Monday 24 February 2020

रतन टाटा जी की विद्यार्थियों के लिए स्पीच(Speech for students of Ratan Tata ji)

डियर फ्रेंडस रतन टाटा जी ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती. आज हम उन 10 बातों पर अमल करके अपनी जिंदगी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते। तो आइए पढ़ते हैं उनकी 10 बातें हैं....


  • Life is full of ups and downs. Make it a habit.

जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो।

  • People do not care about your self-esteem, so show yourself by proving yourself first.
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।

  • Do not think of a 5-figure salary after completing college, a lot of hard work has to be done to make no voice president in one night.
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वॉइस प्रेजिडेंट नहीं बनता इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है.

  • Right now your teachers must be tough and scary because you have not yet been brought up by a creature called Boss.
अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा।

  • Your fault is only yours, your defeat is only yours, do not blame anyone, learn by mistake and move on.
तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो, गलती से सीखो और आगे बढ़ो।

  • Your parents were not so dull and boring as before you were born.  He took so much trouble in your upbringing that his nature changed.
तुम्हारे माता-पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और उबाऊ नहीं थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है. तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया।

  • The consolation prize is only seen in the school.  In some schools, the test can be given till it is passed.  But the rules of the outside world are different.  The loser does not get a chance there.
सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है। लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग है। वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता।

  • Life school does not have classes and classes and there is no leave for a month.  Does not give you any time to learn.  You have to do all this yourself.
जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सीखने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है।

  • The life of TV is not perfect and the serials of life TV are not.  In the right life, there is no rest and only work.  Have you ever considered why luxury class cars (Jaguar, Hummer, BMW, Audi, Ferrari) are not shown on any TV channel?  The reason is that those car companies know that the person who takes such a car does not have enough time to sit in front of the TV.
टीवी का जीवन सही नहीं होता और जीवन टीवी के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ और सिर्फ काम होता है. क्या आपने कभी यह विचार किया कि लग्जरी क्लास कार (जैगुआर, हम्मर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, फरारी) का किसी टीवी चैनल पर कोई विज्ञापन क्यों नहीं दिखाया जाता? कारण यह कि उन कार कंपनी वालों को यह पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टीवी के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता।

  • Never offer it to your friends who are constantly studying and working hard.  There will come a time that you have to work under them.
लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उनके नीचे काम करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment

Gautam Buddha Inspiration and Motivation Quotes

Dear friends महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया। गौतम बुद्ध क...