Sunday 20 October 2019

सुधांशु जी महाराज के अनमोल वचन

Dear friends सुधांशु जी महाराज का जन्म 2 मई 1955 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुआ। इन्होंने गायत्री मंत्र द्वारा अज्ञानता दूर करने की विधि को जाना। बाल्यावस्था में ही इन्होंने मंत्र और श्लोकों का अच्छा ज्ञान अर्जित कर लिया था। 24 मार्च 1991 को रामनवमी के दिन इन्होंने दिल्ली में विश्व जागृति मिशन की स्थापना की। देश-विदेश में इसकी कुल 80 शाखाएं हैं। इस मिशन के द्वारा सुधांशु जी महाराज भारत ही नहीं विदेशों में भी अध्यात्म और जनकल्याण का संदेश प्रचारित कर रहे हैं। 
इनका मिशन निर्धनों और कमज़ोर व्यक्तियों की सहायता करता है। दिल्ली स्थित इनके आनन्दधम आश्रम में अस्पताल मौजूद हैं जहां गरीब व्यक्तियों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाती है। अन्य आश्रमों में भी बुजुर्गों एवं गरीबों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। समय-समय पर विश्व जागृति मिशन के द्वारा सुधांशु जी महाराज देश-दुनिया में पीड़ित लोगों की सेवाओं में भी योगदान देते हैं। आइये जानते हैं आज हम उनके अनमोल विचार ...

  • जिसे जोड़ना जाता है उसमें नेतृत्व का गुण जाता है, क्योंकि अकेली अँगुली बोझ नहीं उठा सकती,सारी अँगुलियाँ मिल जायें तो बोझ उठाने में कठिनाई नहीं आती। 
The person who brings people together is a leader. Just as one finger can not lift any weight when all the fingers come together, lifting an object becomes possible. When people come together, anything is possible.
  • अगर गलत बात को मानने के लिए हम झुकते हैं तो याद रखिए इससे हमारी दुर्बलता का पता चलता है।
We show our weakness, if we bend or compromise for the wrong reasons.
  • माता पिता बच्चों के भाग्य क़ा निर्माण नहीं कर सकते , वे उनके अदंर सुसंस्कार और सदगुण क़ा निर्माण अवश्य कर सकते हैं ! जिनसे उसके भाग्य क़ा निर्माण होता है !
Parents cannot build the fortunes of children, they can build their inner goodness and good fortune!  Which makes his fortune!
  • बेबसी से जीवन जीने के लिए दुनिया में नहीं आए, बेहतर जीवन जीने के लिए आप आए है। 
You have not come into this world to live helplessly; instead you have come into this world to live better.
  • तुम परमात्मा के हस्ताक्षर हो, तुम्हारे जैसा परमात्मा ने कोई नहीं बनाया। अपने पर मान करोअपने होने का आनन्द लो।
You are God's signature. God has not made anyone like you. Be proud of that and feel blessed. 
  • विचारों की भीड़ के बीच शान्ति क़ा ध्वज खडा करें ,शान्ति -शान्ति कहें और शान्ति क़ा अहसास करें !
Stand the peace in the midst of the crowd of thoughts, say peace and peace and feel peace!
  • चिन्ता करने से शरीर में दीमक लग जाती है जो शरीर को खा जाती है।
The way termites eat the wood, the same way worry affect the body.
  • भगवान् तो दर्शन देने के लिए तैयार हैं ,लेकिन हम ही उनके स्वागत के लिए तैयार नहीं होते ! भगवान् कहते हैं -बैठू कहाँ तेरे आँगन में तो  तुमने  वहां गैर बैठा रखे हैं !
God is ready to give darshan, but we are not ready to welcome him!  God says - Where are you sitting in your courtyard, then you have been sitting there non-stop!
  • उसकी (भगवान की ) राह देखते रहिए,वह बहुत शर्मीला है , अगर सोते रहे तो वो वापिस चला जायेगा !
Keep looking at his (God's) path, he is very shy, if he keeps sleeping then he will go back!
  • आदमी का अन्तःकरण स्वच्छ होना चाहिए । यदि हम खुद अच्छे हैं तो दुनिया अच्छी है। यदि हम बुरे हैं तो दुनिया हमारे लिए बुरी ही साबित होगी।
A person's conscious should be clear and clean. If we are good then the world is good.
And if we are bad then the world will prove to be bad for us.

  • दूसरे क़ा पैसा और अपनी अकाल सब से ज्यादा लगती है !
Secondly money and famine seems to be greater than all!
  • आप अपने पैसे को खर्च करने में जितनी सावधानी बरतते हैं उससे कहीं अधिक सावधानी अपने समय को खर्च करने में बरतें तो आपकी उन्नति को कोई नहीं रोक सकता.
If you take more care than you take in spending your money, no one can stop your progress.
  • मन  तो हाथी है ,इसे नहलाओ ,बाहर जाकर अपने ऊपर फिर मिट्टी डाल लेगा , जैसे समझदार महावत उसे खूंटे से बाँध देता है ,ऐसे ही मनको गुरुचरणों से बाँध लो , गुरु चेताते रहेंगे , सौभाग्य से हमें तो संबुद्ध सदगुरु मिले हैं , जिनका आचरण हमारा आदर्श है ,अब भी समय है , बाँध लो अपने मन को गुरुचरणों  से , बस कल्याण ही कल्याण  है , मंगल ही मंगल होगा !
The mind is an elephant, bathe it, go out and pour mud on itself again, just as the wise Mahavat binds it with a peg, just tie the beads with gurcharanas, the Guru will keep warning, luckily we have got enlightened Sadgurus, whose behavior  Our ideal is, there is still time, bind your mind with gurus, just welfare is welfare, Mars will be Mars!
  • प्रभु से प्रार्थना करो.
१]हे इश्वर मुझे ऐसी शक्ति दीजिए कि में उन चीजों को अपने जीवन में स्वीकार कर सकूं , जिन्हें में बदल नहीं सकता !
२]उन चीजों को बदलने क़ा  सहारा मुझे प्रदान कीजिए जिनको में बदल सकता हूँ .
३]इन दोनों बातों को समझने की सदबुद्धी दीजिए कि कौन-सी स्थिति को में बदल सकता हूँ और कौन-सी नहीं बदल सकता .  
Pray to the lord
 1] O God, give me such strength that I can accept those things in my life which I cannot change!
 2] Provide me support to change those things which I can change.
 3] Give an insight to understand these two things, which situation can change and which cannot change.
  • प्रतीक्षा में व्यर्थ जाने वाले समय के सदुपयोग का विकल्प अवश्य अपने पास रखिए।
Always keep the option of utilizing the wasted time waiting.
  • प्रत्येक मनुष्य के जीवन में केवल अपने भाग्य की परीक्षा क़ा अवसर मिलता है ! वही भविष्य क़ा निर्णय कर्ता है !
In every man's life, only one gets an opportunity to test his destiny!  He is the one who decides the future!
  • यह सच मान लो कि जब परीक्षा का क्षण आएगा तब आप ही वहां पर होंगें और कोई नहीं होगा। इसलिए अपने आपको सबल बनाओ और सबल बनकर इस जीवन की यात्रा का सफ़र करो।
Hold this true, when one is tested they only have themselves to rely on, no one else. Therefore build your strength for the life's journey.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...