."

  • “डरिए, घबराइए, हताश होइए ये सब स्वाभाविक है। मगर फिर भी आगे बढ़िए और वो कार्य कीजिए, जिनको करना जरूरी है.”
"Don't be afraid, be desperate, it's all natural. But still go ahead and do the work that needs to be done. "

  • “जिंदगी में चौके लगाने के लिए मौके का इंतजार मत कीजिए। खुद मौका बनाइए और चौका लगाइए.”
"Don't wait for the chance to hit fours in life. Create a chance yourself and set a square. "

  • “जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं, ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है.”
"It is fatal to accept the advice of a knowledgeable person who has no success in life."

  • “सफलता तब मिलती है जब आपके सपने; आपके बहानों से बड़े होते हैं.”
"Success comes when your dreams; Are bigger than your excuses. "

  • “दूसरों के गलत एवं सही निर्णय से सीखिए। दुनिया में किसी की भी उम्र इतनी लंबी नहीं होती, कि वह हर गलती स्वयं करके स्वयं सीखें.”
"Learn from the wrong and right decisions of others. No one in the world is so long, that they learn themselves by making every mistake. "

  • “जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते हो.”
"The greatest joy in life is doing the work that people say you can't do."

  • “दूसरों को बर्बाद करके बड़ा बनने की सोच रखने से बेहतर है। खुद बड़े हो जाइए, कि दूसरे स्वयं छोटे हो जाएंगे.”
 “It is better to waste others thinking of becoming big. Grow up yourself, that others themselves will become smaller. ”

  • “हर व्यक्ति किसी ना किसी क्षेत्र में जीनियस होता है; किसी को जल्दी पता लगता है तो किसी को देर से.”
"Every person is genius in some field; If someone finds it early, then someone is late. "

  • “हर वक्त स्वयं को एहसास दिलाइए कि आप एक महत्वपूर्ण इंसान है और ईश्वर ने आपको किसी खास मकसद से इस दुनिया में भेजा है.”
"Make yourself realize at all times that you are an important person and God has sent you to this world for a specific purpose."

  • “दूसरों की मदद करते हुए, यदि दिल में खुशी हो तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है.”
"While helping others, if there is happiness in the heart, then the service is the rest."

  • “सफलता के लिए जीनियस होने से कहीं ज्यादा जरूरी है, कॉमनसेंस होना.”
"Commonsense is more important to success than being genius."

  • “यदि दूसरों को यह लगे कि आप के समय की कोई कीमत नहीं है, तो अगले ही क्षण से वो आप का दुरुपयोग शुरू कर देंगे.”
"If others feel that there is no cost to your time, from the very next moment they will start abusing you."

  • “कुछ ऐसा काम करें कि आपके पेरेंट्स अपनी प्रार्थना में कहें हर जन्म में आपके जैसी संतान मिले.”
"Do such a thing that your parents say in their prayers, in every birth you should have children like you."

  • “अपनी समस्याओं को हर किसी के साथ मत बांटिइए, कोई मीठा बोल रहा है या सहानभूति दिखा रहा है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह आपका शुभचिंतक है.”
"Do not share your problems with everyone, if someone is speaking sweetly or showing sympathy, it does not mean that he is your well-wisher."

  • “यदि जीवन में लोकप्रिय होना है तो सबसे ज्यादा “आप” शब्द का, उसके बाद “हम” शब्द का और सबसे कम “मैं” शब्द का उपयोग करना चाहिए.”
"If you want to be popular in life, then you should use the word" you ", followed by the word" we "and the word" I "the least."

  • “अपने आप को पीड़ित की तरह प्रस्तुत मत कीजिए। मेरा भाग्य खराब है, मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है? मुझे हमेशा धोखा मिलता है। इन लाइनों का उपयोग इंसान अपनी कमियों को छुपाने के लिए करता है.”
"Do not present yourself as a victim. My fate is bad, why does this happen to me? I always get cheated. These lines are used by humans to hide their shortcomings."

  • “बिना प्रयास के सिर्फ आप नीचे गिर सकते हैं, ऊपर नहीं उठ सकते। यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है और जीवन का भी.”
"Without effort you can only fall down, not rise up. This is also the law of gravity and life itself."

  • “लोग सोचते ही रह गए और जिंदगी हाथ से निकल गई; कम सोचिए, ज्यादा करिए."
"People kept thinking and life got out of hand; Think less, do more."

  • “यदि आप मेरे पास आकर किसी और की बुराई करते हैं, तो मुझे कोई संदेह नहीं कि आप दूसरों के पास जाकर मेरी बुराई करते होंगे.”
"If you come to me and do evil to someone else, I have no doubt that you will go to others and do evil to me."

  • “किसी से भी कुछ मांगने से मत हिचकिचाओ, किसी से प्रेरणा मांगो, किसी से अवसर मांगो। याद रखो ,दुनिया में किसी की हैसियत बोलने से ज्यादा की नहीं होती है."
"Do not hesitate to ask for anything from anyone, ask for inspiration from anyone, ask for opportunity from anyone. Remember, there is nothing more than speaking someone's status in the world."

  • “हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि हमारे पास क्या नहीं है। हम इस बारे में बहुत कम सोचते हैं कि हमारे पास कितना है.”
"We always think about what we don't have. We think very little about how much we have."

