Sunday 3 May 2020

बाबा रामदेव के प्रेरणादायक विचार

Dear friends रामदेव जी, जिन्हें अक्सर "बाबा" का उपयोग करके "बाबा रामदेव" कहा जाता है या सम्मानजनक "स्वामी" का उपयोग करके "स्वामी रामदेव" कहा जाता है, एक भारतीय योग गुरु हैं जो आयुर्वेद, व्यवसाय और कृषि में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। रामदेव जी 2002 से बड़े योग शिविर लगा रहे हैं और टीवी दर्शकों के लिए अपने योग कक्षाओं का प्रसारण कर रहे हैं। उन्होंने अपने सहयोगी बालकृष्ण के साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की सह-स्थापना की।  आइये जानते हैं आज उनके प्रेरणादायक विचार...


  • अपवित्र विचारों से एक व्यक्ति को चरित्रहीन बनाया जा सकता है, तो शुद्ध, सात्विक व पवित्र विचारों से उसे संस्कारवान भी बनाया जा सकता है.

A person can be made characterless by unholy thoughts, then with pure, sattvic and holy thoughts, he can also be made sacramental.

  • हमारे सुख-दुःख का कारण दूसरे व्यक्ति या परिस्थितियाँ नहीं अपितु हमारे अच्छे या बूरे विचार होते हैं.

The reason for our happiness and sorrow is not the other person or circumstances but our good or bad thoughts.

  • हमारा जीना व दुनियाँ से जाना ही गौरवपूर्ण होने चाहिए.

We should be proud to live and go from the world.

  • आरोग्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है.

Health is our birthright.

  • उत्कर्ष के साथ संघर्ष न छोडो.

Do not leave the struggle with Utkarsh.

  • बिना सेवा के चित्त शुद्धि नहीं होती और चित्त शुद्धि के बिना परमतत्व की अनुभूति नहीं होती.

Without service, there is no purification of mind and without purification of mind there is no feeling of divineness.

  • आहार से मनुष्य का स्वभाव और प्रक्रति तय होती है.शाकाहार से स्वभाव शांत रहता है और मांसाहार मनुष्य को उग्र बनाता है.

Man's nature and nature are determined by diet. The diet makes the nature calm and the carnivorous makes the person fierce.

  • प्रेम, वासना नहीं उपासना है.वासना का उत्कर्ष प्रेम की हत्या है, प्रेम समर्पण व विश्वास की परिकाष्ठा है.

Love is worship, not lust. The elixir of lust is the killing of love, love is the test of surrender and faith.

  • माता-पिता का बच्चों के प्रति, आचार्य का शिष्यों के प्रति, राष्ट्रभक्त का मातृभूमि के प्रति प्रेम ही सच्चा प्रेम है.

True love of parents towards children, Acharya towards disciples, patriotism's love for motherland.

  • जहाँ मैं और मेरा जुड़ जाता है वहाँ ममता, प्रेम, करुणा व समर्पण होता हैं.

Where I and I join, there is Mamta, love, compassion and dedication.

  • मैं पुरुषार्थवादी, राष्ट्र्वादी, मानवतावादी व अध्यात्मवादी हूँ.

I am an effortist, nationalist, humanist and spiritualist.

  • कर्म ही मेरा धर्म है.कर्म ही मेरी पूजा है.

Karma is my religion. Karma is my worship.

  • जब मेरा अन्तर्जागरण हुआ तो मैंने स्वयं को सम्बोधि वृक्ष की छाया में पूर्ण तृप्त पाया.

When I was interposed, I found myself fully satisfied in the shade of Sambodhi tree.

  • मेरे भीतर संकल्प की अग्नि निरंतर प्रज्ज्वलित है.मेरे जीवन का पथ सदा प्रकाशमान है.

The fire of determination within me is constantly lit. The path of my life is always bright.

  • बाहरी जगत में प्रसिद्धि की तीव्र लालसा का अर्थ है- तुम्हें आन्तरिक समृद्धि व शान्ति उपलब्ध नहीं हो पाई है.
The intense longing for fame in the outer world means - you have not been able to get inner prosperity and peace.

  • जीवन भगवान की सबसे बडी सौगात है और मनुष्य का जन्म भगवान का हमारे लिए सबसे बडा उपहार है.
Life is the greatest gift of God and the birth of man is the greatest gift of God to us.

  • जीवन को छोटे उद्देश्यों के लिए जीना, जीवन का अपमान है.
Living life for small purposes is an insult to life.

  • हम अपनी आन्तरिक क्षमताओं का अगर पूरा उपयोग करें तो हम पुरुष से महापुरुष, मानव से महामानव बन सकते हैं.
If we make full use of our internal capabilities, then we can become a great man from a man, a human from a human being.

  • प्रत्येक जीव की आत्मा में मेरा परमात्मा विराजमान है.
My God sits in the soul of every living being.

  • मैं पहले माँ भारती का पुत्र हूँ बाद में सन्यासी, ग्रहस्थी, नेता अभिनेता, कर्मचारी, अधिकारी या व्यापारी हूँ.

I am first son of mother Bharati, later I am a monk, planetary, leader actor, employee, officer or businessman.

  • अतीत को कभी भूलो मत, अतीत का बोध हमें गलतियों से बचाता है.

Never forget the past, the perception of the past protects us from mistakes.

  • सदा ही चेहरे पर प्रसन्नता व मुस्कान रखो. दूसरों को प्रसन्नता दो, तुम्हें प्रसन्नता मिलेगी.

Always keep happiness and smile on your face.  Give happiness to others, you will get happiness.

  • माता-पिता के चरणों में ही चारों धाम हैं. माता-पिता इस धरती के भगवान हैं.

There are four dhams at the feet of the parents. The parents are the God of this earth.

  • यदि बचपन व माँ की कोख की याद हमें रहे तो हम कभी भी माँ-बाप के खिलाफ नहीं हो सकते.

If we remember the childhood and mother's womb, we can never be against the parents.

  • सुख बाहरी दुनिया से नहीं हमारे भीतर से आता है.

Happiness comes from within us, not from the outside world.

  • भगवान सदा हमें हमारी क्षमता व मेहनत से अधिक ही प्रदान करते हैं.

God always gives us more than our capacity and hard work.

  • विचारवान व संस्कारवान व्यक्ति ही अमीर व महान है तथा विचारहीन व्यक्ति कंगाल व दरिद्र है.

Only a thoughtful and cultured person is rich and great and a thoughtless person is a pauper and poor.

  • पवित्र विचार-प्रवाह ही जीवन है तथा विचार-प्रवाह का विघटन ही मत्यु है.

Holy thought-flow is life and disintegration of thought-flow is death.

  • सद्विचार ही सद्व्यवहार का मूल है.
Sadvichar is the root of good behavior.

  • मनुष्य का जन्म ही, दर्द व पीडा के साथ होता है. अत: जीवन भर जीवन में काँटे ही रहेंगे. उन काँटों के बीच तुम्हें गुलाब के फूलों की तरह, अपने जीवन-पुष्प को विकसित करना है.

Man is born with pain and suffering.  Therefore, there will be thorns in life.  Between those thorns you have to develop your life-flower, like rose flowers.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...