  • “ज्यादा कहना और ज्यादा सहना दोनों ही नुकसानदायक है.”
"It is harmful to say more and tolerate more."

  • “सफलता मुझे घमंड में चूर ना करें और असफलता में मुझ में हीनभावना ना भरे; मैं ऐसी श्रेष्ठता पाना चाहता हूं.”
"May success not break me in pride and failure do not infringe on me; I want to achieve such superiority."

  • “नॉलेज में किया गया इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा रिटर्न देता है, क्योंकि सारी समृद्धि वहीं से पैदा होती है.”
"Investment in knowledge gives the highest returns, because all prosperity comes from there."

  • “जो मुद्दे आपके नियंत्रण से बाहर है, उनकी चिंता से मुक्त हो जाइए। और जो मुद्दे आपके नियंत्रण में है, उनकी चिंता करने की बजाय उनके समाधान पर कार्य कीजिए.”
"Get rid of the issues that are out of your control." And instead of worrying about the issues that are under your control, work on their solutions."

  • “बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है, डर के कारण बड़े निर्णय ना लेना गलत है."
"It is not wrong to be afraid of taking big decisions; it is wrong not to take big decisions because of fear."

  • “किसी भी अच्छे आइडिया के लिए कोई बुरा वक्त नहीं होता, किसी भी बुरे आइडिया के लिए कोई भी वक्त अच्छा नहीं होता.”
"There is no bad time for any good idea, no time is good for any bad idea."

  • “किसी का “ना” सुनकर निराश मत होना, कुछ “ना” के बाद “हां” तुम्हारा इंतजार कर रही है.”
"Don't be disappointed to hear "No", "Yes" after some "No" awaits you.

  • “सिर्फ सोच ही इतनी शक्तिशाली होती है जो सही और गलत में भेद कर सकती है, जो व्यक्ति ऊपर उठा सकती है और नीचे गिरा सकती हैं.”
"Only thinking is so powerful that it can distinguish between right and wrong, a person who can lift up and fall down."

  • “जीत हो या हार, रहो तैयार.”
"Win or lose, be ready."

Wednesday 15 April 2020

मार्क ज़ुकेरबर्ग के प्रेरणादायक विचार

Dear friends Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकेरबर्ग ) का पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg है। वह एक अमरीकी कंप्यूटर प्रोग्रामर और इंटरनेट उद्यमी हैं। इंटरनेट की दुनिया में फेसबुक को लाकर उन्होंने सोशल मीडिया क्रांति को बढावा दिया। वह आज के दिन में फेसबुक के CEO(Chief executive officer), मुख्य कार्यकारी तथा साथ ही को-फाउंडर भी हैं। जब वे हार्वर्ड में पढ़ रहे थे, अपनी छोटी सी आयु में फेसबुक जैसी साईट की स्थापना करके मार्क ज़ुकेरबर्ग ने पूरी दुनिया को यह बता दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। वे हर युवा के प्रेरणास्रोत है, आइए जानते हैं उनके प्रेरणादायक विचार ...



  • “स्वयं को बदलने का मौका दूसरों को कभी ना दे”
“Don’t let anyone tell you to change who you are.”

  • “सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नहीं उठाना है।”

“The biggest risk is not taking any risk.”

  • “वो सवाल जो मैं खुद से प्रतिदिन पूछता हूं कि ‘क्या मैं वो सबसे महत्वपूर्ण काम कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं?”
“The question I ask myself like almost every day is, ‘Am I doing the most important thing I could be doing?”

  • “मुझे लगता है कि व्यवसाय का एक साधारण नियम यह है कि, यदि आप पहले आसान चीजें करते हैं, तो आप वास्तव में बहुत प्रगति कर सकते हैं।”

“I think a simple rule of business is, if you do the things that are easier first, then you can actually make a lot of progress.”

  • “आगे बढ़े और समस्याओं को सुलझाये” जब तक आप समस्याओं का हल नहीं निकालते, आपकी प्रगति नहीं होगी”

“Move fast and break things. Unless you are breaking stuff, you are not moving fast enough.”

  • “उस चीज़ के लिए प्रयास करें जिसके बारे में आप बहुत उत्साहित हैं।"

“Find that thing you are super passionate about.”

  • “विज्ञापन तब सबसे प्रभावी ढंग से काम करता है जब कोई काम करने की कोशिश पहले से ही बहुत लोग कर रहे है।”

“Advertising works most effectively when it’s in line with what people are already trying to do.”

  • “आप क्या कहते हैं लोग इसकी परवाह नहीं करते, आप क्या करते हैं लोग इसकी परवाह करते हैं”

People don’t care about what you say, they care about what you build.”

  • “बहुत सारे व्यवसायी इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि हमसे कोई गलती ना हो जाए…वह जोखिम उठाने से डरते हैं। कंपनियां इसलिए स्थापित की जाती है ताकि असफल होने पर वे एक दूसरे को जज कर सकें।”

“So many businesses get worried about looking like they might make a mistake, they become afraid to take any risk. Companies are set up so that people judge each other on failure.”

  • “एक बिलियन लोगों को आपस में जोड़ना मेरी जिंदगी में विनम्र, आश्चर्यजनक और बहुत गर्व की बात है”

“Helping a billion people connect is amazing, humbling and by far the thing I am most proud of in my life.”

  • “खाली हाथ बैठने से अच्छा होगा कि आप कोई कार्य करने का प्रयास करें और इससे सीखने का प्रयास करें ना कि खाली हाथ बैठे रहे।”

“You are better off trying something and having it not work and learning from that than not doing anything at all”

  • “एक मिशन तथा एक व्यवसाय की शुरुआत हाथ से हाथ मिलाकर होती हैं”

“Building a mission and building a business go hand-in-hand.”

  • “लोग सोचते हैं कि इनोवेशन सिर्फ एक अच्छा विचार है लेकिन इसमें आपको तेजी से आगे बढ़ना होगा और बहुत सारे प्रयास करने होंगे”

“People think innovation is just having a good idea but a lot of it is just moving quickly and trying a lot of things.”

  • “हम उन लोगों की तलाश करते हैं जो किसी चीज को लेकर उत्साहित रहते है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके बारे में उत्साहित हैं।”

“We look for people who are passionate about something. In a way, it almost doesn’t matter what you’re passionate about.”

  • “एक कंपनी के रूप में, मुझे लगता है कि, यदि आप उन दो चीजों को सही तरीके से करें जो आप करने की कोशिश कर रहे हैं… पहली, उस पर स्पष्ट दिशा रखते हैं और दूसरी, कार्यों को निष्पादित करने वाले विद्वान लोगों को रखते हैं – तो आप बहुत अच्छी तरक्की कर सकते हैं।”

“I think as a company, if you can get those two things right–having a clear direction on what you are trying to do and bringing in great people who can execute on the stuff–then you can do pretty well.”

  • “अगर आप केवल अपनी पसंद की चीजों पर काम करते हैं और आप इसके बारे में उत्सुक हैं, तो आपको मास्टर प्लान की कोई जरूरत नहीं है”

“If you just work on stuff that you like and you’re passionate about, you don’t have to have a master plan with how things will play out.”

  • “व्यक्तिगत रूप से यह एक अनुचित चीज है लेकिन मैं उन क्षेत्रों में भी काम करूंगा, जहां लोग हमें कम आंक रहे हैं। यह चीज हमें बाहर निकलने और बड़े दांव खेलने के लिए प्रेरित करती हैं जो लोगों को उत्साहित और आश्चर्यचकित करता है।”

“This is a perverse thing, personally, but I would rather be in the cycle where people are underestimating us. It gives us latitude to go out and make big bets that excite and amaze people.”

  • “सीधे शब्दों में कहें: हम पैसा बनाने के लिए सेवाओं का निर्माण नहीं करते हैं; हम बेहतर सेवाओं के निर्माण के लिए पैसे कमाते हैं”

“Simply put: we don’t build services to make money; we make money to build better services.”

  • “यह दुनिया जो वास्तव में तेजी से बदल रही है इसमें जोखिम ना लेना ही एकमात्र असफल होने की रणनीति है”

“In a world that’s changing really quickly, the only strategy that is guaranteed to fail is not taking risks.”

  • “मेरा लक्ष्य सिर्फ एक कंपनी बनाना नहीं था लेकिन एक कंपनी के रूप में हमें कुछ ऐसा बनाना है जो वास्तव में दुनिया में एक बहुत बडा बदलाव लाएगा।”

“My goal was never to just create a company. It was to build something that actually makes a really big change in the world.”

  • “हमारी असली कहानी बहुत ही उबाऊ है, है ना? क्योंकि हम छह साल तक लगातार कंप्यूटर पर बैठे रहे और कोडिंग की”
“I mean, the real story is actually pretty boring, right? I mean, we just sat at our computers for six years and coded.”

  • “लोग वास्तव में समझदार हो सकते हैं जो अपने कौशल को सीधे लागू कर सकते हैं, लेकिन यदि वे वास्तव में खुद पर विश्वास नहीं करते, तो वे वास्तव में कड़ी मेहनत नहीं करेंगे”

“People can be really smart or have skills that are directly applicable, but if they don’t really believe in it, then they are not going to really work hard.”

  • “हमारे समाज को और अधिक नायकों की जरूरत है जो वैज्ञानिक, शोधकर्ता और इंजीनियरों हो सकते हैं। हमें उन लोगों को जश्न मनाने और इनाम देने की ज़रूरत है जो बीमारियों का इलाज करते हैं, मानवता की हमारी समझ का विस्तार करते हैं और लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए काम करते हैं”

“Our society needs more heroes who are scientists, researchers, and engineers. We need to celebrate and reward the people who cure diseases, expand our understanding of humanity and work to improve people’s lives.”

  • “मैं Google को देखता हूं और सोचता हूं कि उनके पास एक मजबूत अकादमिक संस्कृति है। जटिल समस्याओं के लिए सुरुचिपूर्ण समाधान है”

“I look at Google and think they have a strong academic culture. Elegant solutions to complex problems.”

  • “दीवारों के निर्माण के बजाय, हम पुलों का निर्माण करने में मदद कर सकते हैं।”

“Instead of building walls, we can help build bridges.

  • “मुझे लगता है कि इंटरनेट वास्तव में बहुत अच्छा है क्योंकि इससे लोगों को अधिक जानकारी प्राप्त करने में बहुत मदद मिलती है”

“I think the internet is really good in general because it helps people get access to more information.”

  • “किसी भरोसेमंद दोस्त की सिफारिश से ज्यादा लोगों को और कुछ प्रभावित नहीं कर सकता।"

“Nothing influences people more than a recommendation from a trusted friend.”

  • “लोगों को सूचना साझा करने की शक्ति देकर, हम दुनिया को और अधिक पारदर्शी बना रहे हैं”

“By giving people the power to share, we’re making the world more transparent.”

  • “पन्द्रह वर्षों में हम प्रोग्रामिंग को पढ़ने और लिखने जितना आसान बना देंगे और सोच रहे होंगे कि हमने यह पहले क्यों नहीं किया?”
“In fifteen years we’ll be teaching programming just like reading and writing, and wondering why we didn’t do it sooner?”

  • “पुस्तकें आपको आज किसी विषय को पूरी तरह से खोजने और अपने मीडिया को गहराई से विसर्जित करने की अनुमति देती हैं”

“Books allow you to fully explore a topic and immerse yourself in a deeper way than most media today.”

  • “भय पर जीत पाने के लिए साहस चाहिए होता है।”

“It takes courage to choose hope over fear.”

  • “मेरी सबसे प्रमुख सलाह है कि आपको प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए।”

My number one piece of advice is: You should learn how to program.

  • “कुछ लोग सफलता का सपना देखते हैं, जबकि अन्य लोग जागते हैं और उस पर कड़ी मेहनत करते हैं।”

“Some people dream of success, while others wake up and work hard at it.”

  • “उन्नीस वर्ष की उम्र में मैंने साइट शुरू की। मुझे उस वक्त बिजनेस के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं था।”

“I started the site when I was 19. I didn’t know much about business back then.”

  • “यदि आप हमेशा वास्तविक पहचान के दबाव में रहते हैं, तो मुझे लगता है कि यह एक बोझ है।”

“If you’re always under the pressure of real identity, I think that is somewhat of a burden.”

  • “उद्यमशीलता सिर्फ कंपनियां बनाने के लिए नहीं बल्कि बदलाव लाने के बारे में है।”

“Entrepreneurship is about creating change, not just companies.”

  • “यदि आप वर्षों से स्थिर हैं तो आपको स्थिरता की प्रतिष्ठा मिलती है”

“You get a reputation for stability if you are stable for years”

  • “कनेक्टिविटी एक मानव अधिकार है।”
“Connectivity is a human right.”

Tuesday 14 April 2020

डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के अनमोल विचार व कथन

Dear friends भीमराव रामजी अंबेडकर, जिन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री, भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे।1990 में, मरणोपरांत डॉ अंबेडकर जी को सम्मान देते हुए, “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया है, जो देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। उनके बहुआयामी प्रतिभा और विद्वता की झलक उनके विचारों में भी साफ़ झलकती है, आइए उनके अनमोल विचार व कथन को पढ़ें...


  • "हम आदि से अंत तक भारतीय है।"
"We are Indians, firstly and lastly." 

  • "सागर में मिलकर अपनी पहचान खो देने वाली पानी की एक बूँद के विपरीत इंसान जिस समाज में रहता है वहां अपनी पहचान नहीं खोता । इंसान का जीवन स्वतंत्र है । वो सिर्फ समाज के विकास के लिए नहीं पैदा हुआ है बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है ।"
"Unlike a drop of water which loses its identity when it joins the ocean, man does not lose his being in the society in which he lives. Man’s life is independent. He is born not for the development of the society alone, but for the development of his self." 

  • "पति- पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए ।"
"The relationship between husband and wife should be one of closest friends.

  • "जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए ।"
"Life should be great rather than long. 

  • "हिंदू धर्म मेंविवेककारणऔर स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।"
"In Hinduism, conscience, reason and independent thinking have no scope for development." 

  • "बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।" 
Cultivation of mind should be the ultimate aim of human existence.

  • "मनुष्य एवम उसके धर्म को समाज के द्वारा  नैतिकता  के  आधार  पर चयन करना चाहिये |अगर  धर्म  को  ही मनुष्य के लिए सब कुछ मान लिया जायेगा तो किन्ही और मानको का कोई मूल्य नहीं रह जायेगा."
"People and their religion must be judged by social standards based on social ethics. No other standard would have any meaning if religion is held to be necessary good for the well-being of the people.

  • "एक सफल क्रांति के लिए सिर्फ असंतोष का होना ही काफी नहीं हैबल्कि इसके लिए न्यायराजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में गहरी आस्था का होना भी बहुत आवश्यक है।"
"For a successful revolution it is not enough that there is discontent. What is required is a profound and thorough conviction of the justice, necessity and importance of political and social rights."

  • "इतिहास गवाह हैं कि जहाँ नैतिकता और अर्थशाश्त्र के बीच संघर्ष होता है वहां जीत हमेशा अर्थशाश्त्र की होती है। निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल ना लगाया गया हो।"
"History shows that where ethics and economics come in conflict, victory is always with economics. Vested interests have never been known to have willingly divested themselves unless there was sufficient force to compel them.

  • "किसी भी कौम का विकास उस कौम की महिलाओं के विकास से मापा जाता हैं |" 
"I measure the progress of a community by the degree of progress which women have achieved.

  • "एक  महान व्यक्ति एक  प्रख्यात व्यक्ति से एक ही बिंदु पर भिन्न हैं कि महान व्यक्ति समाज का सेवक बनने के लिए तत्पर रहता हैं।"
"A great man is different from an eminent one in In that he is ready to be the servant of the society.

  • "जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।" 
"The person who always remembers his death is always engaged in good work."

  • "मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रतासमानताऔर भाई-चारा सीखाये।" 
"I like the religion that teaches liberty, equality and fraternity.

  • "हर व्यक्ति जो मिल के सिद्धांत कि एक देश दूसरे देश पर शासन नहीं कर सकता को दोहराता है उसे ये भी स्वीकार करना चाहिए कि एक वर्ग दूसरे वर्ग पर शासन नहीं कर सकता।" 
"Every man who repeats the dogma of Mill that one country is no fit to rule another country must admit that one class is not fit to rule another class.

  • "जिस तरह मनुष्य नश्वर है ठीक उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। जिस तरह पौधे को पानी की जरूरत पड़ती है उसी तरह एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरुरत होती है वरना दोनों मुरझा कर मर जाते है।" 
"Men are mortal. So are ideas. An idea needs propagation as much as a plant needs watering. Otherwise both will wither and die."

  • "जिस तरह हर एक व्यक्ति यह सिधांत दोहराता हैं कि एक देश दुसरे देश पर शासन नहीं कर सकता उसी प्रकार उसे यह भी मानना होगा कि एक वर्ग दुसरे पर शासन नहीं कर सकता |" 
"Just as every person repeats the principle that one country cannot rule another country, in the same way, he also has to believe that one class cannot rule another."  

  • "आज भारतीय दो अलग-अलग विचारधाराओं द्वारा शासित हो रहे हैं। उनके राजनीतिक आदर्श जो संविधान के प्रस्तावना में इंगित हैं वो स्वतंत्रता,समानताऔर भाई -चारे को स्थापित करते हैं और उनके धर्म में समाहित सामाजिक आदर्श इससे इनकार करते हैं।" 
"Indians today are governed by two different ideologies. Their political ideal set in the preamble of the Constitution affirms a life of liberty, equality and fraternity. Their social ideal embodied in their religion denies them.

  • "उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है।" 
"Indifferentism is the worst kind of disease that can affect people.

  • "एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।" 
"A great man is different from an eminent one in In that he is ready to be the servant of the society.

  • "एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है।" 
"A safe army is better than a safe border.

  • "क़ानून और व्यवस्था राजनीति रूपी शरीर की दवा है और जब राजनीति रूपी शरीर बीमार पड़ जाएँ तो दवा अवश्य दी जानी चाहिए।" 
"Law and order are the medicine of the body politic and when the body politic gets sick, medicine must be administered.

  • "जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेतेक़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नहीं।" 
"So long as you do not achieve social liberty, whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.

  • "यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा हैतो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।"
"If I find the constitution being misused, I shall be the first to burn it.

  • "यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैंतो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।" 
"The sovereignty of scriptures of all religions must come to an end if we want to have a united integrated modern India."

  • "राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं।" 
"Political tyranny is nothing compared to the social tyranny and a reformer who defies society is a more courageous man than a politician who defies Government."

  • "लोग और उनके धर्मसामाजिक नैतिकता के आधार परसामाजिक मानकों द्वारा परखे जाने चाहिए। अगर धर्म को लोगों के भले के लिये आवश्यक वस्तु मान लिया जायेगा तो और किसी मानक का मतलब नहीं होगा।" 
"People and their religion, on the basis of social morality, should be tested by social standards. If religion is accepted as an essential thing for the good of the people then no other standard will be interpreted."
  • "समानता एक कल्पना हो सकती हैलेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।"
"Equality may be a fiction but nonetheless one must accept it as a governing principle.

  • "हमारे पास यह स्वतंत्रता किस लिए हैहमारे पास ये स्वत्नत्रता इसलिए है ताकि हम अपने सामाजिक व्यवस्थाजो असमानताभेद-भाव और अन्य चीजों से भरी हैजो हमारे मौलिक अधिकारों से टकराव में है,को सुधार सकें।" 
"What are we having this liberty for? We are having this liberty in order to reform our social system, which is full of inequality, discrimination and other things, which conflict with our fundamental rights.

  • "मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्‍छा हैमेरे बताए हुए रास्‍ते पर चलें।" 
"Better than cheering my name, go the way I tell you."  

  • "रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्‍योंकि मेरा समाज सो रहा है।"
"I wake up overnight because my society is sleeping." 

  • "जो कौम अपना इतिहास नहीं जानतीवह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती।"
"A community that does not know its history can never make history."

  • "अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।" 
"Trust in your strength instead of your destiny."  

  • "मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाईयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।" 
"I have not come to enjoy happiness in politics but have come to give rights to all my downtrodden brothers."  

  • "मनुवाद को जड़ से समाप्‍त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्‍य है।" 
"Eliminating Manuwad is the first goal of my life." 

  • "जो धर्म जन्‍म से एक को श्रेष्‍ठ और दूसरे को नीच बनाए रखेवह धर्म नहींगुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है।" 
"Religion that keeps one superior and the other low from birth is a conspiracy to keep slaves, not religion." 

  • "राष्‍ट्रवाद तभी औचित्‍य ग्रहण कर सकता हैजब लोगों के बीच जातिनरल या रंग का अन्‍तर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्‍व को सर्वोच्‍च स्‍थान दिया जाये।" 
"Nationalism can only be justified if social differences are given the highest place by forgetting the difference of caste, moral or color among the people."  

  • "मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आए।" 
"I have worked all my life, now the youth came forward for this."  

  • "अच्छा दिखने के लिए मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ!"
"Do not live to look good, but live to be good!" 

  • "जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका भी सकता है!"
"He who can bow down can also bow to the whole world!"

  • "लोकतंत्र सरकार का महज एक रूप नहीं है।" 
"Democracy is not just a form of government." 

  • "एक इतिहासकारसटीकईमानदार और निष्‍पक्ष होना चाहिए।" 
"A historian must be accurate, honest and fair."  

  • "संविधानयह एक मात्र वकीलों का दस्‍तावेज नहीं। यह जीवन का एक माध्‍यम है।" 
"The Constitution, it is not the only attorneys' document. It is a medium of life." 

  • "किसी का भी स्‍वाद बदला जा सकता है लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकता।" 
"The taste of anyone can be changed, but the poison cannot be converted into nectar." 

  • "न्‍याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है।" 
"Justice always produces the idea of ​​equality." 

  • "मन की स्‍वतंत्रता ही वास्‍तविक स्‍वतंत्रता है।"
"Freedom of mind is the real freedom." 

  • "इस दुनिया में महान प्रयासों से प्राप्‍त किया गया को छोडकर और कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है।"
"There is nothing more valuable in this world than the one achieved with great effort." 

  • "ज्ञान व्‍‍यक्ति के जीवन का आधार हैं।" 
"Knowledge is the basis of a person's life."  

  • "शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है उतनी ही महिलाओं के लिए।"
"Education is as necessary for men as it is for women."  

  • "महात्‍मा आये और चले गये परन्‍तु अछुतअछुत ही बने हुए हैं।" 
"The Mahatma has come and gone but remains untouchable, untouchable." 

  • "स्‍वतंत्रता का रहस्‍यसाहस है और साहस एक पार्टी में व्‍यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है।" 
"The secret of freedom is courage, and courage arises from a combination of individuals in a party." 

Monday 13 April 2020

दीपक चोपड़ा के Quotes(Inspire Inner Wisdom)

Dear friends दीपक चोपड़ा एक भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक और वैकल्पिक-चिकित्सा वकील हैं। न्यू एज आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति, उनकी पुस्तकों और वीडियो ने उन्हें वैकल्पिक चिकित्सा में सबसे प्रसिद्ध और सबसे धनी हस्तियों में से एक बना दिया है। आइए पढ़ते हैं उनकी Quotes(Inspire Inner Wisdom)....


  • The most creative act you will ever undertake is the act of creating yourself.
सबसे रचनात्मक कार्य जो आप कभी भी करेंगे, वह खुद को बनाने का कार्य है।

  • Love doesn’t need reason. It speaks from the irrational wisdom of the heart.
प्रेम को कारण की आवश्यकता नहीं है यह दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलती है।

  • Holding on to anything is like holding on to your breath. You will suffocate. The only way to get anything in the physical universe is by letting go of it. Let go and it will be yours forever.
किसी भी चीज को पकड़ना अपनी सांस को रोककर रखने जैसा है। आपका दम घुट जाएगा। भौतिक ब्रह्मांड में कुछ भी प्राप्त करने का एकमात्र तरीका यह है कि इसे जाने दिया जाए। जाने दो और यह हमेशा के लिए तुम्हारा हो जाएगा।

  • If you try to get rid of fear and anger without knowing their meaning, they will grow stronger and return.
यदि आप उनके अर्थ को जाने बिना भय और क्रोध से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, तो वे मजबूत हो जाएंगे और वापस लौट आएंगे।

  • I’ve worked all my life on the subject of awareness, whether it’s awareness of the body, awareness of the mind, awareness of your emotions, awareness of your relationships, or awareness of your environment. I think the key to transforming your life is to be aware of who you are.
मैंने अपना सारा जीवन जागरूकता के विषय पर काम किया है, चाहे वह शरीर के बारे में जागरूकता, मन की जागरूकता, अपनी भावनाओं के बारे में जागरूकता, अपने रिश्तों की जागरूकता या अपने पर्यावरण के बारे में जागरूकता हो।  मुझे लगता है कि आपके जीवन को बदलने की कुंजी यह जानना है कि आप कौन हैं।

  • Life gives you plenty of time to do whatever you want to do if you stay in the present moment.
यदि आप वर्तमान क्षण में बने रहना चाहते हैं तो जीवन आपको बहुत समय देता है।

  • We must go beyond the constant clamor of ego, beyond the tools of logic and reason, to the still, calm place within us: the realm of the soul.
हमें तर्क और तर्क के साधनों से परे अहंकार के निरंतर कोलाहल से परे जाना चाहिए, फिर भी, हमारे भीतर शांत जगह: आत्मा का क्षेत्र।

  • Modern medicine, for all its advances, knows less than 10 percent of what your body knows instinctively.
आधुनिक चिकित्सा, इसके सभी अग्रिमों के लिए, आपके शरीर को सहज रूप से जो भी जानता है, वह 10 प्रतिशत से कम जानता है।

  • Meditation makes the entire nervous system go into a field of coherence.
ध्यान पूरे तंत्रिका तंत्र को सुसंगतता के क्षेत्र में जाता है।

  • The highest levels of performance come to people who are centered, intuitive, creative, and reflective – people who know to see a problem as an opportunity.
प्रदर्शन के उच्चतम स्तर उन लोगों के लिए आते हैं जो केंद्रित, सहज, रचनात्मक और चिंतनशील होते हैं - जो लोग एक समस्या को अवसर के रूप में देखना जानते हैं।

  • Every time you are tempted to react in the same old way, ask if you want to be a prisoner of the past or a pioneer of the future.
हर बार जब आप उसी पुराने तरीके से प्रतिक्रिया करने के लिए ललचाते हैं, तो पूछें कि क्या आप अतीत के कैदी बनना चाहते हैं या भविष्य के अग्रणी।

  • If you focus on success, you’ll have stress. But if you pursue excellence, success will be guaranteed.
यदि आप सफलता पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आपको तनाव होगा। लेकिन अगर आप उत्कृष्टता का पीछा करते हैं, तो सफलता की गारंटी होगी।

  • Don’t try to steer the river.
नदी को चलाने की कोशिश मत करो।

  • The worst curse to befall anyone is stagnation, a banal existence, the quiet desperation that comes out of a need for conformity.
किसी को भी होने का सबसे बुरा अभिशाप ठहराव है, एक भयावह अस्तित्व है, शांत हताशा जो अनुरूपता की आवश्यकता से बाहर आती है।

  • I was very afraid at the beginning, until Master told me that pain isn’t the truth; it’s what you have to get through in order to find the truth.
मुझे शुरुआत में बहुत डर लगा, जब तक कि मास्टर ने मुझे नहीं बताया कि दर्द सच नहीं है;  सत्य को खोजने के लिए आपको जो कुछ भी प्राप्त करना है, वह है।
  • Walk with those seeking truth… Run from those who think they’ve found it.
सत्य की तलाश करने वालों के साथ चलो ... उन लोगों से भागो जो सोचते हैं कि उन्होंने इसे पाया है।

  • In a person’s career, well, if you’re process-oriented and not totally outcome-oriented, then you’re more likely to be a success. I often say ‘pursue excellence, ignore success.’ Success is a by-product of excellence.
किसी व्यक्ति के करियर में, यदि आप प्रक्रिया-उन्मुख हैं और पूरी तरह से परिणाम-उन्मुख नहीं हैं, तो आप सफल होने की अधिक संभावना रखते हैं। मैं अक्सर कहता हूं ‘उत्कृष्टता का पीछा करो, सफलता की उपेक्षा करो।’ सफलता उत्कृष्टता का एक उप-उत्पाद है।

  • Even when you think you have your life all mapped out, things happen that shape your destiny in ways you might never have imagined.
यहां तक ​​कि जब आपको लगता है कि आप अपने जीवन को पूरी तरह से मैप करते हैं, तो चीजें होती हैं जो आपके भाग्य को उन तरीकों से आकार देती हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

  • There is just no getting around that turning bad things into good things is up to you.
बस कोई चीज नहीं मिल रही है जो बुरी चीजों को अच्छी चीजों में बदल रही है।

  • You can’t make positive choices for the rest of your life without an environment that makes those choices easy, natural, and enjoyable.
आप अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए सकारात्मक माहौल नहीं बना सकते हैं, जो उन विकल्पों को आसान, स्वाभाविक और सुखद बनाता है।

  • Always go with your passions. Never ask yourself if it’s realistic or not.
हमेशा अपने जुनून के साथ जाओ।  अपने आप से कभी न पूछें कि क्या यह यथार्थवादी है या नहीं।

  • You alone are the judge of your worth and your goal is to discover infinite worth in yourself, no matter what anyone else thinks.
आप अकेले ही अपने मूल्य के न्यायाधीश हैं और आपका लक्ष्य अपने आप में अनंत मूल्य की खोज करना है, कोई और नहीं चाहे जो भी सोचता हो।

  • When you struggle with your partner, you are struggling with yourself. Every fault you see in them touches a denied weakness in yourself.
जब आप अपने साथी के साथ संघर्ष करते हैं, तो आप अपने आप से संघर्ष कर रहे होते हैं। उनमें दिखाई देने वाली हर गलती आपको अपने आप में एक कमज़ोरी नज़र आती है।

  • Everyone is acting from his own level of consciousness. This is all we can ask of ourselves or anyone else. However hurtful someone is, he is doing the best he can, given the limits of his consciousness.
हर कोई अपने स्तर पर चेतना से काम कर रहा है।  यह सब हम खुद या किसी और से पूछ सकते हैं।  हालांकि किसी को चोट पहुंचाना, वह अपनी चेतना की सीमाओं को देखते हुए, वह सबसे अच्छा कर सकता है।

  • The real key is to live in an environment where the mind feels free to choose the right thing instead of being compelled by habit and inertia to choose the wrong thing.
असली कुंजी एक ऐसे वातावरण में रहना है, जहां मन आदत से मजबूर होने के बजाय सही चीज का चयन करने के लिए स्वतंत्र महसूस करता है और गलत चीज को चुनने के लिए जड़ता करता है।

  • No solution can ever be found by running in three different directions.
तीन अलग-अलग दिशाओं में चलने से कोई समाधान कभी नहीं मिल सकता है।

  • If you and I are having a single thought of violence or hatred against anyone in the world at this moment, we are contributing to the wounding of the world.
यदि आप और मैं इस समय दुनिया में किसी के खिलाफ हिंसा या घृणा के बारे में सोच रहे हैं, तो हम दुनिया को घायल करने में योगदान दे रहे हैं।

  • Wealth is the progressive realization of worthy goals, the ability to love and have compassion, meaningful and caring relationships.
धन योग्य लक्ष्यों की प्रगतिशील प्राप्ति, प्रेम करने की क्षमता और करुणा, सार्थक और देखभाल करने वाले संबंध हैं।

  • The less you open your heart to others, the more your heart suffers.
जितना कम आप अपना दिल दूसरों के लिए खोलते हैं, उतना ही आपका दिल दुखता है।

  • I dislike the word ‘self-help.’ Self-awareness, yes, but not self-help.
मैं 'सेल्फ-हेल्प' शब्द को नापसंद करता हूं। 'सेल्फ-अवेयरनेस, हां, लेकिन सेल्फ-हेल्प नहीं।'

  • People need to know that they have all the tools within themselves. Self-awareness, which means awareness of their body, awareness of their mental space, awareness of their relationships – not only with each other, but with life and the ecosystem.
लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उनके पास सभी उपकरण हैं। आत्म-जागरूकता, जिसका अर्थ है उनके शरीर के बारे में जागरूकता, उनके मानसिक स्थान की जागरूकता, उनके संबंधों की जागरूकता - न केवल एक-दूसरे के साथ, बल्कि जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र के साथ।

  • You must find the place inside yourself where nothing is impossible.
आपको अपने अंदर वह जगह ढूंढनी होगी जहां कुछ भी असंभव नहीं है।

  • Success comes when people act together; failure tends to happen alone.
सफलता तब मिलती है जब लोग एक साथ कार्य करते हैं;  असफलता अकेले होती है।

  • But the real secret to lifelong good health is actually the opposite: Let your body take care of you.
लेकिन आजीवन अच्छे स्वास्थ्य के लिए वास्तविक रहस्य वास्तव में विपरीत है: अपने शरीर को आपकी देखभाल करने दें।

  • There are no extra pieces in the universe. Everyone is here because he or she has a place to fill, every piece must fit itself into the big jigsaw puzzle.
ब्रह्मांड में कोई अतिरिक्त टुकड़े नहीं हैं।  हर कोई यहाँ है क्योंकि उसके पास भरने के लिए जगह है, हर टुकड़े को बड़ी पहेली में फिट होना चाहिए।

  • In the midst of movement and chaos, keep stillness inside of you.
आंदोलन और अराजकता के बीच, अपने अंदर शांति बनाए रखें।

  • The way you think, the way you behave, the way you eat, can influence your life by 30 to 50 years.
आपके सोचने का तरीका, आपके व्यवहार का तरीका, आपके खाने का तरीका, आपके जीवन को 30 से 50 साल तक प्रभावित कर सकता है।

  • Our minds influence the key activity of the brain, which then influences everything; perception, cognition, thoughts and feelings, personal relationships; they’re all a projection of you.
हमारे दिमाग मस्तिष्क की महत्वपूर्ण गतिविधि को प्रभावित करते हैं, जो तब सब कुछ प्रभावित करता है;  धारणा, अनुभूति, विचार और भावनाएं, व्यक्तिगत संबंध;  वे आपके सभी प्रक्षेपण हैं.

  • There is no separation between mind and body… Self and other co-arise and fall away all the time.
मन और शरीर के बीच कोई अलगाव नहीं है ... स्वयं और अन्य सह-उत्पन्न होते हैं और हर समय दूर रहते हैं।

  • All of us are living with dogmas that we accept as truths. When one of these is overturned, there’s an initial gasp, soon followed by a rush of exhilaration.
हम सभी हठधर्मिता के साथ जी रहे हैं कि हम सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।  जब इनमें से एक को पलट दिया जाता है, तो एक प्रारंभिक हांडी होती है, इसके बाद जल्द ही उत्साह पैदा होता है।

  • A risk-free life is far from being a healthy life.
एक जोखिम-मुक्त जीवन स्वस्थ जीवन होने से बहुत दूर है।

  • Enlightened leadership is spiritual if we understand spirituality not as some kind of religious dogma or ideology but as the domain of awareness where we experience values like truth, goodness, beauty, love and compassion, and also intuition, creativity, insight and focused attention.
प्रबुद्ध नेतृत्व आध्यात्मिक है अगर हम आध्यात्मिकता को किसी प्रकार की धार्मिक हठधर्मिता या विचारधारा के रूप में नहीं बल्कि जागरूकता के क्षेत्र के रूप में समझते हैं जहां हम सच्चाई, अच्छाई, सौंदर्य, प्रेम और करुणा जैसे मूल्यों का अनुभव करते हैं, और अंतर्ज्ञान, रचनात्मकता, अंतर्दृष्टि और ध्यान केंद्रित करते हैं।

  • Research has shown that the best way to be happy is to make each day happy.
शोध से पता चला है कि खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका प्रत्येक दिन को खुश करना है।

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...